22 सितंबर 2025 को नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी, जिसके लिए लगभग सभी जगहों पर तैयारियां शुरु हो चुकी है। लेकिन, अगर आपने अभी तर इस बात पर विचार नहीं किया है कि इस साल Shardiya Navratri पर किस तरह की साड़ी पहनेंगी, तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां आपको नवरात्रि के दौरान अधिक लोकप्रिय होने वाली गुजराती साड़ियों के बारे में बताया जा रहा है, जिस पर खूबसूरत डिजाइन और मिरर वर्क किया गया है। बांधनी प्रिंट में आने वाली ये साड़ियां नवरात्रि के नौ दिनों के अनुसार तैयार की जाती हैं। ये साड़ियां सांस्कृतिक महत्व रखती हैं और गरबा कार्यक्रम में पहनने के लिए भी अच्छी मानी जा सकती हैं। इनके पल्लू को को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि बिना किसी परेशानी के गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लिया जा सकें।
साड़ी, सूट, घड़ी और अन्य उत्पादों के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं, तो स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक करें।
यहां गुजराती साड़ी के 5 प्रमुख विकल्प दिए हुए हैं।