Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी के दिन 3 जगहों पर जलाएं दीपक, दूर होगा दुख-दर्द का अंधेरा
इस बार पापमोचनी एकादशी का व्रत 25 मार्च किया जाएगा जो पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है। जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है इस एकादशी का व्रत करने से साधक को पापों से मुक्ति मिल जाती है। ऐसे में आप इस दिन पर कुछ स्थानों पर दीपक जलाकर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एकादशी तिथि को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है। ऐसे में आप चैत्र माह में आने वाली पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2025) पर ये काम कर सकते हैं, जिससे आपको विष्णु जी के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा की प्राप्ति हो सकती है।
इस स्थान पर जरूर जलाएं दीपक
तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय मानी गई है, इसलिए इसे विष्णु प्रिया भी जाता है। ऐसे में एकादशी तिथि पर इसका महत्व बहुत ही बढ़ जाता है। ऐसे में इस दिन पर तुलसी के समक्ष घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से तुलसी जी के साथ-साथ साधक को प्रभु श्रीहरि की भी कृपा की प्राप्ति होती है। जिससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन भूल से भी तुलसी पर जल अर्पित न करें।
होगा मां लक्ष्मी का आगमन
एकादशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर भी दीपक जलाने का विशेष महत्व माना गया है। यह दीपक आप शाम के समय जला सकते हैं, क्योंकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस समय घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है। ऐसे में यदि आप एकादशी के शुभ अवसर पर इस स्थान पर दीपक जलाते हैं, तो इससे आपको लक्ष्मी जी की भी कृपा की प्राप्ति हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Papmochani Ekadashi: 25 और 26 मार्च, दो दिन क्यों मनाई जा रही पापमोचनी एकादशी, जहां जानें कारण
मिलेगा काफी लाभ
वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा को काफी महत्व दिया जाता है। ऐसे में अगर आप पापमोचनी एकादशी के अवसर पर इस दिशा में दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से साधक के मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। साथ ही धन-धान्य में वृद्धि के योग भी बनने लगते हैं। क्योंकि पूर्व दिशा सूर्य देव की दिशा है, ऐसे में इस दिशा में दीपक जलाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।
यह भी पढ़ें - Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान नृसिंह के नामों का जप, मिट जाएंगे सारे कष्ट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।