अब केवल कुछ दिन है और महिलाओं का पसंदीदा त्योहार हरियाली तीज बहुत जल्द आने वाला है। जी हां, इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को मनाई जा रही है। ऐसे में महिलाओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। जाहिर है इस खास मौके पर हर महिला रॉयल और खूबसूरत लुक पाना चाहती है, तो अगर आप भी हरियाली तीज मना रही हैं और साड़ी पहनने वाली हैं, तो यहां हम आपको साड़ी व लहंगा के साथ पेयर करने के लिए कुछ ग्रीन ब्लाउज डिजाइन्स के शानदार कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप स्टाइल स्ट्रीट से चुन सकती हैं। यहां जिन ब्लाउज डिजाइन्स के बारे में हमने आपको बताया है, उनका रिच फैब्रिक और खूबसूरत डिजाइन इन्हें खास बनाता है। तो आइए देखते इन शानदार ब्लाउज डिजाइन्स का कलेक्शन।
साड़ी और लहंगे दोनों के साथ मैच करने वाले ब्लाउज डिजाइन्स
अगर आपने भी अभी तक यह तय नहीं किया है कि इस बार तीज पर आप साड़ी और लहंगा में से क्या पहनने वाली हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप साड़ी और ब्लाउज दोनों के साथ मैच कर सकती हैं। सबसे पहले स्लीवलेस ब्लाउज की बात कर लेते हैं, जो आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन टच भी देते हैं और आप इसके साथ साड़ी और लहंगा दोनों पेयर कर सकती हैं। वहीं हाई नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन्स भी साड़ी और ब्लाउज दोनों पर पहनने के लिए बेहतरीन होते हैं। इसके अलावा, इन दिनों फ्रंट कट और डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स भी काफी ट्रेंड में हैं, जिन्हें आप साड़ी और लहंगे दोनों पर पेयर कर सकती हैं। वहीं अगर जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन की बात करें, तो यह ज्यादातर लहंगे के साथ रिचनेस देते हैं, लेकिन इन दिनों महिलाएं इसे साड़ी के साथ भी पेयर करने लगी हैं और यह साड़ी के साथ काफी क्लासी लुक देता है।
तीज के लिए बेहतरीन फैब्रिक वाले ब्लाउज
देखिए किसी भी साड़ी की सुंदरता ब्लाउज के साथ निखर के आती है। अगर साड़ी के लिए सही फैब्रिक और डिजाइन का ब्लाउज नहीं चुना गया, तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। ऐसे में अब सवाल यह है कि आप किस फैब्रिक का ब्लाउज चुन सकती हैं? तो अगर आप तीज पर एक रॉयल और रिच लुक चाहती हैं, तो आर्ट सिल्क वाला ब्लाउज आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। दरअसल, आर्ट सिल्क पर मिरर, जरी या सीक्विन वर्क किया होता है, जो रॉयल टच देता है और यह फैब्रिक हल्का होता है, तो पहनने में भी आरामदायक होता है। इसके अलावा आप वेलवेट फैब्रिक का ब्लाउज चुन सकती हैं, क्योंकि इस फैब्रिक की चमक बेहद आकर्षक होती है और अगर ग्रीन कलर का ब्लाउज हो, तब तो साड़ी की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। आप चाहे तो साटन या शिफॉन फैब्रिक का ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इनका ग्लॉसी फिनिश इन्हें हर प्रकार की साड़ी पर पहनने के लिए परफेक्ट बनाता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।