जैसे-जैसे महिलाओं फैशन में बदलाव हुआ है, वैसे-वैसे कपड़ों के पहनने के तरीके में भी बदलाव आ गया है। जी हां, अब को ऑर्ड सेट काफी ट्रेंड में है और इनमें मिलने वाले तमाम विकल्प आपके अलग-अलग स्टाइल के लिए भी अच्छे रहते हैं। कैजुअल से लेकर फॉर्मल तक और यहां तक कि ट्रेडिशनल को-ऑर्ड सेट्स भी आजकल काफी चलन में हैं। ऐसे में अगर आप भी उनमें से एक है, जो अपने आरामदायक Co Ord Sets ढूंढ रही है, तो आप बिल्लुक सही जगह पर है। इन को ऑर्ड सेट को रेगुलर, कैजुअल और ऑफिस वियर के लिए पहना जा सकता है। इसके अलावा, कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए ये आरामदायक विकल्प है। कॉटन का फैब्रिक होने की वजह से ये को ऑर्ड सेट हल्के, हवादार और मुलायम है। जो गर्म मौसम में भी आपके लुक को फैशनेबल और आरामदायक बनाए रखेंगे। स्टाइल स्ट्रीट के ज्यादा विकल्प देखने के लिए यहां क्लिक करें। इनमें आपको विभिन्न कलर ऑप्शन और साइज मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से चुन सकते हैं।
को ऑर्ड सेट को कैसे स्टाइल करें?
महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वैसे तो कई सारे ऑप्शन हमें देखने को मिल जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आज के स्टाइलिश लुक को मेंटन करने के लिए कॉटन के को-ऑर्ड-सेट्स एक अच्छा और बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जो न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि गर्मियों में आपको कंफर्टेबल भी रखेगा। इसे स्टाइल करने के कई सारे तरीके हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं जैसे को-ऑर्ड-सेट्स के साथ हाई हील्स, हेवी झुमके कैरी करना या चोकर टाइप नेकलेस पहनना। इसके अलावा आप क्लासी घड़ी और सिंपल हैंडबैग के इस्तेमाल से अपने लुक को एक परफेक्ट फिनिश दें सकते हैं। इसको स्टाइल करते समय आप लाइट ब्लेजर भी कैरी कर सकते हैं जो कि ऑफिस लुक के लिए काफी अच्छा है। कुछ महिलाएं को-ऑर्ड सेट्स में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप और बोल्ड लिपस्टिक लगाती हैं। आप भी एक बार इस तरह से को-ऑर्ड सेट्स के साथ अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती है।