क्या आप भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं? आपके लुक को और भी बेहतर कर देने वाली साड़ी कई प्रकार में आती हैं, अब ऐसे में आपको ये पहले तय करना होगा की आप किस अवसर के लिए साड़ी का चुनाव कर रही हैं। जैसे की गर्मी के मौसम में पार्टी या फंक्शन में जाना है तो आप शिफॉन के फैब्रिक से बनी साड़ियों के विकल्प को देख सकती हैं। अभी के ट्रेंड की बात करें, तो आजकल Chiffon Saree हर उम्र की महिलाओं द्वारा कैजुअल से लेकर फंक्शन में पहनने के लिए पहली पसंद बनी हुई हैं। स्टाइल स्ट्रीट में शामिल शिफॉन साड़ी के कुछ डिजाइन विकल्प यहां देखने को मिल जाएंगे। इन शिफॉन फैब्रिक साड़ी की खास बात यह है, कि इन्हें दिन, शाम या फिर रात किसी भी समय के फंक्शन या इवेंट के लिए स्टाइल किया जा सकता है, क्योंकि इनके कई डिजाइनर और रंग क विकल्प मिल जाते हैं, जिन्हें अपनी पसंद के हिसाब से आप चुन सकती हैं।
कितने प्रकार की शिफॉन साड़ी आती हैं?
क्या शिफॉन फैब्रिक में प्लेन साड़ी की बजाए कुछ अलग डिजाइन वाली साड़ी ढूंढ रही हैं? तो बता दें, शिफॉन फैब्रिक वाली साड़ी भी आपको कई प्रकार की मिल सकती हैं। सबसे पहले आपको कढ़ाईदार साड़ी मिल जाएंगी, जिसमें सुंदर जरी, सिक्वेंस या बीड का काम शामिल है। कढ़ाईदार शिफॉन साड़ी के साथ एक और इसका एक और प्रकार है, जो महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किया जाता है, वो फ्लोरल प्रिंट वाली प्रिंटेड साड़ी है। वैसे प्रिंट शिफॉन साड़ी आपको फ्लोरल के अलावा भी ब्लॉक से लेकर बनांधनी जैसे प्रिंट में मिल सकती हैं। अगर आपको लगता है, कि शिफॉन साड़ी सिर्फ एक ही मटेरियल की होती है, तो ऐसा जरूर नहीं है, क्योंकि प्योर शिफॉन के अलावा भी फैब्रिक के हिसाब से भी शिफॉन साड़ी के कुछ विकल्प हो सकते हैं, जैसे कि सिल्क, जॉर्जेट और सिंथनेक ब्लेंड वाली शिफॉन साड़ियां आदि।
शिफॉन साड़ी की देखभाल कैसे करें?
क्या आपने शिफॉन फैब्रिक की साड़ी खरीद ली है? इनके साथ एक जिम्मेदारी भी आती है। दरअसल, इन्हें अगर देखभाल के साथ रखा ना जाए, तो ये जल्दी खराब हो सकती हैं, क्योंकि यह काफी हल्की होती हैं। ऐसे में इनकी देखभाल करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसके बारे में यहां एक-एक करके बात की गई है। इन Party Wear साड़ी को वॉशिंग मशीन में अगर धो रही हैं, तो कोशिश करें, कि अन्य कपड़ों से शिफॉन Saree को अलग धाएं। अगर साड़ी के लिए निर्देश दिए हैं, कि उसे ड्राई क्लीन कराएं, तो उसका पालन जरूर करें। धोने के बाद साड़ी को धूप में सीधा संपर्क में ना सुखाएं, क्योंकि धूप में साड़ी का रंग फेड हो सकता है। खूख जाने के बाद साड़ी को अगर प्रेस करना है, तो आइरन को मध्यम हीट पर सट करलें। जब साड़ी पूरी तरह से पहनने याग्य हो जाए, तो उन्हें साड़ी कवर में बंद करके रख सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।