भक्ति-भाव से भरा सावन का महीना अपने साथ कई त्योहार लेकर आया। रिमझिम मौसम और त्योहारों का उल्लास इस दौरान काफी देखा गया। ऐसे में अब सावन का महीना 9 अगस्त को खत्म हो रहा है। वहीं, आखिरी सोमवार का व्रत भी 4 अगस्त श्रद्धालुओं द्वारा रखा जाएगा। अंत में, यानी 9 को यह महीना खत्म भी रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार के साथ समानप्त होने वाला है। अंतिम सोमवार व्रत या फिर रक्षाबंधन पर भी पारंपरिक तरीके से तैयार होना है, लेकिन हरे रंग के कपड़े नहीं पहनने। तो आप लाल साड़ी पहन सकती हैं, क्योंकि यह रंग भारतीय संस्कृिता हिस्सा मानी जाता है, जिससे महिलाओं का व्यक्तित्व भी निखारता है। लाल साड़ी आपको प्रिंट, कढ़ाई और सीक्वेंस डिजाइन में मिल जाएंगे। ट्रेडिशनल रूप पाने के लिए बनारसी, कांजीवरम और सिल्क लाल साड़ी अपने लिए देख सकती हैं। वहीं, थोड़ा ट्रेडिशलन से अलग रूप चाहिए, तो रेडी टू वियर या फिर नेट, सैटिन और जॉर्जेट फैब्रिक वाली लाल साड़ी को अपने स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बना सकती हैं।
लाल रंग की साड़ी को कैसे स्टाइल करें?
ज्वेलरी: लाल साड़ी के साथ आप गोल्ड और कॉन्ट्रास्ट में हरे रंग के आभूषण पहन सकती हैं। इसके अलावा कुंदन, डायमंड, मोती और अन्य तरह के स्टोन के साथ तैयार किए गए ईयररिंग और नेकलेस पहन सकती हैं।
दुपट्टा: साड़ी को खुले पल्लू में पहनकर साइड से हल्की कढ़ाई वाला दुपट्टा भी डाल सकती हैं। गोल्डन बॉर्डर वाला लाल या गोल्डन, पीला, गुलाबी और हरे रंग का दुपट्टा स्टाइल किया जा सकता है।
मेकअप: हल्का मेकअप रखना है, तो लिपस्टिक आई लाइनर और टिंट लगा सकती हैं। हैवी मेकअप लुक के लिए तो आप स्मोकी आई और गहरे रंग की लिपस्टिक के साथ अपना लुक पूरा कर सकती हैं।
डिजाइनर ब्लाउज: ब्लाउज की डिजाइन, रंग, पैटर्न और साइज देखना काफी आवश्यक है, क्योंकि सही ब्लाउज पर आपका लुक काफी निर्भर करता है।
- पहले डिजाइन के हिसाब से बात करते हैं, तो आधुनिक स्टाइल वाला विकल्प चाहिए, तो डीप नेक, स्टीटहार्ट नेक और स्क्वेयर नेक जैसी डिजाइन देख सकती हैं। वहीं, सिंल लुक के लिए फुल स्लीव, राउंड नेक और V नेक वाले ब्लाउज पहने जा सकते हैं।
- लाल साड़ी पर कई गए कढ़ाई के रंग के आधार पर, ब्लाउज का रंग चुन सकती हैं।
- सही फिटिंग का ब्लाउज या तो सिल्वाएं या रेडी मेड देखें क्योंकि लूज या टाइट ब्लाउज आपका लुक खराब कर सकता है।