जून का महीना शुरू होते ही ना सिर्फ गर्मी का पारा बढ़ रहा है, बल्कि दिन-पर-दिन उमस का सामना भी करना पड़ रहा है। उमस से भरे इस मौसम में ना तो घर से बाहर चैन है और ना ही घर आकर राहत मिलती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो आप अपने लिए एक ऐसे एयर कूलर का जुगाड़ कर सकते हैं, जो आपको उमस में भी राहत का एहसास दे सके। जी हां, सिर्फ एसी ही नहीं, बल्कि कुछ एयर कूलर भी उसम वाले दिनों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। आज आपको यहां पर ऐसे ही एयर कूलर के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें उमस से निपटने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की इस सूची में आपको बजाज, क्रॉम्पटन, हैवल्स, सिंफनी और हैवल्स जैसे कुछ मशहूर ब्रांड के एयर कूलर देखने को मिलेंगे। इन सभी कंपनियों को उनकी गुणवत्ता, ग्राहक सहायता और विश्वसनीयता की वजह से पसंद किया जाता है। ऐसे में इस साल पड़ रही उमस भरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए इन्हीं के पर्सनल या फिर डेजर्ट एयर कूलर को आप घर, दुकान या ऑफिस में लगा सकते हैं।
एयर कूलर के प्रकार और उमस में उनकी प्रभावशीलता
उमस वाले दिनों से निपटने के लिए आपको बाजार में अलग-अलग प्रकार के एयर कूलर मिल सकते हैं। हालांकी, सभी एयर कूलर इतने प्रभावशील नहीं होते हैं, कि वो आपको उमस से राहत दे सकें। ऐसे में कुछ ही एयर कूलर ऐसे हैं, जो आपको उमस में प्रभावी साबित हो सकते हैं। इनमें सबसे पहले डेजर्ट एयर कूलर और फिर पर्सनल एयर कूलर का नाम आता है। ये दोनों ही प्रकार के एयर कूलर आपको काफी हद तक उमस से भरे दिनों में भी राहत का एहसास दे सकते हैं-
- डेजर्ट एयर कूलर- उमस से प्रभावी ढ़ंग से राहत पानी है, तो डेजर्ट एयर कूलर बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। इनकी क्षमता अधिक होती है और साथ ही इनमें मिलने वाला पंखा भी सामान्य कूलर के मुकाबले बड़ा होता है। इसी कारण, से डेजर्ट एयर कूलर ना सिर्फ ज्यादा बड़े टैंक के साथ ठंडक को लंबे समय तक बनाए रखते हैं, बल्कि हवा को भी तेजी से व दूर तक फेंकने में सक्षम होते हैं। इनमें बेहद शक्तिशाली मोटर लगी होती है, जो हवा के विक्षेपण को और भी बेहतर बनाती है। अक्सर डेजर्ट एयर कूलर बड़े और खुले स्थानों के लिए उपयोगी माने जाते हैं, क्योंकि इनकी क्षमता सामान्य कूलर के मुकाबले कई गुना अधिक होती है। ऐसे में उमस से राहत पाने के लिए आप डेजर्ट एयर कूलर को घर के लिविंग रूम, हॉल, छत या फिर गार्डन में लगा सकते हैं।
- पर्सनल एयर कूलर- डेजर्ट एयर कूलर के मुकाबले कम क्षमता और छोटे पंखे के साथ आने वाले कूलर पर्सनल एयर कूलर कहलाते हैं। इन्हें घर के कमरों, छोटे लिविंग रूम, दुकान या फिर ऑफिस में इस्तेमाल किया जा सकता है। अक्सर इस तरह के एयर कूलर एक मीडियम टैंक क्षमता और पंखे के साथ आते हैं, जिनके जरिए आप मध्यम स्थानों को ठंडा कर सकते हैं। बजाज, सिंफनी और हैवल्स जैसे ब्रांड के पास इनकी एक बड़ी रेंज मौजूद है। इनमें अक्सर कॉपर मोटर लगी होती है, जो कूलर को जैमिंग की समस्या से बचाती है। पर्सनल रूम कूलर आपको कुछ हद तक उमस से राहत दे सकते हैं। इनके कुछ मॉडल्स में आपको आइस चैंबर भी मिल जाता है, जिसमें अलग से बर्फ डालकर आप अधिक गर्म मौसम में ज्यादा ठंडी हवा का एहसास ले सकते हैं।