इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का उत्सव है, जिसको बहने बड़ी प्यार से मनाती है। वहीं हर बहन चाहती हैं कि वो इस दिन सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे। सुंदर ऑउटफिट और मेकअप के साथ एक परफेक्ट हेयरस्टाइल चाहती हैं, जो आपके लुक को कम्पलीट करता है। लेकिन आपको तो हेयर स्टाइल करनी ही नहीं आती है या फिर आपके पास हेयर एक्सेसरीज़ नहीं है। घर पर ही स्टाइलिश और सुंदर सुंदर हेयर स्टाइल के लिए आपके पास कुछ खास हेयर एक्सेसरीज़ का होना बेहद जरूरी है। ये एक्सेसरीज़ चाहे बन बनाना हो, खुले बालों को स्टाइल करना हो या ब्रेड्स ट्राय करनी हो, ये प्रोडक्ट्स आपकी सिंपल हेयर स्टाइल को तुरंत अपग्रेड कर देते हैं। यहां स्टाइल स्ट्रीट पर बताई जा रही टॉप 5 हेयर एक्सेसरीज़ की मदद से आप बालों को आसानी से मैनेज कर सकती हैं। साथ ही नई-नई हेयरस्टाइल बनाने में भी मदद मिलेगी। लिस्ट में आपको हेयर डोनट, ब्यूटी क्लिप्स, स्क्रंचीज़, हेयर बैंड और ब्यूटीफुल पिन्स जैसे उत्पाद मिल रहे हैं। आइये जाने।
पारंपरिक हेयर स्टाइल के लिए एक्सेसरीज़ का चयन कैसे करें?
पारंपरिक हेयर स्टाइल के लिए एक्सेसरीज़ चुनते समय यह ज़रूरी है कि ये आपके आउटफिट, बालों की लंबाई और अवसर के अनुसार मैच हो। अगर आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो बन स्टाइल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके लिए हेयर डोनट, गजरा या फूलों वाली पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं लंबे बालों के लिए ब्रेड यानी चोटी स्टाइल में मोती या कुंदन वाली चोटी पिन और पारंपरिक जूड़ा स्टिक बहुत सुंदर लगते हैं।
अगर क्लासिक लुक चाहती हैं तो हेयर बैंड और मांग टीका क्लिप भी बढ़िया रहती हैं। वहीं अगर बाल हल्के या बारीक हैं तो हल्के वज़न की क्लिप्स या स्क्रंचीज़ का चयन करें, जिससे बालों को नुकसान न हो। हेयर एक्सेसरीज़ का रंग आपकी ड्रेस या ज्वेलरी से मेल खाता हुआ है तो लुक और भी निखरता है। पारंपरिक लुक में चमक और खूबसूरती के लिए सिंपल लेकिन एलिगेंट एक्सेसरीज़ चुनें।