नवरात्रि के नौ दिनों में हर रंग का विशेष महत्व होता है और मां दुर्गा के नौ रुपों की भक्ति-भाव के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के तीसरे दिन का रायल ब्लू रंग का खास महत्व होता है, जो शक्ति और समृद्धि का प्रतीक है। इन नीले रंग की साड़ियों में आपको बनारस, कांजीवरम सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक में जरी या फ्लोरल पैटर्न वाली साड़ी मिलती है। साथ ही इनका वजन काफी हल्का है, जिसकी वजह से इन्हें पूरा दिन पहना जा सकता है। इन रॉयल ब्लू साड़ियों के साथ सोने के गहने और मैचिंग ब्लाउज आपके लुक को पूरा करने में मदद कर सकते हैं। ये साड़ियां न केवल नवरात्रि के तीसरे दिन की पूजा के लिए शुभ मानी जाती है बल्कि शादी और बड़ी पार्टियों के लिए भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अगर आप साड़ी, सूट, हैंडबैग और अन्य उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं, तो स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक करें।
यहां आपको शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन पूरा में पहनने के लिए रॉयल ब्लू रंग साड़ियों के 7 प्रमुख विकल्प मिलेंगे।