Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Yogini Ekadashi 2025: किस तरह करें योगिनी एकादशी व्रत का पारण, यहां जानें सही समय

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:00 PM (IST)

    हर माह में आने वाली एकादशी तिथि पर एकादशी व्रत किया जाता है। एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है। माना जाता है कि एकादशी का व्रत करन ...और पढ़ें

    Yogini Ekadashi 2025 Paran vidhi (Picture Credit: Freepik)
    Zodiac Wheel

    वार्षिक राशिफल 2026

    जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

    अभी पढ़ें

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए भी एकादशी तिथि को काफी उत्तम माना जाता है। एकादशी व्रत का पारण करना भी जरूरी माना जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2025 Paran) पर पारण का समय क्या रहेगा। साथ ही जानते हैं पारण की विधि और नियम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकदाशी व्रत पारण समय

    योगिनी एकादशी का पारण 22 जून को किया जाएगा। पारण के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय सुबह 6 बजकर 11 मिनट है। एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान नहीं किया जाता। ऐसे में पारण का समय सुबह 6 बजकर 11 मिनट से सुबह 8 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    पारण की विधि

    एकादशी व्रत के पारण के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान से निवित्त हो जाएं और साफ-सुथरे कपड़े पहनें। भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें और उन्हें पीले फूल और वस्त्र अर्पित करें। तुलसी डालकर पंचामृत का भोग लगाएं, क्योंकि इसके बिना विष्णु जी का भोग अधूरा माना जाता है। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए पूजा के दौरान 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप भी करें। अपने मुंह में तुलसी का पत्ता रखकर एकादशी व्रत का पारण करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Yogini Ekadashi के दिन इन जगहों को दीपक से करें जगमग, मिलेंगे शुभ परिणाम

    न करें ये गलतियां

    पारण के दिन लहसुन-प्याज के साथ-साथ मूली, बैंगन, साग, मसूर दाल आदि का भी सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन पर आपको अपने सामर्थ्य के अनुसार ब्राह्मणों और गरीब लोगों को भोजन करवाना चाहिए। इसके साथ ही दान-दक्षिणा भी देनी चाहिए। इससे प्रभु श्रीहरि प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं। 

    भगवान विष्णु के मंत्र

    पारण के दौरान भगवान विष्णु की पूजा के दौरान इन मंत्रों का जप भी जरूर करें, ताकि आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो। 

    1. 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

    2. ॐ विष्णवे नमः

    3. श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि

    4. भगवान विष्णु गायत्री मंत्र - ॐ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णुः प्रचोदयात:

    5. श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।

    हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।

    यह भी पढ़ें - Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी कब है? अभी नोट करें डेट और व्रत पारण का समय

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।