साफ-सफाई किसे पसंद नहीं होती। घर, दुकान, ऑफिस या कोई भी ऐसी जगह जहां आप समय बिताते हैं, वहां की सफाई न सिर्फ माहौल को बेहतर बनाती है, बल्कि मन को भी सुकून देती है। साफ और व्यवस्थित स्थान पर काम करना या रहना हमेशा अच्छा लगता है। ऐसे में आज के समय में वैक्यूम क्लीनर एक बेहद उपयोगी और सुविधाजनक उपकरण बन चुके हैं, जो पारंपरिक झाड़ू-पोंछे की तुलना में कहीं अधिक असरदार और तेज़ सफाई करते हैं। चाहे पत्थर की फर्श हो या वुडन फ्लोरिंग, वैक्यूम क्लीनर हर सतह से धूल, मिट्टी और गंदगी को आसानी से हटा सकते हैं। इसके साथ ही, ये कालीन या कारपेट की सफाई में भी काफी असरदार साबित होते हैं। इस लेख में हम लेकर आए हैं होम सॉल्यूशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया के कुछ बेहतरीन वैक्यूम क्लीनर विकल्प, जो आपकी सफाई से जुड़ी ज़रूरतों को आसान बना देंगे। आइए, इन शानदार विकल्पों पर एक नज़र डालते हैं।
आपके घर के लिए सही वैक्यूम क्लीनर कैसे चुनें?
घर से हर तरह की गंदगी और कूड़े को खींच बाहर निकालने के लिए वैक्यूम क्लीनर चुनते समय कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिनकी विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है।
- जरुरत और साइज - छोटे आकार वाले घर के लिए हैंडहेल्ड या स्टिक वैक्यूम क्लीनर और बड़े साइज वाले घरों के लिए कैनिस्टर या ए़़डवांस रोबोटिक क्लीनर सही रहते हैं।
- घर का फर्श - घर में पत्थर या लकडी की सतह हो तो उसके लिए सामान्य सक्शन क्षमता के साथ आने वाले वैक्यून क्लीनर सही रहते हैं और अगर कार्पेट बिछा है, तो उसके लिए सामान्य वैक्यूम क्लीनर उपयुक्त साबित होते हैं।
- सफाई की जरुरत - अगर घर में हर दिन ज्यादा कचरा निकालता है या फिर ज्यादा सफाई की जरुरत पड़ती है, तो बड़ी डस्टबिन वाला क्लीनर सही रहता है।
- क्लीनर फिल्टर - नई HEPA फिल्टर तकनीक के साथ आने वाले वैक्यूम क्लीनर धूल और एलर्जी से बचाते हैं और अच्छे से सफाई करते हैं।
- क्लीनर का वजन - वैक्यूम क्लीनर वजन में हल्का होना चाहिए, जिससे घर के हर कोने कमरे में लेकर जाया जा सकें और अच्छे से सफाई की जा सकें।