Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mokshada Ekadashi पर करें ये उपाय, धन से लेकर वास्तु दोष तक, हर समस्या का होगा हल

    हर माह में दो बार एकादशी व्रत किया जाता है। सभी तिथियों में एकादशी तिथि को विशेष महत्व दिया गया है। इस दिन पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना से शुभ फलों की प्राप्ति की जा सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप किस तरह एकादशी तिथि पर प्रभु श्रीहरि और धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा के पात्र बन सकते हैं।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Tue, 10 Dec 2024 10:16 AM (IST)
    Hero Image
    Mokshada Ekadashi 2024 एकादशी पर करें ये उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi 2024 ke Upay) का व्रत किया जाता है। ऐसे में इस बार यह व्रत बुधवार, 11 दिसंबर को किया जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं मोक्षदा एकादशी के लिए कुछ उपाय, जिन्हें आजमाकर आप जीवन में लाभ देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु

    मोक्षदा एकादशी की शाम को तुलसी के पौधे के समक्ष एक घी का दीपक जरूर जलाएं। इस दौरान ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र का जप भी करें और तुलसी की 11 परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। क्योंकि मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता तुलसी निर्जला व्रत रखती हैं।

    करें ये पाठ

    एकादशी (Mokshada Ekadashi 2024 ke Upay) के शुभ अवसर पर आप पूजा के दौरान आप विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर सकते हैं। ऐसा करने से साधक को भगवान विष्णु की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है, जिससे साधक के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

    यह भी पढ़ें - Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा, चमक जाएगी आपकी फूटी किस्मत

    दूर होगी हर बाधा

    मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा (Lord Vishnu and Goddess Lakshmi worship) करना भी काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में पूजा के दौरान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को पीला चंदन, केसर और गुलाब जल मिलाकर लगाएं। पूजा समाप्त होने के बाद खुद को भी पीला चंदन लगाएं। ऐसा करने से साधक के कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है।

    घर लाएं ये चीजें

    आप मोक्षदा एकादशी के दिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति ला सकते हैं। ऐसा करने से आपको धन की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। इसी के साथ आप मोक्षदा एकादशी के दिन आप सफेद हाथी की मूर्ति भी अपने घर ला सकते हैं। इस उपाय को करने से घर में मौजूद वास्तु दोष (Vastu dosh solutions) से आपको मुक्ति मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी पर करें मां लक्ष्मी के इन नामों का जाप, समृद्धि से भर जाएगा घर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।