दशहरा हर साल बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह त्योहार अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। दशहरा के इस खास मौके पर पर जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चे और बड़े नाटक करते हैं। तो अगर आपका बच्चा भी ऐसे ही किसी कार्यक्रम में भाग लेना वाला है और भगवान राम का रोल प्ले करना वाला है, तो यहां हम आपको राम जी की पोशाक के विकल्पों के बारे में बताने वाले हैं। ये पोशाक बेहद आकर्षक और पहनने में आरामदायक है, जिन्हें आप अपने बच्चों को बिना किसी परेशानी पहना सकते हैं। इन पोशक के साथ आपको विग,फूल माला नेकलेस, इयररिंग्स और तीर-धनुष भी साथ मिलता है यानी आपको अलग से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। तो आइए नीचे दिए गए इन विकल्पों के बारे में विस्तारे से आपको बताते हैं, ताकि आप भी अपने बच्चों के लिए एक सही विकल्प चुन सकें।
वहीं अगर आपको साड़ी, सूट या फैशन से जुड़े अन्य प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकत हैं।