फ्रिज तो अब हर घर की जरूरत बन चुका है, वही जब बात आती है एक मीडियम साइज के परिवार के लिए डबल डोर फ्रिज का चयन करने की तो सही क्षमता के साथ ऊर्जा कुशलता का भी ध्यान रखना होता है। एक मीडियम साइज परिवार के लिए, एक कुशल डबल-डोर रेफ्रिजरेटर आमतौर पर 230 से 400 लीटर की क्षमता वाला होता है, और बिजली की अधिकतम बचत के लिए इसकी ऊर्जा रेटिंग 3-स्टार या उससे ज़्यादा होनी चाहिए। इसकी मुख्य विशेषताओं में बेहतरीन कूलिंग और लंबी उम्र के लिए एक डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर, बर्फ जमने से रोकने के लिए फ्रॉस्ट-फ्री टेक्नोलॉजी, और नीचे की तरफ दी गई फ्रीजर डिजाइन शामिल है। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही फ्रिज के विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अमेजन पर उपलब्ध हैं और जो मीडियम साइज के परिवार के लिए सही निवेश साबित हो सकते हैं।
घर के अन्य जरूरी उपकरणों की जानकारी मिलेगी हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर
तो आइए अब नजर डालते हैं Haier, LG, Samsung और IFB जैसे ब्रांड्स के डबल डोर फ्रिज के विकल्पों को मीडियम साइज के परिवार के लिए सही पसंद साबित हो सकते हैं।