करवा चौथ का व्रत हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस दिन विवाहित महिलाएं सूर्योदय से पहले सरगी खाकर दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और चांद निकलने के बाद अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर उपवास तोड़ती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस व्रत के लिए कुछ खास पूजा सामग्री होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इनके बिना करवा चौथ की पूजा पूरी नहीं होती है। जैसे - मिट्टी का घड़ा (पति की लंबी आयु का प्रतीक माना जाता है), दीया (घी के दीपक से पूजा की जाती है), चंदन-अक्षत और कुमकुम (चढ़ाने के लिए), चलनी-थाली और पानी का लोटा (चांद को देखते हुए व्रत तोड़ने के लिए), करवा चौथ व्रत कथा की किताब (करवा चौथ की पूजा के दौरान कथा पढ़ने के लिए)। तो आइए आज यहां हम नीचे आपको इन 5 पूजा सामग्री के बारे में विस्तार से बताते हैं।
वहीं अगर आपको किसी दूसरे प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप अन्य की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।