शादी के फंक्शन में स्टाइल करने के लिए देखें Ethnic Skirts का कलेक्शन

हल्दी, महंदी या फिर वरमाला, फंक्शन चाहे कोई भी हो इन ट्रेंडी डिजाइन वाली एथनिक स्कर्ट को सुंदर ज्वेलरी और हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल करके पा सकेंगी मॉर्डन लुक, जिनके हर फैब्रिक में बढ़िया विकल्प मिलेंगे।
Trendy Ethnic Skirt

शादी में साड़ी, सूट या फिर लहंगा पहन कर बोर हो गए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि यहां दी गई जानकारी से आपको मदद मिल सकती है। दरअसल, यहां आपको बताया जा रहा है, कि एथनिक पैटर्न वाली स्कर्ट्स को कैसे स्टाइल किया जाए। सुंदर पैटर्न वाली स्कर्ट को आप शादी के हर फंक्शन यानि, सगाई से लेकर वरमाला तक किसी भी फंक्शन पर पहन सकती हैं। ये स्कर्ट आपको शादी में बढ़िया एथनिक लुक कैरी करने का मौका दे रही हैं, जो भी आपके स्टाइलिंग की अंदाज के आपके पूरे लुक को निखारने की क्षमता रखता है। ये स्कर्ट दिन से लेकर रात, किसी भी समय के इवेंट्स में पहनी जा सकती हैं। इनके साथ खास बात ये है कि, इन्हें क्रॉप टॉप से लेकर कुर्ता सब के साथ स्टाइल कर सकती हैं और एथनिक के साथ बढ़िया मॉर्डन लुक चाहिए, तो स्कर्ट को स्टाइल करना बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इन्हें आप अपने स्टाइल स्ट्रीट लुक को भी शानदार बना सकती हैं, क्योंकि इन्हें किसी भी ओकेजन या इवेंट के लिए पहना जा सकता है। 

एथनिक स्कर्ट को शादी में पहनने के लिए कैसे पैअर करें?

वार्डरोब में बढ़िया-बढ़िया स्कर्ट रखी हुई हैं, लेकिन फिर भी उन पुरानी साड़ियों और सूट सेट को ही पहनी जा रही हैं, क्योंकि समझ नहीं आ रहा कि रखी हुई स्कर्ट को स्टाइल कैसे करना है? तो बता दें, आप एथनिक पैटर्न वाली स्कर्ट को सुंदर से क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं, लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये होनी चाहिए, कि जो भी टॉप स्कर्ट के साथ पहनने के लिए चुने, वो स्कर्ट के साथ मैल खा रहा हो, क्योंकि गलत टॉप आपके स्कर्ट की शोभा के साथ-साथ आपके लुक को भी खराब कर सकता है। टॉप भी अलग-अलग तरह के हो सकते हैं, जैसे कि कॉलर वाला टॉप, लॉन्ग नेक वाला टॉप, बटरफ्लाई टॉप और साधारण क्रॉप टॉप को भी शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा साटन कपड़े की शर्ट को भी स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है और आजकल के ट्रेंड में शर्ट पर नॉट बांधने का स्टाइल चल गया है, जिसे आप भी अपने उपयोग में ले सकती हैं। ट्रेडिशनल स्कर्ट को आप लॉन्ग कुर्ता के साथ भी पहन सकती है।

  • Studio Shringaar Women's Benaras Brocade Readymade Maxi Skirt

    स्कर्ट बिना स्टिच होकर भी मिल सकती हैं, लेकिन यह स्कर्ट रेडीमेट सुविधा वाली है, जो कि सुंदर और भारी पैटर्न वाली डिजाइन के साथ आ रही है। यह 28 से लेकर 36 कमर वाली महिलाओं के लिए अलग-अलग साइज में मिल सकती हैं। महिलाओं को स्कर्ट इसलिए भी बहुत पसंद आती हैं, क्योंकि उनमें घेर होता है, ऐसे में यह स्कर्ट घेर में मामले में अच्छी है, जिसमें 4 मीटर का घेर मिल रहा है। साथ ही इस स्कर्ट की लंबाई देखें, तो वो 40 इंच है, यानि यह बढ़िया लॉन्ग स्कर्ट है, जिसको शादी के फंक्शन में साटन की शर्ट के साथ बढ़िया तरह से स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक, फिरोजी, गोल्ड, ग्रीन, मरून, ब्लू, पिंक, रेड और पर्पल जैसे रंगों में मिल जाएगी, लेकिन सभी रंगों में गोल्डन रंग के पैटर्न की डिजाइन ही मिलेगी।

    01
  • Kurti Skirts Woman/Girl Traditional Ethnic Long Skirt

    इस स्कर्ट पर नजर डालेंगे तो समझ आएगा, इसकी डिजाइन कितनी अलग है। इसमें तीन बॉर्डर से बने हुे मिल रहे हैं, जिसमें सुंदर डिजाइन बनी हुई है। यह रेडीमेड स्कर्ट बढ़िया क्वालिटी के रैयोन फैब्रिक से बनी है, जिसे आराम के साथ पहना जा सकता है। फ्लैयर डिजाइन वाली यह एथनिक स्कर्ट लॉन्ग कुर्ती के साथ बहुत अच्छी लगेगी। वैसे तो यह आपको फ्री साइज में मिल जाएगी, लेकिन जैसे आप अपने लिए बॉटम वियर जैसे ट्राउजर और पैंट को साइज के हिसाब से लेती हैं, वैसे ही इस स्कर्ट को S से लेकर 2XL साइज में पा सकती हैं। इसकी लंबाई अच्छी है, जो कि आराम से जमीन को छूएगी। कैजुअल से लेकर पार्टी फंक्शन के इसे पहन सकती हैं, लेकिन जब पार्टी वियर लुक चाहिए हो, तो मेचिंग एक्सेसरीज का उपयोग कर सकती हैं।

    02
  • NYPA Women Ethnic Wear Gota Lacs Work Printed Flared Long Skirt

    अगर एक बढ़िया सी लॉन्ग स्कर्ट अपनी वार्डरोब में डालना चाहती हैं, तो यह एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इसमें फुल फ्लैयर मिल रहा है, जिस वजह से महिलाओं को पसंद आ सकती है। यह इलास्टिक मटेरियल से तैयार की गई है, यानि अच्छे से हर कमर साइज पर आसानी से फिट हो जाती है। रैयोन कपड़े से इसे बनाया गया है, जो कि स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा और इसे पूरे दिन के लिए आराम से पहन सकते हैं। यह हाई-रेज स्टाइल की है, जो कि आपको सिर्फ ब्राउन रंग में मिल रही है। इसके साथ सफेद, बेज, ब्लैक और ब्राउन जैसे रंगों के टॉप वियर अच्छे लग सकते हैं।

    03
  • DIAMO Cotton Blend Gold Block Animal Print Women Long Skirt

    कॉटन ब्लेंड फैब्रिक वाली यह लॉन्ग स्कर्ट पहनने में काफी आरामदायक हो सकती है और इसका ब्रिथेबल मटेरियल होने की वजह से इसे आसानी से गर्मी के मौसम में भी पहना जा सकती है और शरीर से चिपकने की दिक्कत भी नहीं होती है। यह आपको फ्री साइज से लेकर XXL में मिल जाएगी, जिसे अपनी फिटिंग के हिसाब से चुन सकती हैं। इस पर काफी बोल्ड और सुंदर सा गोल्डन प्रिंट मिल रहा है। शादी में अगर ब्लैक रंग नहीं पहनना है, तो यह स्कर्ट आपको ब्लू, पिंक, येल्लो और रेड कलर में भी मिल रही है। इसमें 2.75 मीटर का घेर है और लंबाई भी जमीन तक पहुंच जाएगी। यह राजिस्थानी स्टाइल की सुंदर सी स्कर्ट है, जो कि वहीं के पैटर्न में तैयार की गई है।

    04
  • DIAMO Women's Maxi Long Skirt

    यह इलास्टिक सुविधा के साथ आ रही काफी सुंदर लॉन्ग स्कर्ट है, जो कि अच्छी फिटिंग के साथ आपके लुक को बढ़िया बना सकती है। इसमें एक नॉट मिलती है, जिसकी मदद से स्कर्ट को कमर पर टाइट या लूज किया जा सकता है। इसके जो भी कलर में आप स्कर्ट को पसंद करते हैं, उसमें आपको बॉर्डर पर थोड़ी भारी डिजाइन और पूरी स्कर्ट पर सिंपल पैटर्न बना हुआ दिया है। यह जैपुरी स्टाइल वाली स्कर्ट है, जिसे लॉन्ग कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन रंग का कुछ क्रॉप-टॉप या शर्ट अच्छी लग सकती है। यह वजन में हल्की है, तो पूरे दिन पहननी जा सकती है। यह मैक्सी स्टाइल की एथनिक स्कर्ट है, जिसके साथ गोल्डन ज्वेलरी भी पहनी जा सकती है।

    05
  • DIAMO Women Kutchi Embroidered Border Ethnic Gujarati Style Skirt

    यह खास गुजराती स्टाइल वाली लॉन्ग स्कर्ट है, जो कि नवरात्रि के अवसर पर भी पहनी जा सकती है। इसकी डिजाइन की बात की जाए, तो इसमें मल्टीकलर पैटर्न और डिजाइन वाली मोटा बॉर्डर दिया है और पूरी स्कर्ट प्लेन है। बढ़िया डेसी लुक पाने के लिए इसे चुना जा सकता है, क्योंकि इसके बॉर्डर में फ्लोरल कढ़ाई दी है। इसे आप आसानी से मल्टीकलर वाले गोल गले के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। यह रैयोन फैब्रिक की है, जो आरामदायक विकल्प हो सकती हैं। इसमें अच्छा-खासा घेर मिल रहा है, जो कि महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इंडो वेस्टर्न स्टाइल की यह स्कर्ट कई रंग के विकल्प में मिल रही है। 

    06
  • DIAMO Cotton Blend Rajasthani Jaipuri Traditional Block Print Long Skirt

    अगर सुंदर डिजाइन में राजिस्थानी लुक वाली स्कर्ट देख रही हैं, तो इस विकल्प पर नजर डाल सकती हैं, क्योंकि इसका पैटर्न आपको पसंद आ सकता है। शरीर पर आरादायक रहे उसके लिए यह कॉटन ब्लेंड फैब्रिक से बनी है, जो कि गर्मी में भी आसानी से पहना जा सकता है। डार्क ब्लू और रेड इन दो रंगों में से जो आपको अच्छा लगे उसमें इस स्कर्ट को चुन सकती हैं। इसका ब्लॉक प्रिंट की सुंदरता को बढ़ा रहा है। इसको अगर आप चंक ज्वेलरी के साथ पहनती हैं, तो आपको बहुत खूबसूरत को हटके लुक मिलेगा। इसके साथ आपको पूरा एथनिक लुक मिल सकता है, इसलिए ज्वेलरी भी कुछ एनथिक स्टाइल की ही डालें, तो अच्छा रहेगा।

    07
  • BIBA Women Printed Flared Mix and Match Knee Length Skirt

    बीबा की यह फ्लेयर वाली स्कर्ट है, जो कि घुटने तक की लंबाई में मिल रही है। ब्रांड द्वारा बताया गया है, कि इसको आप आसानी से वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं। इसका फैब्रिक रैयोन है, जो आमतौर पर, पूरी दिन पहनने के लिए भी सही विकल्प हो सकता है। यह स्कर्ट ब्राउन रंग की है, जिसके अगर सभी साइज वास्तविक समय में उपलब्ध हुए, तो ये आपको S से लेकर XL साइज में मिल सकती है। इस पर भारी कढ़ाई का काम दिया गया है, जिसकी वजह से इसे आसानी से किसी पार्टी फंक्शन में पहन कर जा सकती हैं। स्कर्ट के साइड में नॉट सुविधा दी है, जिससे स्कर्ट को अपनी कमर पर फिट किया जा सकता है और नॉट अजीब ना दिखे उसके लिए सुंदर लटकन दी है।

    08
  • JYESHTA Women's American Crepe Blooming Flared Long Skirt

    A-लाइन प्रकार की यह सुंदर स्कर्ट आपको 12 मीटर के फ्लेयर के साथ मिल रही है। यह क्रीप मटेरियल से बनी हुई और इसके कई रंग के विकल्प मिल जाएंगे, जिसमें आप अपने पसंद का रंग चुन सकती हैं। इसकी लंबाई 40 इंच है, तो इसे आसानी से पहना जा सकता है। यह स्कर्ट व्हाइट या फिर क्रीम रंग के साटन शर्ट के साथ जच सकती है और अलग शर्ट में नॉट बांधलें, तो आपको खूबसूरत के साथ मॉर्डन लुक मिल जाएगा। शादी में जाने के लिए बोल्ड लुक चाहिए, तो इसके साथ डार्क लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रेडीमेड है, जो कि आपको S से लेकर 3XL साइज में मौजूद है। इसके साथ फुटवेयर में ब्लैक ब्लॉक हील पहनी जा सकती हैं।

    09
  • Studio Shringaar Women's Polyester Readymade Chanderi Silk Long Skirt

    यह पूरी तरह से एथनिक स्टाइल की लॉन्ग स्कर्ट है, जो कि ट्रेडिशनल बूटी की डिजाइन के साथ मिल रही है। इस स्कर्ट को आप लहंगा बनाकर भी स्टाइल कर सकती हैं, जिसके लिए इसके साथ बढ़िया सा बढ़ाई वाला ब्लाउज और ड्रैप की गई चुननी का प्रयोग कर सकते हैं। यह रेडीमेड स्कर्ट चंदेरी सिल्क कपडे़ से बनी है और इसकी लंबाई 42 इंच है, तो लंबी लड़कियां भी इसे पहन सकती हैं। स्कर्ट के साइड में सुंदर टसल लगे हुए हैं, जो स्कर्ट के लुक को बढ़ा रहे हैं। इसमें फ्लेयर भी बहुत अच्छा मिलता है, जो कि 4 मीटर का है। यह बोटी डिजाइन वाली स्कर्ट आपको कई रंग में मिल सकती है। लेकिन साइज की बात करें, तो यह फ्री साइज और XL साइज में उपलब्ध है।

    10

एथनिक स्कर्ट को कैसे स्टाइल करें?

हेयर स्टाइल: स्कर्ट-टॉप या फिर स्कर्ट-कुर्ता कुछ भी पहने आप, हेयर स्टाइल में बढ़िया जूड़ा बना सकती हैं, साथ ही बालों में एक लाल गुलाब भी लगा सकती हैं। इसके अलावा अगर खुले बाल रखने की इच्छा है, तो बीच की मांग निकाल कर या फिर साइड की मांग निकाल कर बालों में ट्विस्ट स्टाइल की जा सकती है, उसके बाद खुले हुए बालों को या तो स्ट्रैट या फिर कर्ल किया जा सकता है। 

ज्वेलरी: आजकल स्कर्ट के साथ भारी नेकलेस पहनने का चलन शुरू हो गया है, जिसे आप भी उसके साथ आगे बड़ सकती हैं। स्कर्ट के साथ मॉडर्न लुक पाना है, तो गले पहना नेकलेस और कानों के ईयररिंग दोनों कपड़ों से मैच हो रहे हों और दूसरा जो भी ज्वेलरी स्कर्ट के साथ पहनने के लिए चुनें, उनकी डिजाइन थोड़ी मॉर्डर रहे, तो मॉर्डन लुक मिल सकता है। लुक को हटके बनाना है, तो बालों में मांग टीका भी लगाया जा सकता है। 

फुटवेयर: स्कर्ट के साथ आप सुंदर सी एथनिक डिजाइन वाली जूती या फिर सैंडल्स भी पहन सकती हैं। इसके अलावा इनके ऊपर ब्लॉक या फिर साधारण हील्स भी खबू अच्छी लग सकती हैं। जैसे आजकल फेशन में लहंगे के साथ महिलाएं चमकदार जूते पहनती हैं, वैसे ही आप स्कर्ट के साथ भी कोई बढ़िया सा शूज पहन सकती हैं।  

स्कर्ट के फैब्रिक और डिजाइन से संबंधित जानकारी

एथनिक स्कर्ट की बात की जाए, तो ये आपको कई डिजाइन में मिल जाती हैं, एथनिक स्कर्ट आपको सॉलेड रंगों या डिजाइन में मिल सकती हैं। इसके अलावा ये कम बढ़ाई, भारी बढ़ाई, फूल-पत्ती वाले पैटर्न, राजिस्थानी, गुजराती डिजाइन और प्लेन बॉर्डर डिजाइन वाली स्कर्ट के विकल्प मिल सकते हैं। इनके फैब्रिक की बात करें, तो ये आपको Cotton, जॉर्जेट, Silk, लिनन, रैयोन और सिंथेटिक फैब्रिक में भी मिल सकती हैं। ये अलग-अलग खूबियां वाले पैटर्न और फैब्रिक में मिल जाती हैं, तो आप अपनी पसंद, आराम और सुविधा अनुसार सही फैब्रिक और डिजाइन वाली एथनिक स्कर्ट का चुनाव कर सकती हैं। अगर स्कर्ट के पैटर्न में और निखार लाना है, तो जैसे लहंगे के एक साइड में लटकन लगी होती हैं, वैसे ही अपनी एथनिक स्कर्ट में भी आप लगवा सकती हैं। 

इन्हें भी पढ़ें: 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या शादी के किसी फंक्शन में लहंगे की जगह स्कर्ट पहन सकते हैं?
    +
    जी हां, लहंगे की जगह शादी के किसी फंक्शन में आप आराम में स्कर्ट को पहन कर जा सकती हैं, इससे आपको लुक नया लुक मिलेगा, जो कि आपकी सुंदरता को निखार सकता है।
  • स्कर्ट को कैसे ब्लाउज के साथ पैअर कर सकते हैं?
    +
    होल्डर नेक डिजाइन वाले ब्लाउज और ऊची गर्दन वाले ब्लाउज जैसे कुछ प्रकार के ब्लाउज तक को आप स्कर्ट के साथ पैअर कर सकती हैं।
  • शादी में स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ कैसा मेकअप अच्छा रहेगा?
    +
    शादी में स्कर्ट और क्रॉम टॉप पहन रही हैं, तो नेचुरल से लेकर बोल्ड कोई भी लुक रख सकती है, जो आपका मन करें, बस ध्यान रखें, कि मेकअप कैसे भी करें, लेकिन लिपस्टिक शेड सही सा चुनें।
  • क्या स्कर्ट को गर्मी के मौसम में पहन सकते हैं?
    +
    जी हां, स्कर्ट एक तो आरामदायक फैब्रिक की होती हैं और ये नीचे से काफी खुली-खुली होती हैं, तो हवा आर-पार होती रहती है और गर्मी के मौसम में भी इसे पहनने की दिक्कत नहीं रहती है।