घर खुद का हो या किराया का इस चिलचिलाती गर्मी में एयर कंडीशनर की जरुरत सबको पड़ती है। लेकिन सवाल ये उठता है अगर आप किराये के घर में रहते हैं, तो विंडो और स्प्लिट एसी कौन-सा उपयुक्त रहता है? इस लेख में हमने ऐसे ही एयर कंडीशनर के 10 विकल्पों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें विंडो और स्प्लिट एयर कंडीशनर दोनों शामिल हैं। विंडो एसी खिड़की में लगाने में काफी आसान होते हैं और उन्हें बिना किसी सहायता के इनस्टॉल किया जा सकता हैं। दूसरी तरफ, स्प्लिट एयर कंडीशनर को लगाने के लिए आपको दीवार और उसकी आउटडोर यूनिट को छत पर रखने के लिए आपको अतिरिक्त जगह की जरुरत पड़ती है, जिसके साथ इन्हे इनस्टॉल करना और हटाना थोड़ा मेहनत का काम हो जाता है। तो आपके किराए के घर के लिए हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस का कौन-सा एयर कंडीशनर रहेगा उपयुक्त इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
किराए के घर के लिए कैसे करें सही एसी का चुनाव?
किराये वाले मकान के लिए एयर कंडीशनर का चुनने से पहले कुछ जरुरी चीजों के बारे में जान लेना चाहिए, जिससे आप बिना किसी परेशानी के बेहतर विकल्प का चयन कर सकें।
- स्प्लिट या विंडो एसी - अगर आप किराये के घर में रहते हैं, जिसमें आपको थोडा समय ही रहना है, तो Window AC सही होते, क्योंकि इन्हें इस्टॉल करना काफी आसान होता है।
- एसी की क्षमता - एसी का टन क्षमता का चुनाव कमरें के साइज के अनुसार करना चाहिए, ताकि उससे आपको उचित कूलिंग मिल सकें। मीडियम या उससे थोडे बड़े साइज वाले कमरें के लिए 1.5 Ton AC उपयुक्त रहते हैं।
- इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर एसी - इनवर्टर तकनीक के साथ आने वाला एसी ठंडक की जरुरत के अनुसार चालू और बंद होते रहते है, जिससे कमरें मे उचित तापमान बना रहता है।
- एनर्जी रेंटिग - 3 स्टार या 5 स्टार रेंटिग वाले एसी कम बिजली खर्च करते हैं और लंबे समय तक कूलिंग देने का काम करता है।