तेज बारिश में छाता थोड़ा उड़ने लगता है। वहीं, रेनकोट पूरी तरह से आपके शरीर को ढककर रखेगा और कपड़ों को भी भीगने नहीं देगा। यहां आपको 399 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले 6 बढ़िया रेनकोट के विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें बारिश से सुरक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। टीशर्ट की तरह इन्हें भी पहनना आसान है। ये बढ़िया मटेरियल से बने हैं तो पहनने में आरामदायक भी रहते हैं। इनमें पीछे हुडी भी लगी मिलती है जो कि सिर ढकने का भी कर देती है। क्या आपको Monsoon 2025 के मौसम में रोजाना स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस के लिए घर से निकलना होता है? तो पुरुष हो या महिला दोनों को अपने पास रेनकोट को भी रखना चाहिए। ये प्लास्टिक के बने होते हैं तो पानी से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। इन्हें जरूरत ना होने पर तेह करके बैग में भी रखा जा सकता है।
399 रुपये के अंदर कैसे करें एक सही रेनकोट का चुनाव?
- हल्का और आरामदायक: इन्हें भारी बारिश के दौरान भी कपड़ों के ऊपर पहनना पड़ सकता है इसलिए हल्का और आराम वाले मटेरियल का रेनकोट अपने लिए लेना सही हो सकता है।
- वाटरप्रूफ: ये पानी प्रतिरोधी होने चाहिए जिन पर पानी टिके ना। Waterproof Raincoat ज्यादा गीले नहीं होते हैं और जल्दी से सूख भी जाते हैं। आप अपने लिए धूल प्रतिरोधी खूबी वाले देख सकते हैं जिन पर धूल भी ना टिके।
- हुडी के साथ: आपके सिर या बालों को गीला ना होने से बचाने के लिए हुडी के साथ आ रहे रेनकोट लेने चाहिए। इनके साथ आपको अच्छा लुक भी मिल सकता है।
- रंग और पैटर्न: कुछ लोग रेनकोट से बारिश के पानी से सुरक्षा के साथ स्टाइलिश लुक भी पाना चाहते हैं। ऐसे में आप उसके रंग और डिजाइन को अपनी पसंद के आधार पर चुन सकते हैं।
- जिपर या बटन वाला: रेनकोट को बंद करने का तरीके अलग-अलग हो सकते हैं, जिनमें से ज़िप या बटन से बंद होने वाले रेनकोट लेना सही हो सकता है। ये गलती से खुलते नहीं हैं और इन्हें पहनना भी आसान रहता है।
(डिस्क्लेमर: जब यह लेख लिखा गया है तब यहां शामिल सभी रेनकोट की कीमत 399 रुपये के अंदर थी। समय के साथ इनकी कीमत में बदलाव हो सकते हैं, तो भविष्य में इनकी कीमत में उतार-चढ़ाव होने में हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। ऐसे में प्रोडक्ट की वास्तविक समय में कीमत जानने के लिए अमेजन की वेबसाइट या ऐप पर देखा जा सकता है।)
Robustt Unisex Raincoat With Hood
यह यूनिसेक्स रेनकोट है जिसका मतलब है कि इसे पुरुष और महिला दोनों ही अपने इस्तेमाल में ले सकते हैं। यह यूनिवर्सल साइज में मिलता है, यानि यह एक ही साइज में मिल रहा जो कि सभी एडल्ट को फिट आ जाएगा। यह ट्रांसपैरेंट, ब्लैक, येल्लो, पिंक और ब्लू आदि कई रंगों में मिल सकते हैं, तो यहां पसंद करने का मौका भी मिलेगा। यह डुअल लेयर सुविधा वाला रेनकोट है, जो कि आरामदायक हो सकता है। इसमें हुडी लगी हुई मिल रही है जिसे आप डोरी की मदद से अपने सिर के हिसाब से फिट कर सकते हैं। इसका मटेरियल ब्रिथेबल है, जिसका अर्थ है, कि हवा आर-पार होती रहती है और पहनने में मुलायम रहता है। यह तेज बारिश में भीगने के बाद भी जल्दी से सूख सकता है।
01
HACER EVA Raincoat with Hood
यह डॉट डिजाइन के साथ आ रहा है जो कि स्टाइलिश लुक भी देता है। पुरुष और महिला के उपयोग के लिए यह पारदर्शी रेनकोट है जिसे ऑफिस या कॉलेज के दौरान भी पहन कर घर से बाहर निकला जा सकता है। यह पानी प्रतिरोधी है यानि पानी टिकता नहीं है। इसे आप बारिक या स्कूटी चलाते वक्त भी पहन सकते हैं। यह लंबी लंबाई वाला रेनकोट है जिसमें हुडी भी लगी मिलती है। इसकी खासियत है कि यह बैक्टीरिया प्रतिरोधी भी है जिस पर किटाणु भी पनपने की दिक्कत नहीं रहती है। यह पफी बाजू के साथ आ रहा है तो आरामदायक रहता है। इसे पहनने के लिए बटन सुविधा दी है। अपनी फिटिंग के हिसाब से समायोजित करने के लिए दो डोरी दी गई है।
02
Allextreme EVA Waterproof Unisex Rain Coat
यह रेनकोट EVA प्लास्टिक मटेरियल से बना है जिसकी वजह से इस पर पानी टिकता नहीं है और यह पानी प्रतिरोधी रहता है। अक्सर, जब हम रेनकोट को तेह करके रखते हैं तो वो खराब होने लगता है। लेकिन इसके साथ यह दिक्कत नहीं है, यह स्क्रैच और फोल्ड रेसिस्टेंट है जिसका अर्थ है कि तेह करने के दौरान या फिर किसी भी नुकीली चीज लगने से यह खराब नहीं होता है। यह Waterproof Raincoat पानी भी भीगने के बाद भी जल्दी सूख सकता है तो इसे रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बाजू खुली-खुली रहती है तो हाथ मूव करने में भी दिक्कत नहीं रहती है। यह फ्री साइज में मिल रहा है तो इसे पुरुष और महिला दोनों पहन सकते हैं। यह हल्का है तो इसे आप बैग वगरह में रखकर लेकर जा सकते हैं।
03
INFISPACE Women's EVA Unisex Rain Coat
ग्रीन, ब्लैक, ब्लू, व्हाइट, पर्पल और पिंक जैसे रंगों में यह रेनकोट आपको मिल जाएगा। इसको शर्ट की तरह आसानी से पहना जा सकता है और अंदर पहने हुए कपड़ें ना भीगे उसके लिए बटन द्वारा बंद कर सकते हैं। इसमें हुडी लगी हुई मिलती है, जिसकी वजह से यह आपके सिर से लेकर पूरे शरीर पर ढक लेता है। इसमें पूरी आस्तीन मिल रही है। अगर Monsoon 2025 में रोजाना इस्तेमाल के बाद इसे धोना है तो इसे हाथ से धोने की सलाह ब्रांड द्वारा दी गई है। सिर्फ सुखाना है तो यह कहीं भी लटककर सूख सकता है। प्लास्टिक मटेरियल का यह रेनकोट मात्र 100 ग्राम वजन का है जो पहनने में आरामदायक हो सकता है। इसका मटेरियल ब्रीथेबल है, जिसमें हवा आसानी से आर-पार हो जाती है और लंबे समय तक इसे पहनने में दिक्कत नहीं होती है।
04
Amazon Brand - Rainwear/Raincoat
यह खास PVC मटेरियल से बना है जिसकी वजह से वाटरप्रूफ है यानि इसे पहनने के बाद बारिश का पानी आपके कपड़ों तक नहीं पहुंचेगा। यह रेनकोट आपको तेज हवा, बारिश और नमी दोनों से सुरक्षा देने में मददगार हो सकता है। यह आपको कई रंगों के विकल्प में मिल जाएगा और साइज के मामले में भी यह फ्री साइज, L और XL में मिल सकता है। फ्री साइज सभी पुरुष और महिला को अच्छे से आ सकता है। डुडी के साथ मिल रहा यह Raincoat सिर को भी गीला होने से बचाता है। हुडी में धागा लगा मिलता है जिसकी मदद से आप सिर की फिटिंग के हिसाब से इसे टाइट या ढीला कर सकते हैं। इसको आराम के साथ ट्रैकिंग के दौरान हो रही बारिश में भी पहना जा सकता है।
05
PALAY 2Pcs Rain Ponchos for Men Women
यह 2 रेनकोट का सेट है जिसे महिला और पुरुष दोनों पहन सकते हैं। यह ब्लू, ग्रे, पर्पल और सफेद रंग में मिल जाएगा। ब्रांड द्वारा बताया गया है कि यह 100% वाटरप्रूफ है जो आपको गीला नहीं होने देगा और खुद भी जल्दी सूख जाएगा। इसे रोजाना ऑफिस जाने से लेकर बाइक चलाने के दौरान भी पहना जा सकता है। इसमें हुडी लगी हुई है तो बाल भी बारिश के पानी से सुरक्षित रहते हैं। इसे लॉन्ग ट्रेंच कोर्ट की तरह बनाया गया है जिसके बटन को बंद करने पर पानी कपड़ों तक नहीं पहुंचेगा। जब जरूरत ना हो तो आप इसे तेह करके रख सकते हैं यह बैकपैक में भी आसानी से फिट हो जाता है। इसे साफ करने के लिए हाथ से धोने की सलाह ब्रांड ने दी है।
06
399 रुपये तक की कीमत में रेनकोट कौन से फैब्रिक में मिल सकते हैं?
पिछली बार लिया रेनकोट एक-दो बार इस्तेमाल करने के बाद खराब हो गया है? क्या आप भी नए की तलाश में हैं? तो आपको अच्छे मटेरियल का रेनकोट लिया जा सकता है। दरअसल, ये ठंडी हवा से भी बचा सकते हैं तो सही फैब्रिक नहीं लेने से हो सकता है यह सही से हवा को ना रोक पाएं। अगर आप सोच रहे हैं कि कम दाम में मिलने वाले रेनकोट अच्छे नहीं होंगे। तो ऐसा नहीं है क्योंकि इनकी गुणवत्ता इनके मटेरियल पर निर्भर करती है। आपको किफायदी दाम में भी प्लास्टिक, PVC, नायलॉन और पॉलिस्टर के विकल्प मिल जाएंगे। ये सभी अच्छे होने के साथ लंबे समय तक चल सकते हैं। पुरुष हो या महिला सभी अपने लिए इन मटेरियल के रेनकोट ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।