Kamada Ekadashi से इन 2 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, जॉब की परेशानी होगी दूर
वैदिक पंचांग के अनुसार आज यानी 08 अप्रैल को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2025) व्रत किया जा रहा है। इस त्योहार को हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन साधक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करते हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार कामदा एकादशी से 2 राशियों के शुभ दिन शुरू होंगे।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2025) के दिन श्रीहरि की पूजा और व्रत करने से साधक को जीवन में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है। साथ ही कारोबार में सफलता मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनु और मीन और भगवान विष्णु की प्रिय (Kamada Ekadashi Lucky Zodiac Signs) राशियां हैं। इन दोनों राशियों पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है। कामदा एकादशी से इन दोनों राशि की किस्मत चमक सकती है। साथ ही जॉब से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि इन राशियों को कौन-से लाभ मिलेंगे?
कामदा एकादशी 2025 डेट शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 अप्रैल को रात 08 बजे से शुरू हो गई है। वहीं, इस तिथि का समापन 08 अप्रैल को रात 09 बजकर 12 मिनट पर होगा। इस प्रकार आज यानी 08 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2025: 07 या 08 अप्रैल, कब है कामदा एकादशी? यहां देखें सही डेट और पारण टाइम
धनु (Sagittarius)
कामदा एकादशी के दिन धनु राशि के जातकों पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी। शुभ फल की प्राप्ति होगी। साथ ही जॉब से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। किसी काम में पार्टनर से मदद मिलेगी। डॉक्टर लाइन से जुड़े लोगों को जॉब पाने में सफलता मिलेगी।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों का धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा। परिवार के सदस्यों के साथ प्यार बढ़ेगा। माहौल खुशहाल रहेगा। लंबे समय से जॉब के लिए मेहनत कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। जीवन में खुशियों का आगमन होगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। धन की बचत होगी और रुके हुआ धन की प्राप्ति होगी।
पूजा के दौरान करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जप
1. या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
2. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
3. ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ ।।
यह भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2025 Upay: कामदा एकादशी पर करें तुलसी के ये उपाय, चमक जाएगी फूटी किस्मत
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।