घर या ऑफिस के लिए ऐसा प्रिंटर ढूंढ रहे हैं जो प्रिंटिंग, स्कैनिंग और फोटो कॉपी जैसे तीनों काम कर सके, तो ऑल-इन वन Printer आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस एक ही मशीन से कई काम करना आसान होता है और जगह की भी बचत होती है। आजकल ऐसे प्रिंटर बहुत पसंद किए जा रहे हैं क्योंकि ये समय और पैसे दोनों बचाते हैं। चाहे आपको बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी चीज़ें निकालनी हों, ऑफिस के कागज़ स्कैन करने हों या ज़रूरी दस्तावेज़ की कॉपी निकालनी हों। All in One प्रिंटर हर काम में मददगार होता है। इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं टॉप 5 ऑल इन वन प्रिंटर, जो सस्ते भी हैं और भरोसेमंद भी। अगर आप अच्छा और किफायती प्रिंटर लेने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की हो सकती है।
घरेलू उपयोग के लिए किस तरह का प्रिंटर सही रहता है?
घरेलू उपयोग के लिए ऐसा प्रिंटर सबसे बेहतर माना जाता है जो मल्टी फंक्शन यानी ऑल-इन वन काम करता हो। जिसमें प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों शामिल है।
- अगर आप प्रिंटर का कम इस्तेमाल करते हैं, तो Inkjet Printer एक किफायती विकल्प हो सकता है, जो Text और फोटो दोनों को अच्छे से प्रिंट करता है।
- वहीं आपका प्रिटिंग का काम ज्यादा है जिससे रोजाना कई सारे प्रिंट निकालने पड़ते हैं, तो Laser Printer ज़्यादा टिकाऊ और फास्ट काम करता है।
- वाई-फाई या मोबाइल कनेक्टिविटी वाले प्रिंटर घर के सभी लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होते हैं। साथ ही, कम इनकी लागत और अच्छे इंक सेविंग फीचर वाले मॉडल घर के बजट में भी फिट बैठते हैं।
- घरेलू उपयोग के लिए सबसे अच्छा प्रिंटर वह होता है जो दाम में काम, साइज में छोटा और उपयोग करने में आसान हो।