गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और अब सिर्फ सीलिंग फैन से काम चलाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ठंडी हवा के लिए एयर कूलर एक शानदार विकल्प बनकर सामने आते हैं। हालांकि, एयर कूलर लेते समय लोगों को अक्सर यह समझ नहीं आता कि पर्सनल कूलर लें या डेजर्ट कूलर। आपकी इसी उलझन को दूर करने के लिए हम यहां इस लेख में बताएंगे कि आपके घर या कमरे के हिसाब से कौन-सा कूलर ज्यादा उपयुक्त रहेगा। यहां हम कुछ बेहतरीन एयर कूलर विकल्पों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो मशहूर ब्रांड्स की ओर से आते हैं। पर्सनल कूलर छोटे कमरों या एक इंसान के उपयोग के लिए बेहतर होते हैं, जबकि डेजर्ट कूलर बड़ी वाटर टैंक क्षमता और तेज कूलिंग के साथ बड़े हॉल या कमरों के लिए उपयुक्त होते हैं। इन कूलर्स में हनीकॉम्ब पैड्स लगे होते हैं जो हवा को फिल्टर कर साफ और ठंडी हवा लगातार देते रहते हैं। अब चलिए विस्तार से जानते हैं ऐसे कूलर्स के बारे में, जो अब हाउस ऑफ अप्लायंसेज़ का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं।
छोटे और बड़े कमरों के लिए कौन-सा कूलर ठीक है और क्यों?
पर्सनल एयर कूलर -
- आकार में छोटे या 80 से लेकर 120 स्क्वायर फीट वाले कमरों के लिए पर्सनल एयर कूलर बेहतर विकल्प बनकर सामने आते हैं और ये कम बिजली खर्च पर जबरदस्त कूलिंग देने का काम करते हैं।
- इन कूलर का साइज भी काफी कॉम्पैक्ट होता है, जिसके चलते छोटे कमरें में कहीं भी आसानी से फिट हो जाते हैं और अतिरिक्त जगह भी नही घेरते हैं।
- अमेजन पर उपलब्ध बजाज, केनस्टार और सिम्फनी जैसे ब्रांडस पर्सनल एयर कूलर के बेहतरीन मॉडल्स पेश करते हैं।
डेजर्ट एयर कूलर -
- डेजर्ट एयर कूलर बडे साइज वाले कमरों के लिए उपयोगी माने जाते हैं, जिन कमरों का आकार 110 से लेकर 150 वर्ग फीट होता है, उन कमरों में ये कूलर बेहतर कूलिंग देने का काम करते हैं।
- इन एयर कूलर में बडे फैन साइज के साथ ज्यादा क्षमता वाला वाटर टैंक मिलता है, जो लंबे समय तक पावरफुल कूलिंग देता हैं।
- अमेजन पर उपलब्ध केनस्टार, बजाज और सिम्फनी जैसे ब्रांडस Desert Air Cooler के बेहतरीन मॉडल्स पेश करते हैं।