मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस शुरू होते ही, शो में आए सेलिब्रिटी और इंफ्लुएंसर द्वारा पहने जाने वाले कपड़े फैशन में शामिल हो जाते हैं। ऐसे में इस बार महिलाओं द्वारा भारतीय अभिनेत्री Ashnoor Kaur के पहनावे खासकर उनकी आकर्षक ड्रेस को बेहद पसंद किया जा रहा है। रविवार को Big Boss 19 के ग्रैंड प्रीमियर से लेकर आजतक, जो भी ड्रेस अशनूर कौर ने स्टाइल की हैं, उन्हें काफी प्रशंसा मिली है। यही कारण है, कि महिलाएं अशनूर के इंटाग्राम पर जा-जा कर उनकी ड्रेस में खींची हुई फोटो और रील्स देखकर उनके फैशन सेंस को अपनाने की चाह रख रही हैं। ऐसे में आपको मार्केट या ऑनलाइन ज्यादा ढूंढ़ने की मशक्कत ना करनी पड़े, तो यहां अशनूर कौर से प्रेरित ड्रेस के विकल्प पेश किए हैं, जिन्हें पार्टी से लेकर किसी खास अवसर पर पहन सकती हैं।
तो चलिए आपको फैशन में सबसे आगे रखने के लिए यहां दी गई ड्रेस पर नजर डालते हैं।
(खेर, यहां दी गई ड्रेस के विकल्प अशनूर कौर की ड्रेस से मिलती-जुलती है। हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं, कि ये विकल्प अभिनेत्री द्वारा पहनी गई है)
फैशन संबंधित लेख पढ़ने के लिए स्टाइल स्ट्रीट कैटेगरी पेज पर जा सकती हैं।