क्या आप भी न्यू ईयर की शाम पार्टी करने का विचार कर रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा पार्टी के लिए कौन से स्नैक्स चुनें? तो टेंशन मत लीजिए क्योंकि आज यहां हम आपको 5 ऐसे Indian Snacks के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके नए साल की पार्टी को शानदार बना देंगे। इन स्नैक्स की खुशबू और चटपटा स्वाद मेहमान को पूछने पर मजबूर कर देगा कि 'आखिर कहां से लिए ये स्नैक्स?' वहीं इन स्नैक्स की कीमत भी ज्यादा नहीं है और अमेजन पर इन्हें यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है जो बताता है कि यूजर्स ने इन्हें कितना पसंद किया है। तो आइए नीचे दिए इन स्नैक्स के बारे में अच्छी तरह जानते हैं।
देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी! जब इन Indian Snacks संग करेंगे न्यू ईयर पार्टी
Rootly Sweetly Smoked BBQ Murukku
यह एक साउथ इंडियन स्नैक है जिसे आप नए साल की पार्टी के लिए चुन सकते हैं। इसमें मुरुक्कू को BBQ ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है। इसका स्वाद मीठा, हल्का तीखा और स्मोकी होता है। यह स्नैक कुरकुरा होने के साथ-साथ बेहद स्वादिष्ट भी होता है। यह बिना पाम ऑयल और बिना किसी प्रिजर्वेटिव के बना हुआ स्नैक है जो सेहत के लिए भी बढ़िया होता है। यह 170 ग्राम के पैक में आता है और आपको इसमें 2 पैक मिलते हैं।
01Tauffa Masala Cashews - Spicy & Crunchy Roasted Cashews
यह एक बेहद स्वादिष्ट कुरकुरा स्नैक है जिसे आप न्यू ईयर पार्टी में शामिल कर सकते हैं। यह चटपटे काजू हैं जो इंडियन मसालों से तैयार किए गए हैं। इन काजू को अच्छी तरह रोस्ट किया गया है जिससे यह खाते समय क्रंच लगते हैं। इनका स्वाद हल्का तीखा होता है। यह 250 ग्राम के पैक में आता है। स्वाद के साथ-साथ इसमें पोषण भी होता है क्योंकि काजू में प्रोटिन और जरूरी न्यूट्रिएंट्स शामिल होते हैं जो सेहत के लिए बढ़िया होते हैं।
02Sweet Karam Coffee Ribbon Pakoda (Kokku Vada)
यह एक साउथ इंडियन नमकीन है जिसका स्वाद मजेदार है। यह फ्रेश और क्रिस्पी होता है। इसमें पाम ऑयल या कोई प्रिजर्वेटिव और मैदा शामिल नहीं होता है जिस कारण यह सेहत के लिए भी बढ़िया होता है। इसमें मीठा और कॉफी का फ्लेवर होता है जो इसके स्वाद को यूनिक बनाता है। यह 95 ग्राम के पैक में आता है और इसका रिबन डिजाइन इसे अधिक आकर्षक बनाता है।
03Om Sweets & Snacks Kachori Small Kachori Indian Snacks
इस स्नैक का क्रिस्पी स्वाद इसे खास बनाता है। यह कचौरी मीठा, स्पाइसी और टैंगी फ्लेवर में आता है। इसका कुरकुरापन इसे अधिक मजेदार बनाता है। इसमें इंडियन मसालों का इस्तेमाल किया गया है जो इसके स्वाद को बढ़ाता है। इसमें आपको 2 पैक मिलते हैं। इसमें किसी तरह की हानिकारक मिलावट नहीं होती है जिस कारण यह खाने में सुरक्षित होता है। इसका क्रंच टेस्ट इसे न्यू ईयर पार्टी में शामिल करने के लिए परफेक्ट चॉइस बनाता है।
04Bhujialalji Chana Jor Namkeen Authentic Indian Snacks
अगर आपको नए साल की पार्टी के लिए ऐसा स्नैक चाहिए जो स्वादिष्ट भी हो और हेल्दी भी, तो यह स्नैक आपको जरूर पसंद आ सकता है। यह इंडियन मसालों से तैयार किया गया क्रिस्पी छोले नमकीन है। यह प्रोटीन रिच है और इसका कुरकुरा स्वाद इसे खास बनाता है। यह खाने में हल्का होता है जिससे इसे खाने के बाद पेट भारी नहीं लगता है। यह 150 ग्राम के पैक में आता है और बेहद किफायती भी है।
05
इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए अन्य की कैटेगरी पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- न्यू ईयर क्यों मनाया जाता है?+नया साल नई शुरुआत और पुराने साल को अलविदा कहने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग साल के आखिरी दिन पार्टी करते हैं और उत्साह मनाते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं।
- न्यू ईयर पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?+अगर आप किसी अपने को नए साल पर गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उसे उसकी पसंद अनुसार गिफ्ट दे सकते हैं या कोई पर्सनालाइज्ड गिफ्ट भी दे सकते हैं।
- न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कब तक चलता है?+नए साल का सेलिब्रेशन रात 31 दिसंबर से लेकर रात 1 जनवरी तक चलता है।