सर्दियों में आउटफिट चुनते समय गर्माहट के साथ स्टाइल और फिट भी मायने रखता है और वहीं वूलन ब्लेजर एकदम सही विकल्प साबित होता है। यह ब्लेज़र ठंड में आराम तो देता ही है साथ ही लुक को स्मार्ट और व्यवस्थित भी बनाता है। ऑफिस के फॉर्मल डे से लेकर शादी के रिसेप्शन या डिनर पार्टी तक यह Blazer for Men हर जगह आसानी से पहना जा सकता है क्योंकि इसका डिज़ाइन न ज्यादा भारी लगता है और न ही कैरी करने में परेशानी होती है। कई वूलन ब्लेजर कम सिलवट वाले मजबूत कपड़े और बैलेंस फिट के साथ आते हैं जिससे दिनभर पहनने पर भी असुविधा महसूस नहीं होती। हल्के रंग से लेकर गहरे टोन तक इनके ऑप्शन हर पर्सनैलिटी और मौके के हिसाब से सही बैठते हैं। यदि आप इस सर्दी में लुक और आराम दोनों चाहते हैं तो ये आपकी वार्डरोब में जरूर होना चाहिए।
नीचे देखें सर्दियों में गर्माहट और स्टाइल देने वाले वूलन ब्लेजर के 5 बेस्ट ऑप्शन की लिस्ट।