क्या आप भी लंबी-लंबी तारों वाले पुरानी तकनीक वाले प्रिंटर से परेशान हो चुके हैं? तो उसके लिए एक नया वायरलेस प्रिंटर इस समस्या का हल हो सकता है। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आने वाले प्रिंटर घर पर बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट्स से लेकर आपके ऑफिस के ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट, स्कैन और फोटो कॉपी की सुविधा देते हैं। वायरलेस प्रिंटर का मतलब होता है कि आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप के ज़रिये आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। लेकिन मार्केट में उपलब्ध इतने सारे वाई-फाई प्रिंटर में से बढ़िया चुन पाना काफी कठिन हो सकता है। इस लेख में हमने बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स के साथ आने वाले प्रिंटर के 5 विकल्पों को लिस्ट किया है, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।
स्कूल प्रोजेक्ट हो या फिर ऑफिस का काम, Wi-Fi प्रिंटर करेंगे सब कुछ घर पर झटपट

Top Five Products
HP Ink Advantage 4278 WiFi Colour Printer
यह HP का वायरलेस प्रिंटर है, यानी इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ और USB 2.0 कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं। आप अपने घर पर सीधे मोबाइल और क्लाउड से भी प्रिंट कर सकते हैं। यह मल्टी-फंक्शन इंकजेट प्रिंटर है। यह प्रिंट, स्कैन, कॉपी और मोबाइल फैक्स सब कर सकता है। इसमें 35 शीट वाला ऑटोमैटिक डॉक्युमेंट फीडर है। इससे एक साथ कई पेज स्कैन और कॉपी करना आसान हो जाता है। इसकी प्रिंट स्पीड ब्लैक में 8.5 पेज प्रति मिनट और कलर में 5.5 पेज प्रति मिनट है। ब्लैक में 1200x1200 dpi और कलर में 4800x1200 dpi का रिज़ॉल्यूशन मिलता है। इसे हर महीने 100 से 300 पेज तक प्रिंट करने के लिए बनाया गया है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - HP
- कनेक्टिविटी - यूएसबी और वाई-फाई
- अधिकतम प्रिंट स्पीड - 8.5 पीपीएम
- प्रिंटर आउटपुट - कलर
- प्रिटिंग तकनीक - इंकजेट
खासियत
- एचपी स्मार्ट ऐप की सुविधा
- मल्टी-फंक्शन इस्तेमाल
- पावरफुल प्रिटिंग
कमी
- प्रिटिंग स्पीड कम होने को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
01Canon PIXMA E477 All in One Printer for Home
यह Canon का ऑल-इन-वन प्रिंटर है। जिसमें आपको वाई-फाई और यूएसबी कनेक्टिविटी दोनों का विकल्प मिलता है। इसमें आप प्रिंट, स्कैन और कॉपी घर पर तीनों काम आसानी से कर सकते हैं। यह वायरलेस तरीके से काम करता है, जिससे आप स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से कनेक्ट करके सीधे प्रिंट कर सकते हैं। यह 4800x600 dpi की अच्छी क्वालिटी में प्रिंट करता है। यह एक मिनट में लगभग 8 ब्लैक एंड व्हाइट पेज और 4 कलर पेज प्रिंट कर सकता है। इसमें इंक कार्ट्रिज भी मिलता है, जो रोज़ के इस्तेमाल के लिए अच्छा है। यह A4, A5, B5 और लिफाफों जैसे पेपर साइज़ पर काम करता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Canon
- कनेक्टिविटी - यूएसबी
- अधिकतम प्रिंट स्पीड - 8 पीपीएम
- प्रिंटर आउटपुट - कलर
- प्रिटिंग तकनीक - इंकजेट
खासियत
- लाइटवेट डिजाइन
- कलरफुल प्रिटिंग
- ऐप कनेक्टिविटी का विकल्प
कमी
- प्रिंटर की परफोर्मेंस को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
02Epson EcoTank L3252 Wi-Fi All-in-One Ink Tank Printer
यह Epson ब्रांड का प्रिंटर Wi-Fi व USB कनेक्टिविटी के ज़रिए लैपटॉप, स्मार्टफोन या टेबलेट से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं। इससे यह प्रिंटर प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों काम कर सकता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह बॉटल-ऑन इंक टैंक सिस्टम के साथ आता है जिससे ब्लैक में लगभग 4,500 पेज और कलर में 7,500 पेज तक प्रिंटिंग कर सकते है। Epson ऐप से मोबाइल डिवाइसेज़ पर प्रिंटर सेटअप, निगरानी और उपयोग करना बेहद आसान बन जाता है। हीट फ्री तकनीक की वजह से यह प्रिंटर बिजली की खपत भी बहुत कम रखता है, जिससे UPS पर भी काम चलता है। इसके डिस्प्ले फीचर्स में 5760×1440 dpi की उच्च प्रिंट रिज़ॉल्यूशन, फ्रंट-फेसिंग इंक टैंक शामिल हैं।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Epson
- कनेक्टिविटी - वाई-फाई
- अधिकतम प्रिंट स्पीड - 33 पीपीएम
- प्रिंटर आउटपुट - कलर
खासियत
- हीट-फ्री तकनीक
- स्मार्ट डिजाइन
- कम कीमत में प्रिटिंग
कमी
- प्रिटिंग क्वालिटी को लेकर अमेजन के एक यूजर की शिकायत
03Brother Ink Tank Multifunction Printer
यह प्रिंटर वाई-फाई, यूएसबी और लैन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जिससे आप अपने घर पर मोबाइल, टैबलेट या Laptop से आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। यह एक ऑल इन वन इंक टैंक प्रिंटर है, जो प्रिंट, स्कैन और कॉपी की सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग और 20 शीट ऑटो-डॉक्युमेंट फीडर की सुविधा भी मिलती है, जो मल्टीपेज स्कैनिंग और कॉपी के लिए उपयोगी रहती है। इसकी प्रिंट स्पीड ब्लैक में 17 आईपीएम और रंगीन में 16.5 आईपीएम है। यह प्रिंटर घर और छोटे ऑफिस में इस्तेमाल के लिए एक किफायती और भरोसेमंद विकल्प हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Brother
- कनेक्टिविटी - यूएसबी
- अधिकतम प्रिंट स्पीड - 30 पीपीएम
- प्रिंटर आउटपुट - कलर
- प्रिटिंग तकनीक - इंकजेट
खासियत
- वायरलेस प्रिटिंग
- ऑटोमेटिक-़डॉक्यूमेंट फीडर
- किफायती प्रिंट
कमी
- फंक्शनेलिटी को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
04Canon PIXMA MegaTank G3000 All in One Printer
यह वायरलेस ऑल-इन-वन इंक-टैंक प्रिंटर प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों काम कर सकता है। इसमें Canon का ऐसा इंक टैंक सिस्टम है जिसे फिर से भरा जा सकता है। एक बार इंक भरने पर, यह लगभग 6,000 काले और 7,000 रंगीन पेज प्रिंट कर सकता है। यह वाई-फाई और वाई-फाई डायरेक्ट से जुड़ सकता है। इससे आप सीधे स्मार्टफोन या टैबलेट से प्रिंट और स्कैन कर सकते हैं। इसकी प्रिंट स्पीड काले में 8.8 पेज प्रति मिनट और रंगीन में 5 पेज प्रति मिनट है। इसका ऑप्टिकल स्कैनर 600 x 1200 dpi तक स्कैन कर सकता है। यह छोटे डिज़ाइन में आता है और इसका वजन लगभग 5.8 किलोग्राम है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Canon
- कनेक्टिविटी - यूएसबी और वाई-फाई
- अधिकतम प्रिंट स्पीड - 8.8 पीपीएम
- प्रिंटर आउटपुट - कलर
- प्रिटिंग तकनीक - इंकजेट
खासियत
- मोबाइल Cloud प्रिटिंग की सुविधा
- कॉपी, प्रिटिंग और स्कैन करने की सुविधा
- CIS फ्लैटबैड स्कैनर
कमी
- प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है।
05
इन्हें भी पढ़ें :-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- क्या वाई-फाई प्रिंटर का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?+हां, वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले प्रिंटर का इस्तेमाल करना सुरक्षित रहता है। लेकिन आपको उसके लिए मजबूत पासवर्ड सेट करके रखना चाहिए।
- क्या मैं अपने मोबाइल से वाई-फाई प्रिंटर से प्रिंट कर सकता हूं?+हां, अधिकांश वाई-फाई प्रिंटर मोबाइल प्रिंटिंग को सपोर्ट करते हैं। आपको बस एक ऐप डाउनलोड करना होगा या अपने फोन की बिल्ट-इन प्रिंटिंग सुविधा का उपयोग करना होगा।
- क्या वाई-फाई प्रिंटर को केबल से भी कनेक्ट किया जा सकता है?+हां, ज्यादातर वाई-फाई प्रिंटर में USB पोर्ट होता है जिससे आप उन्हें सीधे कंप्यूटर से कनेक्ट करके प्रिंट कर सकते हैं।
You May Also Like