कई Brands के विकल्प में से कौन-सा डबल डोर Refrigerator आपके लिए रहेगा उपयुक्त? जानें

डबल डोर फ्रिज के लिए कौन-से Brands में मिलेगी क्या खासियत और क्या रहेगी उनकी कीमत, सभी संबंधित जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। इसके आधार पर बजट, क्षमता और अपनी जरूरत के आधार पर सही चुनाव कर पाएंगे।
कौन-से ब्रांड्स का डबल डोर Refrigerator सही रहेगा?
कौन-से ब्रांड्स का डबल डोर Refrigerator सही रहेगा?

अब सिंगल डोर फ्रिज में आपके घर में आई सब्जियां-फल और अन्य चीजें फिट नहीं हो पा रही हैं, तो यह दर्शाता है, कि आपको ज्यादा क्षमता वाले फ्रिज की जरूरत है, ऐसे में डबल डोर रेफ्रिजरेटर आपके घर के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है, क्योंकि ये सिंगल डोर फ्रिज के मुकाबले आपको ज्यादा क्षमता में मिल जाएंगे। जब सुनिश्चित हो ही गया है, कि घर के लिए डबल डोर फ्रिज ही लेना है, तो सबसे बड़ी असमंजस यह होती है, कि उसके लिए कौन-से ब्रांड पर भरोसा करें और कौन-से पर नहीं। खेर, सभी ब्रांड्स के डबल डोर Refrigerator में अपनी-अपनी खूबी और खासियत होती है, लेकिन आपके लिए कौन-सा सही है, उसको क्षमता, जरूरत और फीचर्स के आधार पर चुन सकते हैं। मार्केट से आई फल-सब्जियां और भी कई खाने-पीने की चीजें होती हैं, जिन्हें फ्रिज में रखना ही होता है, जिस वजह से सभी घरों में रेफ्रिजरेटर सबसे जरूरी उपकरण बन गया है। ऐसे में अपने घर के लिए सही हाउस ऑफ अप्लायंसेस चुनना आवश्यक हो जाता है। 

डबल डोर रेफ्रिजरेटर के लिए ब्रांड्स और उनकी प्राइस रेंज

क्या आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें नहीं पता कि LG और सैमसंग के अलावा भी डबल डोर रेफ्रिजरेटर के लिए और भी ब्रांड्स मिल जाएंगे। तो बता दें, आपको इनके अलावा और भी कई भरोसेमंद ब्रांड्स मिल जाएंगे, जिनमें Godrej, व्हर्लपूल, IFB, पैनासोनिक, वोल्टास बेको और Haier शामिल हैं। इन ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर में आपको कन्वर्टिबल मोड्स, ऑटोमैटिक डीफ्रॉस्ट, इन्वर्टर कम्प्रेसर, मल्टी एयर फ्लो जैसी कई खूबियां मिल सकती हैं। अब इन ब्रांड्स की एक-एक करके प्राइस रेंज से संबंधित बात करते हैं। सबसे पहले, सैमसंग रेफ्रिजरेटर, जो कि आमतौर पर, 24,000 रुपये से शुरू होकर 80,000 रुपये तक की कीमत में मिल सकते हैं। इनकी कीमत इतनी ज्यादा इसलिए जा रही है, क्योंकि इनमें आपको डबल डोर वाले साइड-बाय-साइड फ्रिज के भी विकल्प मिलते हैं। एलजी फ्रिज, 24,000 रुपये से लेकर 75,000 रुपये। हायर रेफ्रिजरेटर, 21,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये। गोदरेज फ्रिज, 20,000 से लेकर 40,000 रुपये। वहीं, व्हर्लपूल ब्रांड के रेफ्रिजरेटर 21,000 रुपये से लेकर 43,000 रुपये की रेंज में मिल सकते हैं। वैसे, डबल डोर फ्रिज की कीमत क्षमता और फ्रिज में मिल रहे फीचर्स पर निर्भर करती है, तो अपने बजट, जरूरत और क्षमता पर जरूर ध्यान दें। (समय के साथ बढ़िया ब्रांड्स के डबल डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत भी कम-ज्यादा हो सकती है, ऐसे में मॉडल की वास्तविक समय में कीमत जानने के लिए एक बार अमेजन की वेबसाइट या ऐप पर जरूर देखलें। कीमत में हुई उतार-चढ़ाव कर हमारी जिम्मेदारी नहीं है।)

Top Ten Products

  • Haier 325 L, 3 Star, Bottom Mounted Double Door Refrigerator

    बढ़िया खूबियों के साथ आ रहा यह हायर ब्रांड का रेफ्रिजरेटर नीचे की तरफ फ्रीजर देता है, जिसकी वजह से फ्रिज में से सामान निकालने के लिए बार-बार झुकना नहीं पड़ता है। इसमें 5-6 कन्वर्टिबल नहीं, बल्कि पूरे 14 मोड्स मिल रहे हैं, जिसकी मदद से फ्रीजर को भी फ्रिज के तापमान पर सेट करके इस्तेमाल किया जा सकता है। 3-4 सदस्यों वाले परिवार के लिए उपयुक्त यह रेफ्रिजरेटर 240 लीटर फूड रखने और 85 लीटर फ्रूजन फूड रखने की सुविधा देता है। इस Double Door वाले Refrigerator में ट्रिपल इन्वर्टर तकनीक दी गई है, जिसकी वजह से यह बिजली की बचत करने के साथ-साथ कम आवाज में ऑपरेट होता है। इसके टर्बो आइसिंग खूबी की वजह से बर्फ जैसी जमने वाली चीजें 1 घंटे में जम जाती हैं। सब्जी-फल ज्यादा रखी जा सकें, उसके लिए दोगुना बड़े आकार वाला वेजिटेबल बॉक्स मिलता है। अगर अंधेरे में फ्रिज खोल रहे हैं, तो कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि इसमें LED लाइट सुविधा दी है, जिसकी मदद से दरवाजा खोलते ही रोशनी हो जाती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: HEB-333GB-P, GE
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 66.5D x 62.3W x 164H सेंटीमीटर
    • रंग: काला
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 250 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: दाएं
    • कूलिंग का तरीका: कम्प्रेसर 

    खासियत

    • बोतल रखने के लिए ज्यादा जगह दी है
    • एंटी बैक्टीरियल गैस्केट होने की वजह से बैक्टीरिया नहीं पनपते
    • बिजली जाने के बाद खुद से इन्वर्टर पर कनेक्ट हो जाता है
    • आइस ट्विस्टर बॉक्स मिलता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि यह काफी आवाज करता है।
    01
  • Godrej 223 L 3 Star Double Door Refrigerator

    नैनोशील्ड तकनीक की खासियत के साथ मिल रहा गोदरेज ब्रांड का यह फ्रिज खाने पर कीटाणुओं को पनपने नहीं देता है, जिससे खाना लंबे समय तक राजा रह सकता है। ब्रांड द्वारा बताया गया है, कि इसमें खाने-पीने का सामान लगभग 30 दिन तक सही रह सकता है। 223 लीटर क्षमता वाला यह गोदरेज फ्रिज आपके 2-3 सदस्यों वाले परिवार के लिए सही विकल्प हो सकता है। फ्रिज के अंदर बेहतर कूलिंग बनी रहे और ठंडी हवा फ्लो भी अच्छे से चलता रहे, उसके लिए Cool Balance तकनीक दी गई है। अक्सर ठंडी हवा फैलती रहने की वजह से कुछ खाने की चीजों में अक्सर नमी आ जाती है, तो नमी की वजह से फल-सब्जी खराब ना हो जाएं उसके लिए मॉइस्चर (नमी) कंट्रोल करने की सुविधा दी है। AI खूबी वाला यह गोदरेज रेफ्रिजरेटर वातावरण को मापने के साथ-साथ दरवाजा कितनी बार और कितनी देर के लिए खुल रहा है उस पर भी निगरानी रखता है, जिसके हिसाब से फ्रिज के अंदर बेहतर कूलिंग बनी रहती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: RT EONVALOR 260C RCIF ST RH
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 63.6D x 60.7W x 141H सेंटीमीटर
    • रंग: स्टील रश
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 229 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: दाएं
    • कूलिंग का तरीका: कम्प्रेसर 

    खासियत

    • स्टोरेज जरूरत के हिसाब से 6 अलग-अलग कन्वर्टिबल मोड्स का प्रयोग कर सकते हैं
    • बिजली की बचत सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा कुशल इन्वर्टर तकनीक वाला कम्प्रेसर मिलता है
    • इसमें मिल रही AI की खूबी सामान के लोड को भी माप लेती है और उसी हिसाब से कूलिंग करता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को फ्रिज की बिल्ड क्वालिटी पसंद नहीं आई है, जिसके लिए उनका कहना है, कि फ्रिज के कुछ पार्ट्स उन्हें टूटे हुए मिले।
    02
  • Samsung 236 L, 3 Star, Frost Free Double Door Refrigerator

    सैमसंग ब्रांड के इस डबल डोर फ्रिज की बात की जाए, तो सबसे पहले यह फ्रिज अपने डिजिटल इन्वर्टर सुविधा के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से यह फ्रिज अन्य मॉडल्स के मुकबाले कम बिजली की खपत कर सकता है, क्योंकि फ्रिज घरों में पूरे दिन चलता है, तो इस सुविधा की वजह से बिजली की बचत हो सकती है। यह Samsung का Fridge ट्विन कूलिंग प्लस तकनीक देता है, जिसकी मदद से फ्रिज में उपयुक्त तापमान बना रहता है, जो कि नमी और कूलिंग का संतुलन बनाए रखने में मदद कर सकता है। अक्सर घरों में फ्रिज भरा रहता है और जो सामान निकालना होता है, वो दिखता नहीं है, ऐसे में इसमें एडजस्ट करने वाली शेल्फ दी है, जिसकी मदद से पीछे की तरफ रखा सामान आसानी से दिख जाता है। इसके अलावा अगर फ्रिज का डोर 2 मिनट से ज्यादा खुला रहे, तो डोर अलार्म बज जाता है, जिससे आप अगर गलती से दरवाजा खुला छोड़ जाए, तो भी सूचना मिल जाती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: RT28C3733S8/HL
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 63.7D x 55.5W x 154.5H सेंटीमीटर
    • रंग: सिल्वर
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 229 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: बाएं
    • कूलिंग का तरीका: कम्प्रेसर 

    खासियत

    • कार्बन फिल्टर लगा मिलता है, जो कि फ्रिज में बदबू पैदा ना हो उसको सुनिश्चित करता है
    • इसमें बर्फ ट्रे से निकालने के बाद आइस मेकर बॉक्स में गिर जाती है, जिससे इधर-उधर गिरती नहीं है और उसे फ्रिज से बाहर निकाल कर इस्तेमाल किया जा सकता है
    • स्टेबलाइजर मुक्त ऑपरेट होता है, तो वोल्टेज कम-ज्यादा होने से इसके प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ता है। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इसमें दिया गया वेजिटेबल बॉक्स थोड़ा छोटा है।
    03
  • Whirlpool 235 L 2 Star Frost Free inverter Double Door Refrigerator

    235 लीटर क्षमता वाले इस व्हर्लपूल फ्रिज को बिजली खपत के मामले में BEE द्वारा 2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। इसके फ्रीजर को आप -24 डिग्री सेल्सीयस के तापमान तक पहुंचा सकते हैं और फ्रीजर में बर्फ 85 मिनट तक के समय में जम जाती है। अक्सर फ्रिज घर के लिए उपयुक्त तो होता है, लेकिन शेल्फ एक के ऊपर एक होने की वजह से बड़े आकार वाले बर्तन जैसे बड़ा भगोना फिट नहीं हो पाता है, जिसके लिए इस व्हर्लपूल रेफ्रिजरेटर की शेल्फ को 6 अलग-अलग तरह से सुविधा अनुसार बदलाव किए जा सकते हैं। इस डबल डोर रेफ्रिजरेटर में एंटी ओडर एक्शन सुविधा भी मिलती है, जिसकी वजह से खाने की खुशबू फ्रिज के अंदर फैलती नहीं है। फ्रिज के दरवाजे वाले साइड में 4 रैक दी गई है, जिसमें भी छोटा-मोटा सामान फिट किया जा सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: NEO DF278 PRM RADIANT STEEL(2S)-TL
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 65.5D x 56.4W x 158.7H सेंटीमीटर
    • रंग: रेडिएंट स्टील
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 265 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: बाएं
    • कूलिंग का तरीका: कम्प्रेसर 

    खासियत

    • टफ ग्लास शेल्फ दी गई है
    • 40% तेजी से बोतल ठंडी हो जाती हैं
    • तापमान को नियंत्रित करने के लिए फ्रिज के अंदर नॉब दिया है
    • 99.9% बैक्टीरिया को पनपने से रोक सकता है
    • 15 दिन तक खाने की चीजें ताजा रह सकती हैं

    कमी

    • कुछ यूजर्स को शिकयत रही, कि इसका दरवाजा अच्छे से बंद नहीं हो रहा है। 
    04
  • LG 655 L Frost-Free Smart Inverter Double Door Side-By-Side Refrigerator

    भरोसेमंद ब्रांड एलजी का यह रेफ्रिजरेटर आपको 655 लीटर जितनी ज्यादा क्षमता में मिल रहा है, जिस वजह से यह बड़े परिवारों के लिए उपयुक्त विकल्प में से एक हो सकता है। फ्रीजर में फालतू बर्फ ना जमे उसके लिए ऑटो-डीफ्रॉस्ट खूबी दी गई है। इसके अलावा यह LG रेफ्रिजरेटर मल्टी एयर फ्लो सुविधा के साथ मिलता है, जो कि फ्रिज में बढ़िया कूलिंग बनाए रखने में मदद करता है। इस डाइड-बाय-साइड Refrigerator में स्मार्ट डायग्नोस सुविधा दी गई है, जिसका अर्थ है, कि अगर फ्रिज के किसी भी पार्ट में कोई दिक्कत आती है, तो स्वचालित रूप से फ्रिज पता लगा लेता है। इसमें मल्टी-डिजिटल सेंसर दिए जाते हैं, जो कि फ्रिज के अंदर और बाहर दोनों तापमान पर निगरानी रखता है। अगर फ्रूजन फूड को तेजी से जमाना है, तो उसके लिए इसमें एक्सप्रेस Freeze सुविधा दी है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: GL-B257HDSY
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 73.5D x 91.3W x 179H सेंटीमीटर
    • रंग: डेजल स्टील
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 270 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: दोनों तरफ
    • कूलिंग का तरीका: मल्टी एयर फ्लो 

    खासियत

    • फल-सब्जी और अन्य चीजों के लिए अलग से फ्रेश जोन मिल रहा है, जो इनके लिए अनुकूल तापमान बनाए रखता है, जिससे ये चीजें लंबे समय तक ताजा रह सकें।
    • स्मार्ट इन्वर्टर कम्प्रेसर मिलता है, जो कम बिजली खपत को सुनिश्चित करता है
    • फंक्शन डिसेबल करने के लिए चाइल्ड लॉक सुविधा
    • LED डिस्प्ले दी है

    कमी

    • कुछ यूजर्स के पास जो फ्रिज आया, उस पर उन्हें डेंट लगा हुआ मिला।
    05
  • Panasonic 400L 2 Star Double Door Bottom Mount Refrigerator

    जैसे की फ्रिज अलग-अलग क्षमता में मिलता है, वैसे ही पैनासोनिक ब्रांड का यह मॉडल आपको 400 लीटर की क्षमता में मिल रहा है। इसकी खासियत की बात करें, तो इसमें 5 मोड्स मिलते हैं, तो सुविधा अनुसार सेटिंग्स में बदलाव किए जा सकते हैं। इस फ्रिज में ताजा बना हुआ खाना 7 दिन के लिए आसानी से ताजा बना रह सकता है। इसके अलावा प्रो Chill Mode ड्रिंक्स वगरह को लंबे समय तक ताजा रखने में मददगार साबित हो सकता है। इस पैनासोनिक रेफ्रिजरेटर में AG क्लीन फिल्टर दिया है, जो 99.9% बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकने में मदद करता है। सब्जी-फल रखने के लिए बॉक्स जो मिलता है, वो 28 लीटर क्षमता का है। इसकी जम्बो फ्रेश कूलिंग और बेहतर एयरफ्लो की वजह से यह बढ़िया कूलिंग सुविधा देने के लिए सक्षम हो सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: NR- BK415BQKN
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 70D x 68.5W x 162.4H सेंटीमीटर
    • रंग: काला
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 280 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: दाएं
    • कूलिंग का तरीका: कम्प्रेसर 

    खासियत

    • फ्रीजर नीचे की तरफ है, तो खाने-पीने का सामान निकालने के लिए झुकना नहीं होगा
    • शानदार डिजाइन और फिनिश वाला फ्रिज
    • इन बिल्ड स्टेबलाइजर मिलता है, जो वोल्टेज कम-ज्यादा होने पर फ्रिज की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है
    • इन्वर्टर कम्प्रेसर 49% तक बिजली की बचत करने में मददगार होता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को फ्रिज का भाग इनता असरदार नहीं लगा। 
    06
  • IFB 241L 3 Star Frost Free Double Door Refrigerator

    आईएफबी ब्रांड का यह रेफ्रिजरेटर 241 लीटर क्षमता का है, जिसमें खाने का सामान रखने के लिए 177 लीटर और बर्फ रखने के लिए 64 लीटर की जगह मिलती है। इसकी जो ठंडी हवा है, तो चारों दिशाओं में फैल जाती है, जिसकी वजह से बढ़िया कूलिंग सुविधा दे सकता है और यह 3-4 सदस्यों वाले परिवार के लिए भी अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आईएफबी रेफ्रिजरेटर में ड्यूमिडिटी कंट्रोलर सुविधा मिल रही है, जिसकी वजह से ज्यादा कूलिंग होने के साथ फ्रिज में नमी की दिक्कत नहीं होती है। इस Double Door वाले Refrigerator में एंटी बैक्टीरियल गैस्केट सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से कीटाणु फ्रिज के अंदर पनपते नहीं हैं। यह डबल डोर रेफ्रिजरेटर 10 कन्वर्टिबल मोड्स के साथ मिल रहा है, जिससे फ्रीजर के तापमान को सुविधा अनुसार बदला जा सकता है। इसके अलावा दही, छाछ, दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स को रखने के लिए इस फ्रिज में अलग से जगह दी गई है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: IFBFF-2913DKSET
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 67D x 59.4W x 154H सेंटीमीटर
    • रंग: मेटल काला
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 262 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: दाएं
    • कूलिंग का तरीका: कम्प्रेसर 

    खासियत

    • सफेद LED लाइट
    • पावर सेवर मोड बिजली की कम खपत करने के लिए दिया है
    • बिजली जाने के बाद भी 10 घंटे तक कूलिंग बनी रहती है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को इस फ्रिज का कूलिंग प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं लगा।
    07
  • Samsung 653 L, 3 Star, Frost Free, Double Door Refrigerator

    सबसे ज्यादा बिकने वाला सैमसंग ब्रांड का यह रेफ्रिजरेटर 653 लीटर की क्षमता के साथ आता है, जो 5 या उससे अधिक लोगों के लिए उपयु्क्त हो सकता है। 5 इन 1 कन्वर्टिबल मोड वाला यह साइड बाय साइड फ्रिज को आप अपनी कूलिंग क्षमता के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। इस फ्रिज में डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर शामिल है, जो 50% तक कम बिजली की खपत करता है, साथ ही यह कम शोर और लंबे समय तक चलने वाला प्रदर्शन करता है। AI तकनीक के आधार पर यह साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर बिजली की खपत का अनुमान लगाता है। इस सैमसंग रेफ्रिजरेटर में दरवाजा अलार्म का फीचर भी मिलता है जिसका मतलब है कि यदि दरवाजा 2 मिनट से अधिक समय तक ठीक से बंद नहीं किया जाता है, तो डोर अलार्म बहुत तेज से आवाज में अलार्म बजाएगा। सैमसंग के इस साइड बाय साइड फ्रिज का आसान तरीके से इस्तेमाल करने के लिए एलईडी डिस्प्ले शामिल है। इसकी बॉडी को बनाने में उच्च गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जो लंबे समय तक उपयोग करने के लिए टिकाऊ और मजबूत है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: RS76CG8003S9HL
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 71.6D x 91.2W x 178H सेंटीमीटर
    • रंग: सिल्वर
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 547 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: दोनों तरफ 
    • कूलिंग का तरीका: कम्प्रेसर 

    खासियत

    • वाईफाई सुविधा
    • LED डिस्प्ले
    • दरवाजों पर लॉक सुविधा दी गई है
    • तेजी से कूलिंग करने के लिए पावर कूल और बर्फ जमाने के लिए पावर फ्रीज़ सुविधाएं मिलती हैं

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इस फ्रिज में आइसमेकर बॉक्स, आइस ट्रे बॉक्स और मिल्क ट्रे जैसे एक्सेसरीज साथ में नहीं मिली है।
    08
  • LG 272 L 3 Star Frost-Free Double Door Refrigerator

    अगर आप भी गर्मियों में सब्जियों और फलों को ताजा रखने के लिए रेफ्रिजरेटर लेना चाहते हैं, तो एलजी ब्रांड बेहतर विकल्प हो सकता है। ऑटो डीफ्रॉस्ट फंक्शन के साथ आने वाला यह डबल डोर फ्रिज बर्फ को जमने से रोकता है, जिससे रेफ्रिजरेटर साफ-सुथरा बना रहता है। इस डबल डोर रेफ्रिजरेटर में 275 लीटर की क्षमता है, जो 3 से 4 सदस्यों वाले परिवारों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है और इसमें 3 स्टार की एनर्जी रेटिंग शामिल है, जिससे यह कम बिजली खपत करते हुए, बेहतर प्रदर्षन करता है। ऑटो स्मार्ट कनेक्ट वाले डबल डोर Fridge को इन्वर्टर से कनेक्ट करके बेहतर कूलिंग मिलती है। इसका मल्टी एयर फ्लो फल और सब्जियों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखता है। विभिन्न कन्वर्टिबल मोड वाले इस डबल डोर रेफ्रिजरेटर को आप अपनी कूलिंग क्षमता के अनुसार चुन सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: GL-S312SPZX
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 63.7D x 55.5W x 168H सेंटीमीटर
    • रंग: सिल्वर
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 236 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: बाएं
    • कूलिंग का तरीका: कम्प्रेसर 

    खासियत

    • स्मार्ट डायग्नोस सुविधा
    • हाइजीन फ्रेश खूबी की वजह से खाना लंबे समय तक ताजा रहता है
    • एंटी रैट बाइट सुविधा फ्रिज को चूहों से सुरक्षित रखता है
    • यह ओवरहीट सुरक्षा के साथ मिलता है, जिससे यह जल्दी खराब ना हो और लंबे समय तक आपकी जरूरतों को पूरा कर सकें। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स को फ्रीजर में दिक्कत लगी, उनका कहना है, कि बर्फ अच्छे से जम नहीं रही है।
    09
  • Whirlpool 431 L 2 Star IntelliFresh Convertible Double Door Refrigerator

    बड़े परिवार के लिए उपयुक्त व्हर्लपूल ब्रांड का यह रेफ्रिजरेटर 431 लीटर कैपेसिटी का है, जिसमें आपको 5 कन्वर्टिबल मोड्स मिलते हैं, जिनकी मदद से फ्रीजर भी फ्रिज की तरह खाने के सामान रखने के लिए उपयोग में आता है। इसमें टच कंट्रोल करने वाला पैनल दिया है, जिसकी मदद से कूलिंग मोड्स और तापमान में सुविधा अनुसार बदलाव किए जा सकते हैं। इस व्हर्लपूल डबल डोर फ्रिज की बात करें, तो यह फ्रेश फ्लो टावर तकनीक की मदद से कूलिंग को पूरे फ्रिज में फैलाती है, जिससे 15 दिन तक खाने की चीजें खराब नहीं होती हैं। जैसे गर्मी के मौसम में फ्रिज में रखा खाने का सामान की भी खराब होने की सम्भावना ज्यादा हो जाती है, तो उसके लिए इसमें AI खासियत मिलती है, जो अपने सेंसर की मदद से बाहरी तापमान को ध्यान में रखते हुए बेहतर कूलिंग सुविधा देती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: IF INV CNV 480 ALPHA STEEL-Z, 2S
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 76.7D x 70W x 176H सेंटीमीटर
    • रंग: स्टील
    • औसत बिजली खपत: प्रति साल में 295 किलोवाट घंटे 
    • दरवाजा किस तरफ खुलता है: बाएं
    • कूलिंग का तरीका: कम्प्रेसर

    खासियत

    • स्टेबलाइजर के बिना काम करता है
    • ह्यूमिडिटी कंट्रोल करने की सुविधा
    • शेल्फ को स्टोरेज सुविधा अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है
    • दरवाजे पर 4 रैक मिलती है

    कमी

    • कुछ यूजर्स के फ्रिज पर उन्हें डेंट लगा हुआ मिला। 
    10

कौन-से ब्रांड में क्या खास फीचर्स मिलते हैं, जानें।

  • Samsung: सैमसंग ब्रांड के कुछ रेफ्रिजरेटर तो खासतौर पर आपको Wifi सुविधा के साथ मिलते हैं, जिन्हें आप स्मार्टफोन से जोड़कर नियंत्रित कर सकते हैं। इनमें आपको 5 इन 1 कन्वर्टिबल मोड्स मिलते हैं, जिनका प्रयोग करके फ्रीजर को भी फ्रिज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • LG: एलजी के डबल डोर फ्रिज में खास, मल्टीएयर फ्लो खूबी मिलती है, जिससे ठंडी हवा फ्रिज के चारों कोनो तक पहुंच जाती है। इसके अलावा इसके कुछ मॉडल्स में आपको डोर कूलिंग सुविधा भी मिलती है, जिसकी मदद से डोर रैक में रखी चीजें भी ताजा रहती हैं। 
  • Haier: जैसे कि फ्रिज के मुकाबले फ्रीजर हर घर में कम इस्तेमाल होता है, तो अगर डबल डोर फ्रिज में फ्रीजर नीचे हो तो ज्यादा सही रहता है, क्योंकि ऐसा होने से खाने-पीने का सामान निकालते वक्त झुकना नहीं पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हायर ब्रांड के रेफ्रिजरेटर आमतौर पर, फ्रीजर नीचे की तरफ देते हैं। 
  • Whirlpool: व्हर्लपूल के रेफ्रिजरेटर में खास इंटेलीफ्रेश कन्वर्टिबल तकनीक मिलती है, जो कि AI का प्रयोग करके स्टोरेज की जरूरतों को बेहतर तरह से पूरा करने में मददगार रहती है। इसकी मदद से फ्रीजर फ्रिज के तापमान पर पहुंच सकता है और उसमें भी आप फ्रिज की तरह खाने-पानी का सामान रख सकते हैं। 
  • Godrej: इनमें आपको नैनो शील्ड तकनीक दी जाती है, जो कि खाने के सामान को बैक्टीरिया-कीटाणुओं से सुरक्षित रखती है, जिसकी वजह से खाना 30 दिन तक ताजा बना रह सकता है। इसके अलावा गोदरेज फ्रिज में AI सुविधा भी मिल सकती है, जो कि सेंसर का प्रयोग करके वातावरण को नाप लेती है और उसी आधार पर फिर फ्रिज का तापमान एडजस्ट करने में मददगार होती है। 

ब्रांड के अलावा डबल डोर रेफ्रिजरेटर का कैसे करें चुनाव?

  • क्षमता: सबसे पहले जो देखा जाना चाहिए, वो फ्रिज की क्षमता ही है। आपको वहीं फ्रिज में पैसा खर्च करना चाहिए, जो आपके परिवार के सदस्यों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है और उसमें आपके घर आ रहे फल-सब्जी या फिर बचा हुआ खाना सब आसानी से फिट हो जाए। वैसे डबल डोर रेफ्रिजरेटर 223 Ltr से लेकर 655 Ltr क्षमता में मिल सकते हैं। 
  • ऊर्जा कुशलता: डबल डोर फ्रिज आपको 2 और 3 स्टार रेटिंग के साथ मिल जाएंगे, जो कि दर्शाता है, कि फ्रिज कितनी बिजली की खपत कर रहा है। आमतौर पर, 3 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज 2 स्टार के मु्कबाले बिजली की खपत को कम कर सकते हैं। 
  • कूलिंग तकनीक: हर ब्रांड के फ्रिज में अलग-अलग कूलिंग तकनीक का प्रयोग होता है, जो कि कूलिंग सुविधा प्रदान करता है। जैसे कि डायरेक्ट कूलिंग, डोर कूलिंग और मल्टी एयर फ्लो तकनीक आदि। 
  • फीचर्स: अब जो रेफ्रिजरेटर मार्केट में मिलते हैं, उनमें कई बढ़िया फीचर्स मिल जाते हैं, ऐसे में उनमें आपको ऑटो डीफ्रॉस्ट, कन्वर्टिबल मोड्स, इन्वर्टर तकनीक, AI सुविधा और सेंसर जैसे फीचर्स देखने चाहिए। अगर स्मार्ट फ्रिज चाहिए, तो उनमें Wi-Fi खूबी देखनी चाहिए, जिससे फ्रिज को फोन से नियंत्रित किया जा सकें।  

कितने लोगों के उपयोग के लिए बेहतर हो सकते हैं डबल डोर फ्रिज?

डबल डोर रेफ्रिजरेटर 3 प्रकार के होते हैं, एक तो साइड-बाय-साइड, दूसरा फ्रीजर ऊपर की तरफ और तीसरा फ्रीजर नीचे की तरफ। सही डबल डोर फ्रिज निर्धारित करने के लिए अपनी जरूरत और कितना खाने-पीने का सामान फ्रिज में स्टोर करना है। यहां आपको अलग-अलग क्षमता के डबल डोर रेफ्रिजरेटर के बारे में जानकारी दी गई है, जिसके आधार पर आप समझ पाएंगे कि कितने लोगों के लिए कौन-से डबल डोर फ्रिज बढ़िया रहेगा। आमतौर पर, डबल डोर रेफ्रिजरेटर 223 लीटर से लेकर 655 लीटर तक की क्षमता में मिल सकते हैं। इनमें से 223 लीटर, 236 लीटर, 272 लीटर और 241 लीटर फ्रिज 3-4 सदस्यों वाले परिवार के लिए सही हो सकता है। वहीं, 325 लीटर, 400 लीटर और 431 लीटर 5-6 लोगों के लिए और 655 Ltr तक की क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर 6 से ज्यादा सदस्यों वाले परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सक्षम हो सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कौन-से ब्रांड्स के डबल डोर रेफ्रिजरेटर मार्केट में उपलब्ध हैं?
    +
    डबल डोर रेफ्रिजरेटर के लिए आपको मार्केट में LG, सैमसंग, IFB, व्हर्लपूल, हायर और गोदरेज जैसे Brands मौजूद हैं, जिसके कई मॉडल्स आपको अलग-अलग क्षमता में मिल सकते हैं।
  • अपने लिए डबल डोर रेफ्रिजरेटर का सही ब्रांड्स कैसे चुनें?
    +
    दरअसल, Double Door Refrigerator के लिए भरोसेमंद ब्रांड्स चुनना चाहिए, जिसके लिए आपको यूजर्स के रिव्यू वगरह पर एक बार ध्यान देना चाहिए। उसके अलावा फ्रिज में मिल रहे फीचर्स और उस पर मिल रही वारंटी जैसी सुविधाओं पर भी ध्यान देना सही हो सकता है।
  • सैमसंग और एलजी, दोनों में कौन-सा ब्रांड डबल डोर फ्रिज के लिए बेहतर है?
    +
    सैमसंग और एलजी दोनों ही ब्रांड्स के डबल डोर फ्रिज बढ़िया होते हैं, लेकिन दोनों में अलग-अलग खूबी होती है, जिसके आधार पर आप दोनों में अंतर कर सकते हैं। जैसे कि एलजी अपनी बेहतर डीफ्रॉस्ट सुविधा और मल्टी एयर फ्लो कूलिंग तकनीक के लिए जाना जाता है। वहीं, सैमसंग के फ्रिज आपको वाईफाई खूबी के साथ भी मिल सकते हैं। वैसे ये अपने AI कन्वर्टिबल मोड्स के लिए यूजर्स द्वारा पसंद किए जाते हैं।
  • कौन-से ब्रांड्स के डबल डोर फ्रिज ज्यादा क्षमता में मिल सकते हैं?
    +
    अगर ज्यादा क्षमता यानि ज्यादा खाना स्टोर करने वाला Double Door Fridge के ब्रांड्स की तलाश कर रहे हैं, तो बता दें, सैमसंग, एलजी, हायर, पैनासोनिक और व्हर्लपूल जैसे ब्रांड्स आपकी इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं।