हर गर्मी की शुरुआत में जैसे ही घर में बिजली का बिल बढ़ने लगता है, वैभव की पत्नी एक ही बात कहती थीं। एक अच्छा Fridge ले लेते तो इतना बिल नहीं आता। फिर एक दिन वैभव ने ठान लिया कि अब नया फ्रिज ही लेगा। लेकिन दुकान पर जाकर वो उलझ गया, कि फ्रिज 3 स्टार वाला लें या 5 स्टार वाला? दुकानदार बोला, 3 स्टार सस्ता है, पर 5 स्टार में बिजली की बचत ज्यादा होगी। वैभव सोच में पड़ गया कि क्या थोड़ा ज्यादा खर्च करके लंबे समय तक फायदा उठाना सही रहेगा? अगर आप भी वैभव की तरह थोडा असमंजस में हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको जानकारी देगें कि 3 Star और 5 स्टार फ्रिज में क्या अंतर है, किसमें बिजली की बचत ज्यादा होती है, कौन आपके बजट और जरूरतों के हिसाब से सही रहेगा। तो चलिए जानते हैं हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस में आखिरकार कौन-सा फ्रिज आपके घर के लिए सबसे बेहतर रहेगा।
कीमत में कितना फर्क है 3 और 5 स्टार फ्रिज में?
- 3 स्टार फ्रिज की शुरुआती कीमत 5 स्टार मॉडल की तुलना में कम होती है। सामान्यत: 3 स्टार फ्रिज 14,000 से 20,000 रुपये के बीच मिल जाते हैं, जबकि 5 स्टार फ्रिज की कीमत 18,000 से शुरू होकर 28,000 रुपये या उससे अधिक तक जाती है।
- 5 स्टार फ्रिज की कीमत अधिक जरूर होती है, लेकिन यह बिजली की खपत कम करता है। सालाना बिजली बिल में 5 स्टार मॉडल आपको लगभग ₹1,000 से लेकर ₹2,000 तक की बचत करा सकता है। यानी कुछ सालों में अतिरिक्त कीमत वसूल हो जाती है।
- अगर आपका बजट सीमित है तो 3 स्टार विकल्प ठीक है, लेकिन लंबे समय की बचत और पर्यावरण को ध्यान में रखें तो 5 स्टार बेहतर रहते हैं।