11 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है, जिसे हिंदू धर्म के सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस साल 9 अगस्त तक चलने वाले सावन के महीने में कई सारे व्रत, पूजा व त्योहार पड़ेंगे जिन्हें काफी जोरो-शोरो से मनाया जाएगा। अगर आप भी Sawan 2025 के लिए अभी से तैयारी करने के बारे में सोच रही हैं तो हम आपकी मदद कर सकते है। सावन के समय हरा रंग बहुत शुभ माना जाता है, तो अगर आप हर सोमवार व्रत रखने वाली हैं या फिर सावन के किसी फंक्शन में जाना है, तो यहां आपके लिए लेटेस्ट सूट डिजाइन्स पेश की हैं, जिन्हें अपने स्टाइल वॉल्ट में शामिल किया जा सकता है। ये आरामदायक फैब्रिक के हैं, तो पूरे दिन पहनने में भी ठीक रहेंगे और आपको पारंपरिक लुक भी मिल जाएगा।
सावन के फंक्शन में पहनने के लिए ग्रीन सूट स्टाइल कैसे करें?
क्या आपको सावन के लिए हो रहे फंक्शन में हरा सूट पहनने में स्टाइलिंग टिप्स चाहिए? तो बता दें, आपको सिर्फ डार्क या लाइट ग्रीन रंग का सूट ही पहनें। हरे रंग के अन्य कई शेड्स होते हैं, जिनके विकल्प आप अपने लिए चुन सकती हैं। सूट के साथ बॉटम वियर में लेगिंग पहनना आवश्यक नहीं है, ऐसे में आप प्लाजो, सलवार, शरार और पैंट भी पहन सकती हैं। अगर ज्वेलरी की बात करें, तो आजकल मैचिंग रंग के आभूषण के अलावा कॉन्ट्रास्ट में पहनने का चलन भी चल गया है। ऐसे में आप भी अपने Sawan 2025 के लुक को आकर्षक बानने के लिए कॉन्ट्रास्ट में ईयररिंग, चूड़ियां और नेकपीस अपनी सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए पहन सकती हैं। आप पैरों में पायल भी डाल सकती हैं। पैरों में सूट के साथ जूती, सैंडल्स या हील्स डाल सकती हैं।