2025 में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। करवा चौथ का त्योहार नजदीक है और जल्द ही दिवाली का हफ्ता भी आने वाला है। ऐसे में अगर आप त्योहारों पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं, मगर अभी तक खुद के स्टाइल के बारे में नहीं सोचा है! तो यहां मिल रही जानकारी आपके काम आ सकती है। आप Karwa Chauth पर या फिर आगे आने वाले Diwali Week में डिजाइन साड़ियां या फिर सूट पहन सकती हैं। हम यहां पर इनके 7 शानदार विकल्प शामिल किए हैं, जो फेस्टिव सीजन में आपके फैशन का पूरा ख्याल रख सकते हैं। ये सूट और साड़ियां आप त्योहारों के अलग-अलग दिनों में पहन सकती हैं, जिनमें रंग, डिजाइन, फैब्रिक से लेकर स्टाइल तक के तमाम विकल्प शामिल हैं। अगर आपको त्योहारों पर तैयार होने के लिए ज्वेलरी, फुटवियर जैसी अन्य फैशनेबल चीजों की जानकारी चाहिए, तो आप स्टाइल स्ट्रीट कैटेगरी पर जा सकती हैं।
नीचे करवा चौथ और दिवाली 2025 पर पहनने के लिए 7 Designer Suit और Saree के विकल्प देख सकती हैं-