Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhanu Saptami 2025: भानु सप्तमी पर बन रहा है गजकेसरी राजयोग, इन 2 राशियों को जॉब में मिलेगी तरक्की

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र देव को मन का कारक माना जाता है। चंद्र देव के राशि परिवर्तन करने से राशि के जातकों पर शुभ प्रभाव पड़ता है। इससे राशियों को विशेष लाभ हो सकता है। अब जल्द ही चंद्र देव राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं चंद्र देव राशि परिवर्तन से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है?

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:48 AM (IST)
    Hero Image
    Bhanu Saptami 2025: इन राशियों की चमकेगी किस्मत

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर भानु सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सप्तमी तिथि पर सूर्य देव अवतरित हुए थे। इसलिए इस तिथि पर भानु सप्तमी मनाई जाती है। इस तिथि पर सूर्य देव की पूजा और व्रत करने का विधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यता है कि सूर्य देव की पूजा करने से कारोबार में वृद्धि होती है। साथ ही बिगड़े काम पूरे होते हैं। वहीं, इसी तिथि पर चंद्र देव राशि परिवर्तन करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में होते हैं, तो ऐसी स्थिति में युति बनती है, जिससे शुभ और अशुभ राजयोग बनते हैं। इन योग का प्रभाव राशि (Bhanu Saptami 2025 planetary effects) के जातकों पर पड़ता है।

    यह भी पढें: Bhanu Saptami 2025: भानु सप्तमी पर करें मां गंगा के नामों का जप, मिट जाएंगे सारे पाप

    20 अप्रैल यानी भानु सप्तमी यानी के दिन चंद्र देव मकर राशि में परिवर्तन करेंगे। वर्तमान में चंद्र देव वृश्चिक राशि में विराजमान है। ज्योतिष गणना के अनुसार, ऐसे में गुरु और चंद्रमा की युति बनने से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। इस योग के बनने से मकर और कुंभ राशि (Capricorn and Aquarius horoscope benefits) के जातकों की किस्मत चमक सकती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि भानु सप्तमी के दिन मकर और कुंभ राशि के जातकों को कौन-से लाभ मिलेंगे?

    चंद्र देव कब करेंगे राशि परिवर्तन?

    वैदिक पंचांग के अनुसार, चंद्र देव 20 अप्रैल को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे।    

    मकर (Capricorn)

    चंद्र देव का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है। इस राशि के लोगों को करियर में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं। जॉब (Gajkesari Rajyog job prediction) में प्रमोशन हो सकता है। घर में माहौल शानदार देखने को मिलेगा। परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे।  

    कुंभ (Capricorn)

    इसके अलावा कुंभ राशि के जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। इस राशि के लोगों को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होगी। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। प्रॉपर्टी में निवेश का प्लान बन सकता है। कुंभ राशि के लिए गजकेसरी राजयोग शुभ साबित हो सकता है।  

    यह भी पढें: Bhanu Saptami 2025 Daan: भानु सप्तमी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, जॉब की परेशानी होगी दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।