बात नया रेफ्रिजरेटर लेने की चल रही हो और दिमाम में एलजी ब्रांड का नाम न आए ये थोड़ा मुश्किल होता है। एलजी रेफ्रीजरेटर को जबरदस्त कूलिंग देने के साथ बिजली की कम खपत करने के लिए जाना जाता है। ये ब्रांड अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से रेफ्रिजरेटर बनाता है, जिनका चुनाव आप अपनी प्राथमितकता और आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं। ये फ्रिज 90 लीटर के मिनी सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर बनाने से लेकर 655 लीटर तक के साइड-बाई-साइड फ्रिज बनाने तक के लिए जाना जाता है, जिन्हें बैचलर्स से लेकर 6 से 7 लोगों तक वाले परिवार के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपको बिजली की ज्यादा बचत करनी है, तो आप इनके 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले फ्रिज ले सकते हैं। वहीं ज्यादा स्पेस और बेहतर फीचर्स के लिए डबल डोर LG Refrigerators भी सही माने जाते हैं। ये खाने पीने की सामान को लंबे समय तक ठंडा और सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आपको बार-बार फ्रिज में जमा बर्फ को साफ करने की झंझट नहीं चाहिए तो Auto Defrost फ्रिज भी सही विकल्प हो सकते हैं। होम सॉल्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक्स की तहत आने वाले ये बेहतरीन फ्रिज हैं, जिन्हें आप अपनी जरूत के हिसाब से देख सकते हैं।
एलजी रेफ्रिजरेटर की मुख्य विशेषताएं और लाभ?
एलजी रेफ्रिजरेटर कई बेहतरीन सुविधाओं और लाभों के साथ आते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत इनकी ऊर्जा दक्षता है, जो बिजली की खपत को कम करके आपके बिल में बचत करती है।
- इनका स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक बेहतर कूलिंग प्रदर्शन प्रदान करती है और शोर भी कम करती है। साथ ही कंप्रेसर स्पीड में बदलाव करके उर्जा की खपत को कम कर सकती है।
- इस ब्रांड के रेफ्रिजरेटर्स में Frost Free तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाता है। ये तकनीक फ्रिज में अतिरिक्त बर्फ को जमा ही नहीं होने देती है, जिससे कूलिंग प्रभावित नहीं होती है और आपको इसे बार-बार Defrost भी नहीं करना पड़ता है।
- इनमें मल्टी एयर-फ्लो जैसी कूलिंग भी दी गई है, जो फ्रिज के हर कोने में बराबर ठंडक बनाए रखने में मदद करती है। जिससे सब्जियां हो खाना लंबे समय तक फ्रेश रह सकते हैं।
- इसका Door Cooling+ फीचर दरवाजे में रखे सामान को भी ठंडा रखता है, साथ ही दरवाजा खुलने के बाद फ्रिज को वापस तेजी से ठंडा करता है।
- इस ब्रांड के कुछ मॉडलों में एक्सप्रेस फ्रीज और कनवर्टिबल मोड जैसे फीचर्स होते हैं, जिनकी मदद से आप आवश्यकतानुसार ठंडक बढ़ा सकते हैं और बिजली की खपत कम कर सकते हैं।
- ये रेफ्रिजरेटर खाने को लंबे समय तक ताजा और सुरक्षित रखते हैं, जिससे बर्बादी कम होती है और आपके पैसे बचते हैं।
Top Five Products
LG 90L, 1 Star, Direct Cool Single Door Mini Refrigerator
यह एलजी का एक शानदार मिनी रेफ्रिजरेटर है, जो छोटे साइज और आकर्षक डैजल स्टील फिनिश के साथ आता है। यह 90 लीटर क्षमता वाला सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है, जो कपल और बैचलर्स के लिए बिल्कुल सही माना जाता है। इसमें डायरेक्ट कूल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बहेतर और तेज ठंडक मिल सकती है। यह फ्रिज लिए 1-स्टार की एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें एक डोर बास्केट, चिलर ट्रे और एक फ्रीजर सेक्शन भी है, जो आपके सामान को खाने पीने का सामान और सब्जियां रखने के साथ बर्फ जमाने के काम में भी आता है। इसे आप छोटे साइज वाले किचन में भी आसानी से रख सकते हैं। ये फ्रिज बिना स्टेबलाइजर के भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- एलजी
- क्षमता- 90 लीटर
- एनर्जी रेटिंग- 1 स्टार
- कॉन्फिगरेशन- सिंगल डोर
- बिजली की खपत- 202 यूनिट्स सालाना
- फ्रीज की क्षमता- 90 लीटर
खासियत
- बिना स्टेबलाइजर के करें ऑपरेट
- छोटी फैमिली के लिए सही
- बिजली बचाने में है सहायक
- एंटी-बैक्टीरियल गास्केट से लैस
कमी
- प्रोडक्ट में खराबी और साइज को लेकर लोगों की शिकायत
01
LG 185 L, 5 Star, Smart Inverter Compressor, Single Door Refrigerator
एलजी का यह 185 लीटर वाला 5 स्टार सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 2 से 3 लोगों तक के छोटे परिवार या बैचलर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी 5-स्टार एनर्जी रेटिंग यह सुनिश्चित करती है कि ये फ्रिज ऊर्जा की खपत कम करेगा, जिससे आपके बिजली के बिल में बचत होगी। इसकी स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक बेहतर कूलिंग देती है और साथ ही शोर भी कम करती है। इसमें बेस स्टैंड के साथ एक ड्रॉर भी है, जो अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस देता है। इस फ्रिज में फास्ट आइस मेकिंग फीचर भी है, जिससे आपकी जरूरत के हिसाब से जल्दी बर्फ बनाने में मदद मिल सकती है। इसकी डायरेक्ट-कूल तकनीक प्रभावी और तेज ठंडक सुनिश्चित करती है, जिससे आपका खाना लंबे समय तक ताजा और सुरक्षित रहता है। ये फ्रिज एक साल में मात्र 131 यूनिट्स ऊर्जा की खपत करता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- एलजी
- क्षमता- 185 लीटर
- एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार
- कॉन्फिगरेशन- सिंगल डोर
- बिजली की खपत- 131 यूनिट्स सालाना
- फ्रीजर की क्षमता- 16 लीटर
खासियत
- 169 लीटर की फूड स्टोरेज क्षमता
- बैचलर्स के लिए है सही
- इनवर्टर पर चलाने के लिए उपयुक्त
- स्मार्ट इनवर्टर कंप्रेसर से है लैस
कमी
- खराबा प्रोडक्ट मिलने को लेकर लोगों की शिकायत मिली
02
LG 242 L 3 Star Smart Inverter Frost-Free Double Door Refrigerator
ये 3 से 4 लोगों वाले परिवार के लिए उपयुक्त 242 लीटर की क्षमता में आने वाला एलजी का डबल डोर फ्रिज है। इस रेफ्रिजरेटर में आपको स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर मिल रहा है। इसमें ऑटो डीफ्रॉस्ट सिस्टम भी मिल रहा है, जिसकी मदद से फ्रिज में एक्स्ट्रा बर्फ जमती ही नहीं है और फ्रिज की ठंडा करने की क्षमता भी प्रभावित नहीं होती है। ये LG का Refrigerator 180 लीटर की खाना रखने की क्षमता के साथ आ रहा है। इसके अवाला बर्फ जमाने के लिए या सब्जियों को डीप फ्रीज करने के लिए इसमें आपको 60 लीटर की क्षमता वाला फ्रीजर भी दिया गया है। इसकी डोर कूलिंग प्लस तकनीक की मदद से दरवाजा खोलने के बाद फ्रिज अपने तापमान को बहुत तेजी से पहले जैसा कर लेता है। सब्जी रखने के लिए इस फ्रिज में बड़ा वेजिटेबल बॉक्स भी मिल रहा है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- एलजी
- क्षमता- 242 लीटर
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
- कॉन्फिगरेशन- डबल डोर
- बिजली की खपत- 232 यूनिट्स सालाना
- फ्रीजर की क्षमता- 60 लीटर
खासियत
- मल्टी एयर फ्लो तकनीक से पूरा फ्रिज रहेगा ठंडा
- घर के इनवर्टर पर चलने के लिए उपयुक्त
- स्मार्ट टाइप मैसेज फंक्शन से खुद पता लगा लेगा दिक्कत
- बिना स्टेबलाइजर के भी करता है काम
कमी
- खराबा प्रोडक्ट मिलने को लेकर लोगों की शिकायत मिली
03
LG 380 L 3 Star Frost-Free Smart Inverter Double Door Refrigerator
एलजी का यह 380 लीटर क्षमता वाला डबल डोर रेफ्रिजरेटर बड़े परिवारों के लिए सही ऑप्शन हो सकता है। यह फ्रॉस्ट-फ्री तकनीक से लैस है, जिससे आपको बार-बार बर्फ हटाने की झंझट से मुक्ति मिलती है और कूलिंग पर भी कोई असर नहीं पड़ता। इसमें स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर है, जो कूलिंग की जरूरत के अनुसार ऊर्जा की खपत को कम या ज्यादा कर सकता है। इसकी 3-स्टार एनर्जी रेटिंग इसे ऊर्जा कुशल बनाती है। इस फ्रिज में कन्वर्टिबल मोड भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप आवश्यकतानुसार फ्रीजर को फ्रिज में बदल सकते हैं और आपको खाना रखे के लिए अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस मिल जाता है। इसमें मौजूद एक्सप्रेस फ्रीज फीचर तुरंत बर्फ बनाने और चीजों को तेजी से ठंडा करने में सहायक है। इसमें स्मार्ट डायग्नोसिस फंक्शन भी दिया गया है, जिसकी मदद से यह फ्रिज अपनी दिक्कत का पता खुद ही लगा देता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- एलजी
- क्षमता- 380 लीटर
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
- कॉन्फिगरेशन- डबल डोर
- बिजली की खपत- 250 यूनिट्स सालाना
- फ्रीजर की क्षमता- 90 लीटर
खासियत
- नहीं करता है ज्यादा आवाज
- नियंत्रित कर सकते हैं इसका तापमान
- 33 लीटर का वेजीटेबल बॉक्स है मौजूद
- स्मार्ट इनवर्टर कंप्रेसर से है लैस
कमी
- सर्विस को लेकर कुछ लोगों की शिकायत देखने को मिली
04
LG 655 L Frost-Free Smart Inverter Double Door Side-By-Side Refrigerator
यह एलजी का 655 लीटर का डबल डोर साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर है, जो 6 से 7 लोगों वाले बड़े परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह फ्रिज डैजल स्टील फिनिश में आता है, जो आपके किचन को एक आधुनिक लुक दे सकता है। इसमें फ्रॉस्ट-फ्री तकनीक है, जिससे फ्रिज में बर्फ नहीं जमती और आपको बार-बार डीफ्रॉस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर बिजली की कम खपत सुनिश्चित करता है, जिससे आपके बिजली के बिल में बचत होती है। इसमें एक्सप्रेस फ्रीज फीचर है, जो जल्दी बर्फ बनाने और खाद्य पदार्थों को तेजी से ठंडा करने में मदद करता है। मल्टी एयर-फ्लो सिस्टम फ्रिज से यह फ्रिज उपर के शेल्फ से लेकर वेजीटेबल बॉक्स तक बराबर ठंडक दे सकता है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस रेफ्रिजरेटर में कई सारे डिजिटल सेंसर भी दिए। यह LED डिस्प्ले के साथ भी आ रहा है। इस रेफ्रिजरेटर में डोर अलार्म भी है, जो जदरवाजा खुला रह जाे पर आपको आगाह करता है। ये फ्रिज एक साल में सिर्फ 270 KwH बिजली इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- एलजी
- क्षमता- 655 लीटर
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
- कॉन्फिगरेशन- डबल डोर साइज-बाई-साइड
- बिजली की खपत- 270 यूनिट्स सालाना
- फ्रीजर की क्षमता- 239 लीटर
खासियत
- इसमें मिल रहा है आइस मेकर
- बायो शिल्ड गास्केट रोकता है फफूंद
- सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए फ्रेश बैलेंसर
- मजबूत टेंपर्ड ग्लास शेल्फ
कमी
- डैमेज फ्रिज मिलने को लेकर लोगों की शिकायत
05
एलजी रेफ्रिजरेटर की ऊर्जा दक्षता: कितनी बिजली बचा सकते हैं आप?
एलजी रेफ्रिजरेटर को ऊर्जा दक्षता यानी एनर्जी एफिशिएंसी में काफी बेहतर माना जाता है। बिजली बचाने के लिए इनमें इन्वर्टर कंप्रेसर और कन्वर्टिबल मोड तो मिलता है। इनके BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के द्वारा कम बिजली की खपत के लिए प्रमाणित 5 Star Fridges भी आते हैं। हालांकि रेफ्रिजरेटर की ऊर्जा खर्च करने की क्षमता उसकी साइज और फीचर्स पर भी निर्भर करती है।
- सिंगल डोर फ्रिज- एलजी का एक आम सिंगल डोर फ्रिज जहां सालाना 202 यूनिट बिजली की खपत करता है, वहीं 5 स्टार इन्वर्टर कंप्रेसर वाला रेफ्रजरेटर मात्र 131 यूनिट्स ऊर्जा का इस्तेमाल करता है।
- डबल डोर फ्रिज- 3 की ऊर्जा रेटिंग वाले डबल डोर फ्रिज साइज के हिसाब से सालाना 222 से लेकर 250 यूनिट्स तक बिजली की खपत कर सकते हैं। हालांकि साइज बढ़ने के साथ इनका पावर कंजप्शन और भी ज्यादा बढ़ता है।
- साइड-बाई-साइड फ्रिज- इस ब्रांड के साइड-बाई-साइड मॉडल वाले फ्रिज दमदार इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आते हैं और बड़ी साइज होने के बावजूद एक लास में मात्र 270 KwH तक उर्जा की खपत कर सकते हैं।
ऐसे में आप अपनी जरूरत, बजट और परिवार की साइज के हिसाब से सबसे कम बिजली की खपत करने वाले फ्रिज का चुनाव कर सकते हैं।
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।