रक्षाबंधन का त्यौहार आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में मैं अपने लिए ऑनलाइन कुछ यूनिक कुर्ता सेट की देख रही थी, तभी मेरी नजर अमेजन पर मिलने वाले लाल रंग के कुर्ता सेट पर गई, जो दिखने में काफी खूबसूरत है जो इस राखी पर मुझे सुंदर बनाने में मदद करेंगे। ये सूट सेट मुलायम जोर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार किए गए है, जो पहनने में बेहद आरामदायक है, जो कि मुझे पूरा दिन हल्का महसूस कराएंगे। चिकनकारी कुर्ता सेट हल्के और एलिगेंट होते हैं, जो हल्की-फुल्की सिल्क स्कर्ट के साभी पहने जा सकते हैं। अब सवाल है कि मैं Raksha Bandhan 2025 पर चिकनकारी कुर्ता सेट को किन-किन एक्सेसरीज के साथ पहनूं और आउटफिट को किस तरह से स्टाइल करूं, जिससे मेरा लुक सभी से अलग दिखें, तो मेरे द्वारा बताई गई स्टाइलिंग टिप्स की मदद से आसानी से समझा सकता है। स्टाइल स्ट्रीट में बताए गए सूट सेट में लाल रंग के अलावा, विभिन्न कलर उपलब्ध है और साइज के लिए अलग-अलग विकल्प मिल जाएंगे।
रक्षाबंधन 2025 पर लाल चिकनकारी कुर्ती सेट स्टाइल करने की टिप्स
- आउटफिट की स्टाइलिंग - राखी पर पहनने वाला मेरा चिकनकारी कुर्ता सेट लंबा होगा, तो मैं इसके साथ चूड़ीदार या पलाजों पहन सकती हूं। वहीं सूट शॉर्ट है, तो शरारा या गरारा के साथ पेयर कर सकती हूं।
- ज्वैलरी - चिकनकारी कुर्ता सेट के साथ मैं इस बार 2025 के Raksha Bandhan पर झुमके या चांदबाली पहन सकती हूं, जैसे कि सिल्वर, गोल्डन या कुंदन वर्क वाली। ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भी चिकनकारी कुर्ता पर बहुत सुंदर लगती है।
- गले के लिए - अगर मेरे चिकनकारी कुर्ता सेट का गला सिंपल है, तो हैवी चौकर या लॉन्ग नेकपीस पहन सकती हूं। अगर मेरे कुर्ते का गला हैवी कढ़ाई वाला है, तो केवल ईयरिंग्स पहनना अच्छा हो सकता है।
- मेकअप - रक्षाबंधन पर मैं चिकनकारी कुर्ता सेट के साथ मेकअप करूंगी तो बेस को नैचुरल और ग्लोइंग फिनिश दूंगी। साथ ही, आंखों पर काजल, लाइट गोल्ड या ब्रॉन्ज आईशैडो ट्राई करूंगी। वहीं लिपस्टिक के लिए डीप रेड, मैरून या रोज शेड का चयन करूंगी।
- हेयरस्टाइल - हेयरस्टाइल की बात करें तो चिकनकारी कुर्ता सेट के साथ मैं राखी पर लो बन या ब्रेडेड बन ट्राई कर सकती हूं। इसके अलावा, सॉफ्ट वेव्स या कर्ल्स खुले बालों में। साइड पार्टेड पोनीटेल भी एथनिक और क्लासी लुक देती है।
- फुटवियर - मैं 2025 के रक्षाबंधन पर चिकनकारी कुर्ता सेट साथ जरी वर्क वाली जूतियां या कोल्हापुरी सैंडल्स को पहन सकती हूं। इसके अलावा, गोल्डन या रेड टोन की हील्स भी मेरे लुक को एलिगेंट बना सकती हैं।