Raksha Bandhan 2025 पर रेड चिकनकारी कुर्ता सेट को स्टाइल करने का मेरा तरीका, जानें

Raksha Bandhan 2025: मैं इस बार राखी पर खूबसूरत एथनिक पाने के लिए अमेजन पर कुछ नया ढूंढ रही थी, तभी मेरी नजर चिकनकारी कुर्ता सेट पर पड़ी जिनकी कीमत बेहद कम है। ये चिकनकारी कुर्ती गर्मियों में मुझे आरामदायक महसूस कराने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने का काम करेंगी।
Raksha Bandhan 2025 के लिए लाल Chikankari Kurta सेट

रक्षाबंधन का त्यौहार आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में मैं अपने लिए ऑनलाइन कुछ यूनिक कुर्ता सेट की देख रही थी, तभी मेरी नजर अमेजन पर मिलने वाले लाल रंग के कुर्ता सेट पर गई, जो दिखने में काफी खूबसूरत है जो इस राखी पर मुझे सुंदर बनाने में मदद करेंगे। ये सूट सेट मुलायम जोर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार किए गए है, जो पहनने में बेहद आरामदायक है, जो कि मुझे पूरा दिन हल्का महसूस कराएंगे। चिकनकारी कुर्ता सेट हल्के और एलिगेंट होते हैं, जो हल्की-फुल्की सिल्क स्कर्ट के साभी पहने जा सकते हैं। अब सवाल है कि मैं Raksha Bandhan 2025 पर चिकनकारी कुर्ता सेट को किन-किन एक्सेसरीज के साथ पहनूं और आउटफिट को किस तरह से स्टाइल करूं, जिससे मेरा लुक सभी से अलग दिखें, तो मेरे द्वारा बताई गई स्टाइलिंग टिप्स की मदद से आसानी से समझा सकता है। स्टाइल स्ट्रीट में बताए गए सूट सेट में लाल रंग के अलावा, विभिन्न कलर उपलब्ध है और साइज के लिए अलग-अलग विकल्प मिल जाएंगे। 

रक्षाबंधन 2025 पर लाल चिकनकारी कुर्ती सेट स्टाइल करने की टिप्स 

  • आउटफिट की स्टाइलिंग - राखी पर पहनने वाला मेरा चिकनकारी कुर्ता सेट लंबा होगा, तो मैं इसके साथ चूड़ीदार या पलाजों पहन सकती हूं। वहीं सूट शॉर्ट है, तो शरारा या गरारा के साथ पेयर कर सकती हूं।
  • ज्वैलरी - चिकनकारी कुर्ता सेट के साथ मैं इस बार 2025 के Raksha Bandhan पर झुमके या चांदबाली पहन सकती हूं, जैसे कि सिल्वर, गोल्डन या कुंदन वर्क वाली। ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भी चिकनकारी कुर्ता पर बहुत सुंदर लगती है।
  • गले के लिए - अगर मेरे चिकनकारी कुर्ता सेट का गला सिंपल है, तो हैवी चौकर या लॉन्ग नेकपीस पहन सकती हूं। अगर मेरे कुर्ते का गला हैवी कढ़ाई वाला है, तो केवल ईयरिंग्स पहनना अच्छा हो सकता है। 
  • मेकअप - रक्षाबंधन पर मैं चिकनकारी कुर्ता सेट के साथ मेकअप करूंगी तो बेस को नैचुरल और ग्लोइंग फिनिश दूंगी। साथ ही, आंखों पर काजल, लाइट गोल्ड या ब्रॉन्ज आईशैडो ट्राई करूंगी। वहीं लिपस्टिक के लिए डीप रेड, मैरून या रोज शेड का चयन करूंगी।
  • हेयरस्टाइल - हेयरस्टाइल की बात करें तो चिकनकारी कुर्ता सेट के साथ मैं राखी पर लो बन या ब्रेडेड बन ट्राई कर सकती हूं। इसके अलावा, सॉफ्ट वेव्स या कर्ल्स खुले बालों में। साइड पार्टेड पोनीटेल भी एथनिक और क्लासी लुक देती है।
  • फुटवियर - मैं 2025 के रक्षाबंधन पर चिकनकारी कुर्ता सेट साथ जरी वर्क वाली जूतियां या कोल्हापुरी सैंडल्स को पहन सकती हूं। इसके अलावा, गोल्डन या रेड टोन की हील्स भी मेरे लुक को एलिगेंट बना सकती हैं। 
  • Ada Hand Embroidered Lucknow Chikankari Red Georgette Kurti

    रक्षाबंधन पर पहनने के लिए लाल रंग में आने वाला यह चिकनकारी कुर्ता बेहतर विकल्प हो सकता है। इस सूट सेट को जॉर्जेट के फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो पहनने में हल्का और आरामदायक है। इस कुर्ते को घर में हाथ से धुलने की सलाह दी जाती है। महिलाओं का यह सूट 100% हाथों से बनाया गया है। इस सूट सेट को मैं 2025 की Rakhi पर पहन सकती हूं। महिलाओं के इस कुर्ते में एक्सएस, एस, एम, एल, एक्स्ट्रा लार्ज और कई अन्य विकल्प मिलेंगे, जिन्हें आप अपने शरीर के अनुसार चुन सकते हैं। लंबी स्लीव के साथ आने वाला यह चिकनकारी जोर्जेट कुर्ता गर्मियों में पहनने के लिए अच्छा हो सकता है और इस सूट सेट को राजस्थानी मोजड़ी और हैवी झुमकों के साथ पहना जा सकता है। 

    01
  • EthnicJunction Women's Georgette Chikankari Kurta Set

    महिलाओं का यह अनारकली कुर्ता सेट जोर्जेट के फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो पहनने में बेहद आरामदायक है। राउंड नेक में आने वाला यह सूट 3/4 आस्तीन की बाजू के साथ आता है। यह चिकनकारी कुर्ता 2025 के रक्षाबंधन पर पहनने के लिए अच्छा हो सकता है। महिलाओं के इस चिकनकारी कुर्ता सेट को Raksha Bandhan पर पहनने के लिए लाल रंग के अलावा, काला और हल्का गुलाबी रंग का विकल्प मिलता है। घुटने से नीचे की लंबाई तक आने वाले कुर्ता सेट को हाई हील्स के साथ पहनेंगी, तो आप काफी सुंदर लग सकती है। यह जोर्जेट चिकनकारी कुर्ता मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ आता है, जो आपके लुक को पूरा करने में मदद करता है। 

    02
  • Fashion Chikan Art Women's Georgette Anarkali Kurta

    महिलाओं का यह चिकनकारी कुर्ता सेट हाथों से तैयार किया गया है, जो आपके पारंपरिक लुक को बरकरार रख सकता है। जोर्जेट के फैब्रिक से तैयार किया गई यह कुर्ती 3/4 आस्तीन की बाजू में आता है, जिसमें हेनले लेक है। भारी कढ़ाई वाला यह चिकनकारी सूट घुटने से नीचे की लंबाई में आता है, जिसे हाई हील्स की सैंडल के साथ पहना जा सकता है। महिलाओं के इस लाल रंग के चिकनकारी कुर्ते को 2025 के रक्षा बंधन पर पहनने के लिए अच्छा माना जा सकता है। इसमें लाल रंग के अलावा, सफेद और काला रंग मिलता है, जिसमें एस, एस, एल, एक्स्ट्रा लार्ज और 2 एक्सएल तक का विकल्प शामिल है। 

    03

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मैं रक्षाबंधन 2025 पर लाल चिकनकारी कुर्ती को कैसे स्टाइल करूं?
    +
    राखी पर मैं लाल चिकनकारी कुर्ती को स्टेटमेंट ज्वैलरी जैसे कि चांदबालियां या सुंदर पेंडेंट और कढ़ाई वाली मोजड़ी और हाई हील्स के साथ पहन सकती हूं।
  • मैं लाल चिकनकारी कुर्ती को रक्षाबंधन पर दिन के समय और रात के समय अलग-अलग स्टाइल करूं?
    +
    मैं Raksha Bandhan 2025 पर दिन के समय हल्के मेकअप और साधारण एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हूं, जबकि रात के समय बोल्ड मेकअप और भारी ज्वैलरी के साथ पहन सकती हूं।
  • क्या मैं रक्षाबंधन पर लाल चिकनकारी कुर्ती के साथ दुपट्टा ले सकती हूं?
    +
    हां, लाल चिकनकारी कुर्ती के साथ मैचिंग या अलग रंग का दुपट्टा आपके लुक को और भी ज्यादा बढ़ा जा सकता है।