Mokshada Ekadashi 2024: कुंवारी लड़कियां कर सकती हैं एकादशी व्रत? क्या हैं इस पर्व से जुड़े नियम
एकादशी तिथि को जीवन के पापों से छुटकारा पाने के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। हर साल मार्गशीर्ष माह में मोक्षदा एकादशी व्रत किया जाता है। क्या इस व्रत (Mokshada Ekadashi Vrat Niyam 2024) को कुंवारी लड़कियां कर सकती हैं? आइए इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में जानते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि विधिपूर्वक व्रत और पूजा-अर्चना (Mokshada Ekadashi 2024 Puja Vidhi) करने से जातक को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। इस वर्ष मोक्षदा एकादशी व्रत 11 दिसंबर (Mokshada Ekadashi 2024) को किया जाएगा। इस व्रत को कुंवारी लड़कियां और विवाहित महिलाएं कर सकती हैं, लेकिन व्रत के दौरान नियम (Mokshada Ekadashi Vrat Niyam 2024) का पालन करना अधिक आवश्यक है। ऐसा माना जाता है कि व्रत के नियम का पालन न करने से जातक को पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि एकादशी व्रत से जुड़ें नियम के बारे में।
Pic Credit- Freepik
मोक्षदा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Mokshada Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 12 दिसंबर को देर रात 01 बजकर 09 मिनट पर होगा। ऐसे में 11 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी व्रत किया जाएगा।
मोक्षदा एकादशी 2024 व्रत का पारण समय (Mokshada Ekadashi 2024 Vrat Paran Time)
व्रत का पारण करने का समय 12 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से लेकर 09 बजकर 09 मिनट तक है।
यह भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2024 Mantra: मोक्षदा एकादशी पर करें इन मंत्रों का जप, पूरी होगी मनचाही मुराद
एकादशी व्रत के नियम (Ekadashi Vrat Ke Niyam)
- एकादशी व्रत को सच्चे मन और विधिपूर्वक करना चाहिए।
- इस दिन किसी वाद-विवाद न करें।
- तामसिक चीजों का सेवन न करें।
- घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- चावल का सेवन भूलकर भी न करें।
- तुलसी के पत्ते न तोड़ें।
- अगले दिन यानी द्वादशी तिथि में व्रत का पारण करें।
- पारण के बाद विशेष चीजों का दान करें।
- विष्णु जी को फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।
मोक्षदा एकादशी 2024 दान (Mokshada Ekadashi 2024 Daan)
मोक्षदा एकादशी के दिन श्रद्धा अनुसार दान करने से जातक को जीवन में कभी भी धन और अन्न की कमी नहीं होती है। अगर आप आप श्रीहरि को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी के दिन मंदिर या गरीब लोगों में अन्न-धन, तुलसी के पौधे, मोर पंख और कामधेनु की मूर्ति का दान करें। ऐसी मान्यता है कि इन चीजों का दान करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और धन से जुड़ी की समस्या से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi पर करें ये उपाय, धन से लेकर वास्तु दोष तक, हर समस्या का होगा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।