एयर कंडीशनर का चुनाव करना भी किसी झंझट से कम नहीं होता है, उनमें इतने फीचर्स होतें हैं कि इंसान कंफ्यूज हो जाता है कि उसके लिए उपयुक्त एसी कौन-सा होगा। अगर आप मीडियम साइज वारे कमरे को झटपट ठंडा करने के लिए बढ़िया एयर कंडीशनर खोज रहे हैं, तो 1.5 टन की क्षमता वाले टॉप रेटेड एसी बेस्ट रहेंगे। ये कई तरह की फास्ट कूलिंग तकनीक के साथ आत हैं, जिन्हें पूरी पावर का इस्तेमाल करके कमरे को ठंडा करने के लिए जाना जाता है। मार्केट में ऐसे तो कई ब्रांड के एसी मौजूद हैं, लेकिन जब टॉप रेटेड एसी ब्रांड्स की बात आता है, तो एलजी, लॉयड, वोल्टास जैसे नाम हमारे दिमाग में तुरंत आते हैं। इसके अलावा कैरियर और पैनासोनिक भी टॉप एसी ब्रांड्स में शुमार हैं, जिन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। ये सभी AC 1.5 टन की क्षमता वाले हैं, जो मध्यम आकार के कमरों को तेजी से ठंडा करने के लिए जाने जाते हैं। इनमें से कई AC में 5-स्टार एनर्जी रेटिंग है, जिससे बिजली की बचत होती है। इनमें इन्वर्टर कंप्रेसर, कॉपर कंडेंसर, मल्टीपल कन्वर्टिबल मोड्स, एंटी-डस्ट और एंटी-वायरल फिल्टर्स जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं। इन्ही सब विशेषताओं की वजह से इन एयर कंडीशनर को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और टॉप रेटिंग भी मिली हुई है। चलिए होम सॉल्यूशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत आने वाले इन एसी के बारे में जानते हैं।
मध्यम आकार के कमरे के लिए शीर्ष रेटेड एसी कौन से हैं?
मध्यम आकार के कमरों के लिए, 1.5 टन की क्षमता वाले एयर कंडीशनर सबसे अच्छे माने जाते हैं, खासकर जब तुरंत कूलिंग चाहिए हो। LG, Lloyd, Voltas, Hitachi, और Panasonic जैसे ब्रांड्स अपनी एडवांस सुविधाओं और तेज कूलिंग क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं। इन एसी में इन्वर्टर कंप्रेसर, कॉपर कंडेंसर, कई कन्वर्टिबल मोड्स, एंटी-डस्ट, और एंटी-वायरल फिल्टर्स जैसी आधुनिक सुविधाएं होती हैं, जो इन्हें प्रभावी और ऊर्जा कुशल बनाती हैं। इनके कई मॉडल्स 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आते हैं, जो बिजली की बचत में मदद करते हैं। ये सभी विशेषताएँ इन्हें मध्यम आकार के कमरों के लिए टॉप विकल्प बनाती हैं। अपनी इन्हीं खासियत, बिजली की कम खपत और तेज कूलिंग की वजह से इन एसी को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
फास्ट कूलिंग तकनीक
एलजी एसी में VIRAAT मोड है, जो कूलिंग क्षमता 116 परसेंट तक बढ़ा सकता है, जिससे 150-160 वर्ग फुट का कमरा तेजी से ठंडा होता है। लॉयड एसी इस काम के लिए टर्बो कूल तकनीक का उपयोग करता है। पैनासॉनिक एसी में तेज कूलिंग के लिए पावरफुल कूलिंग मोड दिया गया है। हिताची एसी Xpandable+ तकनीक से कमरे को 30 प्रतिशत तक तेजी से ठंडा कर सकता है। वहीं वोल्टास एसी में टर्बो फास्ट कूलिंग मोड है, जो कमरे को तुरंत ठंडा करने का काम करता है।