आपका ट्रेडिशनल लुक तभी पूरा हो सकता है, जब सुंदर कपड़ों के साथ सही एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जाए। इसके लिए चूड़ियां बेहद खास मानी जाती हैं। साड़ी, सूट से लेकर लहंगे तक के साथ मैचिंग या फिर कंट्रास्ट रंग की चूड़ियां काफी अच्छी लगती हैं। हालांकी, अगर आप हर ड्रेस के लिए अलग-अलग चूड़ियां नहीं लेना चाहती हैं तो सिल्वर एक ऐसा रंग है, जो कई कपड़ों के साथ मेल खा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ शानदार डिजाइन वाली Silver Bangles लेकर आए हैं, जो आपके ट्रेडिशनल लुक को शानदार तरीके से निखार सकती हैं। इन्हें आप शादी से लेकर त्योहारों या फिर किसी खास पारंपरिक मौके पर पहन सकती हैं। सिल्वर टोन के साथ इनके अलग-अलग डिजाइन और वर्क वाले विकल्प आप नीचे देख सकती हैं-
कलाई पर खूब जचेंगी ये Silver Bangles, ट्रेडिशनल लुक में आएगा निखार
ZENEME Rhodium-Plated Silver Toned Diamond Studded Bangles
इस सेट में 2 रोडियम-प्लेटेड सिल्वर टोन वाली चूड़ियां मिलती हैं, जिन्हें आप अलग-अलग ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इन चूड़ियों पर खूबसूरत सफेद फ्लोरल अमेरिकन डायमंड का काम किया गया है। इन्हें मजबूत मेटल से बनाया गया है, जो कि लंबे समय तक पहने रखने के लिए भी सुरक्षित हो सकता है। इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुसार ये चूड़ियां निकेल और लेड मुक्त हैं, जो इन्हें त्वचा के लिए सुरक्षित बनाता है। ये चूड़ियां आपको 2.4, 2.6 और 2.8 जैसे विभिन्न साइजों में मिल सकती हैं।
01ZENEME Jewellery Traditional Silver Plated Oxidized Bangles Set
यह 20 चूड़ियों का सेट है, जो कि किसी भी पारंपरिक मौके पर आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। इनमें 2.4, 2.6 और 2.8 जैसे विभिन्न साइज उपलब्ध हैं, जिसे आप अपनी कलाई की नाप के अनुसार ले सकती हैं। इन्हें बनाने के लिए बेहतरीन क्वालिटी के स्टोन और पर्यावरण के अनुकूल रहने वाली धातुओं का इस्तेमाल किया गया है। ये लंबे समय तक पहने रखने के सुरक्षित हो सकती हैं। वहीं, इन Bangles For Women में अच्छी क्वालिटी की सिल्वर प्लेटिंग की गई है, जो कि चूड़ियों की चमक लंबे समय तक बनाए रख सकती है।
02ZENEME Jewellery Traditional Silver Plated Oxidized Bangles Set
मजबूत धातु से बनी ये चूड़ियां लंबे समय तक चल सकती हैं और आपकी कलाई की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। ये स्टाइलिश और ट्रेंडी चूड़ियां सिल्वर प्लेटिंग के साथ आती हैं। इनमें 2.4, 2.6 और 2.8 इंच तक के साइज आपको मिल सकते हैं। इसके अलावा इन चूड़ियों तांबे से बनाया गया है, जिसमें जंग नहीं लगता और यह जल्दी खराब भी नहीं होता है। ये आकार में काफी पतली हैं, जिस वजह से आप एकसाथ कई चूड़ियों को भी सेट के तौर पर पहन सकती हैं।
03Sukkhi Navratri Festival Creative Oxidised Silver Bangle Set
इस बैंगल सेट में आकर्षक घुंघरू मोतियों के साथ एक पारंपरिक ऑक्सीडाइज्ड रोडियम-प्लेटेड फिनिश दिया गया है, जो इसे फेस्टिव लुक देता है। इसकी रोडियम प्लेटिंग लंबे समय तक चलने वाली चमक और एक रस्टिक लुक देती है, जो बार-बार इस्तेमाल के लिए उपयुक्त हो सकता है। इस सेट में कुल 4 चूड़ियां मिलती हैं, जिन्हें आप एकसाथ एक ही हाथ में या फिर 2-2 करके दोनों हाथों में पहन सकती हैं। ये Silver Bangles For Women बेहद खूबसूरत मोतियों वाले डिजाइन में आती हैं, जो कि आपके एथनिक लुक को काफी खूबसूरत बना सकती हैं। इनमें आपको 2.4, 2.6 और 2.8 इंच तक का साइज मिल सकता है।
04Honbon Traditional Beautiful Flower Design Metal Chudi
पीतल से बनी ये चूड़ियां लंबे समय तक चल सकती हैं और इनमें ज़ंग लगने की समस्या भी नहीं होगी। इनका सिल्वर रंग और उसपर उकेरा गया खूबसूरत फूलों वाला डिजाइन इन्हें देखने में बेहद आकर्षक बनाता है। इन चूड़ियों में जिक्रोन स्टोन का काम भी किया गया है, जिस वजह से पार्टी-फंक्शन में पहनने के लिए ये काफी अच्छी हो सकती हैं। इस सेट में चौड़ी और कुछ पतली चूड़ियां दी गई हैं, जो एकसाथ पहनने पर शानदार लुक दे सकती हैं। ये चूड़ियां आपको 2.2, 2.4, 2.6, 2.8 जैसे विभिन्न साइज में मिल सकती हैं, जिन्हें अपने अनुसार लिया जा सकता है।
स्टाइल स्ट्रीट कैटेगरी पर आप ऐसी ही अन्य जानकारी देख सकती हैं।
05
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- सिल्वर चूड़ियों को किस रंग के कपड़ों के साथ पहन सकते हैं?+इन्हें अलग-अलग जैसे काले, लाल, पीले, हरे, मरून, गुलाबी कई रंग के कपड़ों के साथ पहना जा सकता है। वहीं, कंट्रास्ट लुक के लिए भी ये अच्छी हो सकती हैं।
- सिल्वर चूड़ियों को किन अवसरों पर पहन सकती हैं?+आप इन्हें किसी भी पारंपरिक अवसर पर पहन सकती हैं। शादी से लेकर, किसी भी त्योहार या फिर कार्यक्रम में सिल्वर चूड़ियां पहनी जा सकती हैं।
- किस प्रकार की सिल्वर चूड़ियां आजकल ट्रेंड में हैं?+आजकल सिल्वर चूड़ियों में ऑक्सीडाइज्ड और एंटीक फिनिश वाली चूड़ियां, मिनिमलिस्टिक और पतली चूड़ियां, तथा चार्म्स या स्टोन वर्क वाली चूड़ियां ट्रेंड में हैं।