इस समय मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि कभी भी बारिश होने लगती है। ऐसे में अगर आपने गलती से कपड़े धो लिए हैं, तो फिर उन्हें सुखाने में काफी समस्या होती है। जाहिर है अब बारिश में छत या बाकलनी में तो कपड़े सूखा नहीं सकते हैं। ऐसे में अब सवाल यह है कि कपड़ों को घर के अंदर कैसे सुखाया जाए? तो आज यहां हम आपको बताने वाले हैं कि बारिश में आप गीले कपड़ों को घर में कैसे सूखा सकते हैं? इसी के साथ हम आपको अन्य में आने वाले इन कपड़े सूखाने वाले स्टैंड और रैक के बारे में भी जानकारी देंगे, जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। तो आइए बिना किसी देरी इस बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आपको भी इस बारिश कपड़े सुखाने में कोई समस्या ना हो।
बारिश में घर के अंदर कपड़े सुखाने के कौन-कौन से तरीके हैं?
बारिश का मौसम तो सबको बहुत बढ़िया लगता है, लेकिन इस मौसम में सबसे बड़ी दिक्कत कपड़े सुखाने की होती है। क्योंकि एक तो सूरज नहीं निकलता और दूसरा कभी भी बारिश हो जाती है। ऐसे में कपड़े बहुत मुश्किल से सूख पाते हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप घर के अंदर जल्दी कपड़ों को सूखा सकते हैं। देखिए सबसे पहले तो अगर आपके घर के अंदर खिड़कियां हैं, तो आप उसका उपयोग कर सकते हैं। देखिए खिड़की के पास हवा आसानी से पास होती है। ऐसे में आप खिड़की के पास एक रस्सी लगा सकते हैं। लेकिन हर किसी के घर में खिड़की नहीं होती है और खासकर अपार्टमेंट्स में खिड़की नहीं होती है। ऐसे में अगर आपके पास वॉशिंग मशीन है, तो आप उसमें कपड़ों को पहले ड्राय कर सकते हैं और फिर उसके बाद उन कपड़ों को बेड पर फैला सकते हैं या बाथरूम के दरवाजे के पीछे कपड़े टांग सकते हैं। इस दौरान आप पंखा भी चला सकते हैं, क्योंकि इससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं। वहीं इससे भी आसान तरीका है कि आप रैक या स्टैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेजन पर आपको आसानी से फोल्डेबल रैक या स्टैंड मिल जाएगा, जो कपड़े सुखाने के लिए बहुत बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इन रैक और स्टैंड पर आप एक साथ काफी मात्रा में कपड़ों को सूखा सकते हैं और खास बात यह है कि आप इन स्टैंड को बेडरूम, बाथरूम, बालकनी में अंदर की तरफ, लिविंग रूम, किचन के पास कहीं भी रख सकते हैं।