Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी पर तुलसी से जुड़े करें ये उपाय, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी
धार्मिक मत है कि मोक्षदा एकादशी पर मां तुलसी की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही घर में सुख समृद्धि एवं खुशहाली आएगी। साधक मोक्षदा एकादशी पर लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करते हैं। साथ ही पूजा के समय तुलसी के विशेष उपाय (Mokshada Ekadashi 2024 Tulsi Upay) करते हैं। इन उपायों को करने से मां तुलसी की कृपा साधक पर बरसती है
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 11 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी है। यह पर्व हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु संग मां तुलसी की पूजा की जाती है। इसके साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है। तुलसी मां की पूजा करने से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा साधक पर बरसती है। भगवान विष्णु की कृपा से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। एकादशी तिथि पर विशेष उपाय करने का भी विधान है। इन उपायों को करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। अगर आप भी भगवान विष्णु की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी पर तुलसी से जुड़े ये अवश्य उपाय करें।
यह भी पढ़ें: मोक्षदा एकादशी पर दुर्लभ 'भद्रावास' योग समेत बन रहे हैं ये 6 अद्भुत संयोग, प्राप्त होगा कई गुना फल
मोक्षदा एकादशी शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, एकादशी तिथि का समापन 12 दिसंबर को देर रात 01 बजकर 09 मिनट पर होगा। इस प्रकार 11 दिसंबर को गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी मनाई जाएगी।
तुलसी के उपाय
- अगर आप भगवान विष्णु की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी तिथि पर तुलसी के माला से भगवान विष्णु के नामों का मंत्र जप करें। इस उपाय को करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं।
- अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी तिथि पर तुलसी के पौधे में जल या गाय के कच्चे दूध से अर्घ्य दें। इस समय तुलसी की सात बार परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से धन की समस्या दूर होती है।
- भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए मोक्षदा एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु को चावल की खीर अर्पित करें। चावल की खीर में तुलसी दल अवश्य रखें। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु की कृपा साधक पर बरसती है।
- अगर आप धन की समस्या दूर करना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी तिथि पर गन्ने के रस में तुलसी दल डालकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें: नववर्ष से पहले घर में करें ये वास्तु बदलाव, अच्छा होगा आने वाला साल
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।