करवा चौथ पर ना केवल महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, बल्कि 16 श्रृंगार भी करती हैं। एक शादीशुदा महिला के लिए 16 श्रृंगार का बहुत ज्यादा महत्व होता है। जैसे सिंदूर शादीशुदा जीवन का प्रतीक होता है, बिंदी सौभाग्य होती है, मंगलसूत्र रिश्ते की मजबूती का दर्शाता और मेहंदी प्रेम का प्रतीक मानी जाती है। इसी तरह चूड़ियां, पायल, नथ, काजल, गजरा और लिपस्टिक भी सोलाह श्रृंगार में आते हैं, जो स्त्री की सुंदरता को निखारते हैं। तो अगर आप भी करवा चौथ पर 16 श्रृंगार करने वाली हैं, तो नीचे हमने आपको कुछ विकल्प दिए हैं जो 16 श्रृंगार को पूरा करते हैं। आप चाहे तो इन विकल्पों को अपने लिए चुन सकती हैं। आइए नीचे दिए इन विकल्पों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
वहीं अगर आपको करवा चौथ पूजा थाली सेट या नवरात्रि 2025 के लिए माता की मूर्ती चाहिए हो, तो आप अन्य की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख भी पढ़ सकते हैं।