Ekadashi 2025 List: देवशयनी एकादशी से लेकर सफला एकादशी तक, एक क्लिक में देखें व्रत की पूरी लिस्ट
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। साथ ही सभी सुखों की प्रति के लिए व्रत भी किया जाता है। वहीं अब नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगस्त से लेकर दिसंबर तक पड़ने वाली एकादशी ( Ekadashi Vrat List 2025) के बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ekadashi Vrat List 2025: एकादशी तिथि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक व्रत और विशेष चीजों का दान करने से वयक्ति को जीवन में पैसों की कमीं नहीं होती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। वहीं, अब कुछ ही दिनों में वर्ष 2024 का समापन होने वाला है और नए साल की शुरुआत होगी, तो ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगस्त से लेकर दिसंबर तक कौन-कौन सी एकादशी का व्रत किया जाएगा।
एकादशी व्रत लिस्ट 2025
- 06 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस दिन से श्रीहरि क्षीर सागर में विश्राम करने चले जाते हैं।
- 21 जुलाई सावन माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी का व्रत किया जाएगा।
- 05 अगस्त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाएगा।
- 19 अगस्त को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अजा एकादशी का व्रत किया जाएगा।
- 03 सितंबर को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की परिवर्तिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा।
- 17 सितंबर को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की इन्दिरा एकादशी का व्रत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar 23 To 29 Dec 2024: कब है सफला एकादशी और प्रदोष व्रत? नोट करें व्रत-त्योहार की डेट
- 03 अक्टूबर कोआश्विन माह के शुक्ल पक्ष पापांकुशा एकादशी का व्रत किया जाएगा।
- 17 अक्टूबर कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी का व्रत किया जाएगा।
- 01 नवंबर को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागृत होते हैं।
- 15 नवंबर को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जाएगा।
- 01 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल मोक्षदा एकादशी का व्रत किया जाएगा।
- 15 दिसंबर को पौष माह के कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी (Saphala Ekadashi Vrat 2025) का व्रत किया जाएगा।
- 30 दिसंबर को पौष माह के शुक्ल पक्ष की पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ekadashi 2025 List: जनवरी से लेकर जुलाई तक, कब-कब एकादशी मनाई जाएगी? यहां देखें पूरी लिस्ट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।