Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Papmochani Ekadashi से इन राशियों के जीवन में होगा नया सवेरा, करियर में मिलेगी सफलता

    वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2025) के नाम से जाना जाता है। इस बार इस व्रत को 25 मार्च को किया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन के दुख-दर्द से छुटकारा मिलता है।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Mon, 24 Mar 2025 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    Papmochani Ekadashi 2025: इन राशियों की चमकेगी किस्मत (Pic Credit-Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन शास्त्रों में एकादशी को बेहद खास माना जाता है। यह शुभ तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को प्रिय है। चैत्र माह में पापमोचनी एकादशी व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, पापमोचनी एकादशी के दिन व्रत और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही सभी कामों में सफलता मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2025) पर गजकेसरी राजयोग (Gajakesari Rajyoga benefits) का निर्माण हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गजकेसरी राजयोग बनने से व्यक्ति को करियर में सफलता मिलती है और कारोबार में उन्नति देखने को मिलती है। ऐसे में पापमोचनी एकादशी पर गजकेसरी राजयोग बनने से धनु और मीन राशि ( Papmochani Ekadashi Lucky Zodiac Signs) के जातकों की किस्मत चमक सकती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि इन दोनों राशियों को कौन से लाभ मिलेंगे?

    धनु (Sagittarius)

    पापमोचनी एकादशी के दिन धनु राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। इस दिन गजकेसरी राजयोग बनने से धन लाभ के योग बनेंगे। कारोबार में सफलता मिलेगी। साथ ही लंबे समय से चली आ रही तनाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। किसी तीर्थ यात्रा का प्लान बन सकता है। पापमोचनी एकादशी पर जरूर दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इससे जीवन में किसी भी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    मीन (Pisces)

    इसके अलावा मीन राशि के जातकों का रुका हुआ काम पूरा होगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। मनचाही जॉब मिलेगी। करियर को लेकर विदेश यात्रा का प्लान बनेगा। श्रीहरि की कृपा से सभी मुरादें पूरी होंगी। साथ ही मन शांत रहेगा। घर-परिवार के सदस्यों से किसी काम में मदद मिलेगी। कारोबार में सफलता मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी के दिन 3 जगहों पर जलाएं दीपक, दूर होगा दुख-दर्द का अंधेरा

    पापमोचनी एकादशी पर करें इन चीजों का दान

    • सनातन धर्म में तुलसी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, तुलसी की उपासना करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में पापमोचनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे का दान करें। इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और आर्थिक तंगी दूर होगी।
    • इसके अलावा पापमोचनी एकादशी के दिन हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है। इसका इस्तेमाल शुभ और मांगलिक कामों में किया जाता है। ऐसे में पापमोचनी एकादशी के दिन मंदिर या फिर गरीब लोगों में हल्दी का दान करें। इससे ग्रह दोष की समस्या दूर होगी। साथ ही सफलता के नए रास्ते खुलते हैं।

    यह भी पढ़ें: Papmochani Ekadashi: 25 और 26 मार्च, दो दिन क्यों मनाई जा रही पापमोचनी एकादशी, जहां जानें कारण

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।