हर साल होली पर बच्चों को अलग-अलग तरह की पिचकारी लेने का काफी उत्साह रहता है। चाहे दुनिया कितनी भी आगे चली जाए, लेकिन जो मजा पिकचकारी से होली खेलने में आता है, उसे शब्दों में बयान करना आसान नहीं है। बच्चों को अलग-अलग डिजाइन वाली पिचकारी रखना काफी पंसद होता है, तो यहां बालक और बालिका दोनों के हिसाब से बढ़िया पिचकारी के ऑप्शन्स दिए हैं, जिनके साथ बच्चों को खेलता देख, आपके बचपन की यादें भी ताजा हो जाएंगी।
इन पिचकारियों में पानी और गुलाल दोनों भर कर होली खेली जा सकती है। इनकी मदद से आप किसी पर भी दूर से ही निशाना साध सकते हैं, क्योंकि इन पिचकारियों की धार काफी दूर तक जाती है। इन पिचकारियों से बच्चें बंदूक की तरह भी खेल सकते हैं, ये उनके होली सेलिब्रेशन को मजेदार बना सकती हैं। यहां शामिल Bacchon Ki Pichkari अलग-अलग डिजाइन की हैं, जो बच्चों के लिए सुरक्षित भी रह सकती हैं। इनमें से किसी पिचकारी को आप अपने छोटे भाई-बहन, बच्चे या फिर रिश्तेदार के बच्चें को होली के गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं।