Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, नए साल से पहले बिजनेस में होगी वृद्धि
प्रत्येक वर्ष पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन सफला एकादशी का पर्व मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस बार सफला एकादशी व्रत 26 दिसंबर (Saphala Ekadashi 2024 Date) को है। ज्योतिष गणना के अनुसार सफला एकादशी कुछ राशि के जातको के लिए अधिक महत्वपूर्ण रहने वाली है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में एकादशी का व्रत करने का विधान है। इस दिन नियम का पालन करना अधिक आवश्यक होता है। ऐसा माना जाता है कि नियम का पालन न करने से जातक पूजा के पूर्ण फल की प्राप्ति से वंचित रहता है। हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष में सफला एकादशी व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को विधिपूर्वक करने से जातक को सभी सुखों की प्राप्ति होती है और पापों से छुटकारा मिलता है। ज्योतिष गणना के अनुसार, सफला एकादशी से कुछ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे और नए साल की शुरुआत से पहले बिजनेस में वृद्धि होगी। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि सफला एकादशी (Saphala Ekadashi 2024) किन राशियों के लिए शुभ रहने वाली है?
मेष (Aries)
वर्ष की अंतिम सफला एकादशी पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे मेष राशि के जातकों के अच्छे दिन आएंगे। इस राशि के जातकों को जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी। साथ ही नए साल की शुरुआत होने से पहले बिजनेस में वृद्धि (Business Growth for astro signs) के योग बन रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जातकों को सफलता प्राप्त होगी। किसी काम में किया गया इन्वेस्टमेंट लाभदायक रहेगा।
तुला (Libra)
इसके अलावा सफला एकादशी से तुला राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है। हेल्थ को लेकर सावधान रहें। नहीं तो किसी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जॉब में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। परिवार के लोगों के साथ रिश्ते मधुर होंगे। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होगा।
यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी पर करें भगवान कृष्ण के नामों का जाप, सभी कार्यों में मिलेगी सफलता
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के घर और परिवार में खुशियों का आगमन होगा। किसी नए काम की शुरुआत होगी। वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।
सफला एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Saphala Ekadashi 2024 Date and Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगी। वहीं, एकादशी तिथि का समापन 27 दिसंबर को रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। ऐसे में 26 दिसंबर को सफला एकादशी व्रत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi 2024: इन चीजों से खंडित हो सकता है एकादशी व्रत, न करें अनदेखा
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।