दुल्हन को हल्दी, मेहंदी और अन्य छोटी से बड़ी रस्मों में तैयार होना पड़ता है जिसके लिए उन्हें मेकअप प्रोडक्ट्स अपने साथ रखने की आवश्यकता होती है। ऐसे में होने वाली दुल्हन अपने मेकअप का सामान रखने के लिए ऑर्गेनाइजर देख रही हैं, तो यहां 1000 रुपये से कम दाम में आने वाले 5 Makeup Bags के विकल्प दिए हैं। खेर, दुल्हन इनमें मेकअप प्रोडक्ट्स से लेकर स्किनकेयर जैसा सामान रख सकती हैं। इनमें अलग-अलग सेक्शन होते हैं जिसमें हर साइज का सामान फिट हो सकता है। इनमें ब्रश वगैरह रखने के लिए अलग से कम्पार्टमेंट दिया है। वहीं, इलास्टिक वाली कॉर्ड भी कुछ में लगी मिलती है जिससे सारा सामान मिक्स नहीं होता है और एक जगह टिका रहता है। इनमें हैंडल लगा मिलता है जिससे इन्हें इधर-उधर लेकर घूम सकते हैं। ये वजन में हल्के होने के साथ साइज में छोटे होते हैं तो पैकिंग के दौरान सूटकैस या बैकपैक में ज्यादा जगह नहीं घेरेंगे। ये पाउच अलग-अलग क्षमता के होते हैं तो जरूरत के हिसाब से सही क्षमता का चयन कर सकती हैं। भले ही कीमत इनकी कम हो लेकिन ये आमतौर पर, उच्च गुणवत्ता वाले लेदर या नायलॉन से बने हैं।
ब्राइडल Makeup Bag ₹1000 के अंदर – ग्लैम भी और बजट भी

Top Five Products
INOVERA (LABEL) Nylon Makeup Organizer Bag
यह नायलॉन मटेरियल से बना ऑर्गेनाइजर है जिसमें फाउंडेशन से लेकर लिपस्टिक सभी प्रोडक्ट्स रखे जा सकते हैं। इसमें हर साइज का ब्रश रखने के लिए साइड से एक कम्पार्टमेंट दिया है। यह आपको अलग-अलग रंग और डिजाइन में मिल जाएंगे जिसे अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से देख सकती हैं। इसमें जिपर क्लोजर दिया गया है जिससे बंद-खोल करना आसान रहता है। वहीं, इस Makeup Organiser Bag में हैंडल लगा मिलता है जिससे इसे इधर-उधर लेकर जा सकते हैं। इसमें एडजस्टेबल कम्पार्टमेंट सुविधा मिलती है यानी कम्पार्टमेंट्स को जरूरत के हिसाब से सेट किया जा सकता है। इसकी ड्यूरेबल डिजाइन है जिसकी वजह से यह खराब नहीं होगा और इसे ट्रैवल के दौरान भी लेकर जा सकती हैं।
01Niwlix Portable Cosmetic Bag
इस मेकअप ऑर्गेनाइजर में सामान रखने के लिए अच्छी-खासी स्पेस मिल जाती है क्योंकि यह ज्यादा क्षमता वाला बैग है। यह बैग लेदर से बना है जिसकी वजह से लंबे समय तक उपयोगी हो सकता है। वहीं, यह वाटरप्रूफ होने की वजह से हल्का पानी पड़ने से गीला नहीं होगा। इसमें अच्छे से सामान रखने के लिए 2 छोटे सेक्शन दिए हैं। इस Cosmetic Bag के साइड में 5 इलास्टिक वाली कॉर्ड भी हैं जिसमें लिपस्टिक-आईलाइनर जैसी चीजें रख सकते हैं। इसमें डिटेचैबल हैंडल दिया है जिसे जरूरत ना होने पर हटाया जा सकता है। इसमें दुल्हन अपना मेकअप, स्किनकेयर या फिर अन्य जरूरी चीजें भी रख सकती है।
02Batfield Cosmetic Bag For Women
PU लेदर मटेरियल से बना यह मेकअप ऑर्गेनाइजर बैग 10 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। इस बैग में आपको मेटल के जिपर्स मिल जाएंगे जिस वजह से इनका लुक और भी बढ़ जाता है। मेटल ज़िपर्स के कारण इसे खोलना और बंद करना भी काफ़ी आसानी और स्मूथली हो जाता है। इस डिजाइनर बैग में आपको 4 अलग कंपार्टमेंट्स मिल जाते है जो आपको अपना सामान ऑर्गेनाइज्ड रखने में मदद करते है। इस Makeup Bag Pouch को आप अपने लगेज बैग में रख कर कही भी लेजा सकते है। इस बैग में जगह काफी दी गई है जिससे इसमें कॉस्मेटिक्स के कई सारे आइटम्स जैसे की लिपस्टिक, आई शैडो, लिप ग्लॉस, आई लाइनर, नेल पॉलिश, मेकअप ब्रश और टूथब्रश एवं टूथपेस्ट एक साथ रखे जा सकते है।
03House of Quirk Floral Cosmetic Pouch
फ्लोरल पैटर्न वाले इस पाउच में आप आई शैडो, लिपस्टिक, स्किन केयर प्रोडक्ट्स एवं ब्रश को रखने की भरपूर जगह दी गई है। इस ऑर्गेनाइजर पाउच में आपको एक हैंडल स्ट्रैप भी दिया गया है जिससे इसे कहीं भी और कभी भी ले जाना काफ़ी आसान है। इसके नाप की बात करे तो इसकी लंबाई, चौड़ाई और गहराई 25cm x 22cm x 9cm है। यह EVA + नायलॉन से बना है, जिसकी वजह से ये काफी मजबूत है। इस मटेरियल का एक और यह फायदा है कि यह आसानी से फोल्ड हो जाएगा और बैग में रखते वक्त कम जगह लेता है। इस पाउच में आपको ड्यूल जिपर क्लोजर मिलता है जिससे इससे सामान निकलना और जिपर बंद खोलने में काफी आसानी होती है।
04Niwlix Travel Makeup Pouch Set
दिखने में स्टाइलिश और 3 कलर ऑप्शंस में आने वाला यह सेट 3 स्टोरेज किट्स के साथ मिल रहा है। ये तीनों PU और PVC मटेरियल से बने हैं, जिस वजह से ये बेहद मजबूत है और साथ ही वाटरप्रूफ भी है। डिजाइन की बात करे तो इसमें आपको ट्रांसपेरेंट है जिससे आप देख सकते है कि आपने किस स्टोरेज सेट मैं क्या रखा है जो आपका समय बचाता है। इस पोर्टेबल बैग सेट्स के सभी बैग में आपको डबल हैंडल मिलेगा जिससे इन्हें कैरी करना काफी आसान बना देता है। बात करे साइज की तो इन तीनो स्टोरेज सेट के साइज की बात करे तो छोटा वाला सेट का साइज 8.26 x 4.72 x 2.75, माध्यम वाले का साइज 10.23 x 6.29 x 2.75 और बड़े वाले का साइज 11.81 x 7.87 x 3.93 इंच है।
05
मेकअप बैग लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- बैग चाहे प्लास्टिक या नायलॉन किसी भी मटेरियल से बना हो लेकिन उसकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, तभी ये लंबे समय तक इस्तेमाल में आ सकते हैं।
- हमेशा जरूरत के हिसाब से ही बैग की क्षमता का चयन करें।
- बैग में अच्छे खासे कम्पार्टमेंट होने चाहिए जिससे सब सामान अच्छे से ऑर्गेनाइज करके रखा जा सकें।
- बैग पर हैंडल लगा हो जिससे इन्हें कैरी करना आसान रहता है।
- इसके अलावा पाउच का वजन हल्का और साइज में छोटा हो जिससे इन्हें आसानी से बैगपैक या सूटकैस में रखा जा सकें और इन्हें रखने से भार भी ना बढ़ें।
- अगर बैग में एडजस्टेबल कम्पार्टमेंट सुविधा हो तो अच्छा रहेगा जिससे अपनी जरूरत के हिसाब से कम्पार्टमेंट को सेट करके सामान फिट किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- दुल्हन के लिए मैकअप बैग कैसे चुनें?+दुल्हन के लिए मैकअप बैग चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे पाउच की गुणवत्ता, जरूरत के हिसाब से उसकी क्षमता और उसका डिजाइन-रंग आदि। इसके अलााव छोटे साइज और वजन में हल्का पाउच मिले तो ज्यादा बेहतर है।
- 1000 रुपये में कौन से अच्छे मटेरियल के मेकअप बैग सही रहेंगे?+1000 रुपये के अंदर आने वाले मेकअप पाउच भी आपको उच्च गुणवत्ता वाले PU लेदर, प्लास्टिक और नायलॉन जैसे अच्छे मटेरियल से बैग्स मिल जाते हैं।
- क्या मैकअप बैग वाटरप्रूफ हो सकते हैं?+जी हां, मैकअप बैग वाटरप्रूफ हो सकते हैं यानी थोड़ा पानी पड़ने से ये खराब नहीं होंगे और इनमें अंदर तक पानी नहीं जाएगा। किफायती दाम में आने वाले ऑर्गेनाइजर वाटरप्रूफ हो सकते हैं।