Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budha Gochar 2025: अगले साल बुध धनु राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

    ज्योतिष शास्त्र में ग्रह परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताया गया है। शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना गया है। बुध जब सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है तो ऐसे में सूर्य की रोशनी का कुछ हिस्सा रुक जाता है। इसी वजह से बुध ग्रह ( Budh Gochar 2025) का गोचर होता है।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Mon, 16 Dec 2024 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    Budha Gochar 2025: बुध गोचर से किस राशि पर क्या असर पड़ेगा?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत जल्द होने वाली है। ऐसे में नववर्ष में कई शुभ योग निर्माण और ग्रह परिवर्तन हो रहा है, जिसका असर कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार, नए साल की शुरुआत में बुध ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। यह धनु राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह ( Budh Gochar 2025) को बुद्धि और व्यापार के दाता माना जाता है। बुध गोचर से 4 राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे और बिजनेस में सफलता मिलेगी। साथ ही मनचाहा करियर प्राप्त होगा। ऐसे में चलिए आपको बातएंगे किन राशि के जातकों को बुध गोचर (Mercury transit 2025) से सफलता के मार्ग खुलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    बुध कब करेंगे राशि परिवर्तन

    पंचांग के अनुसार, 04 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर धनु राशि में बुध गोचर (Mercury transit effects) करेंगे। धनु राशि में बुध ग्रह 24 जनवरी तक रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: Guru Gochar 2025: अगले साल से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, धन की समस्या होगी दूर

    मेष (Aries)

    नए साल की शुरुआत में बुध गोचर से मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। नया वाहन और घर खरीदने के योग बन रहे हैं। जीवन में सफलता के मार्ग खुलेंगे और काम में आ रही रुकावट से छुटकारा मिलेगा।  

     

    मिथुन (Gemini)

    मिथुन राशि के जातकों को करियर में की गई मेहनत सफल होगी। परीक्षा में पास होंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। घर और परिवार में खुशियों का आगमन होगा।

    कन्या (Virgo)

    बुध ग्रह के राशि परिवर्तन करने से कन्या राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे। इससे जातक को सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। काम में आ रही रुकावट दूर होगी और अधिक सफलता मिलेगी। घर-परिवार के लोगों के लिए किए गए अच्छे कामों करने की वजह से सराहना होगी। सोचे हुए काम जल्द पूरे होंगे। धन की बचत करने में सफल होंगे।  

    मीन (Virgo)

    इसके अलावा मीन राशि के जातकों को नए साल में नए लोगों से मुलाकात होगी। बिगड़े काम पूरे होंगे। जिस काम के बारे में आप काफी दिनों से सोच रहे हैं। वह जल्द पूरे होंगे। बिज़नेस को लेकर नई योजना बन सकती है।

    यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2024: 16 दिसंबर को बुध देव होंगे मार्गी, इन राशियों को होगा कारोबार में लाभ

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।