नवरात्रि के नौ पावन दिनों में हर दिन का अपना एक विशेष रंग और महत्व होता है। 29 सितंबर को आठवें दिन, जिसे अष्टमी भी कहा जाता है, देवी महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन का रंग होता है पीकॉक ग्रीन (मोरपंखी हरा), जो देखने में बेहद आकर्षक होता है। अगर आप Navratri के इस खास दिन पर अपने पारंपरिक लुक को कुछ मॉडर्न स्टाइल के साथ सजाना चाहती हैं, तो पीकॉक ग्रीन कुर्ता सेट एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यहां इस लेख में आपके लिए ट्रेंडी मोरपंखी हरे रंग के कुर्ता सेट लिस्ट किये हैं, जो बेहद सुंदर और स्टाइलिश हैं। ये सेट चाहे आप मंदिर में पूजा कर रही हों, कन्या पूजन की तैयारी या किसी गरबा नाइट का हिस्सा बन रही हैं, आपके व्यक्तित्व को निखारकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। इसी तरह फैशन से जुड़ी जानकारी आप स्टाइल स्ट्रीट पर देख सकती हैं।
नीचे आप नवरात्रि की अष्टमी पर पहनने के लिए पीकॉक ग्रीन रंग के Kurta Set के लेटेस्ट 5 डिज़ाइन देख लें -