गर्मियों के मौसम में हर कमरे में एसी की जरूरत पड़ती है, लेकिन जब हम बेडरूम के लिए एसी लेने जाते हैं तो सबसे पहला सवाल यही होता है कि किस साइज का एसी बेडरूम के लिए सही होगा? जाहिर है मार्केट में 1 टन, 1.4 टन, 1.5 टन और 2 टन के एसी उपलब्ध है, लेकिन इनमें से बेडरूम के लिए कितने टन का एसी लेना सही होगा? इसका चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि अगर आप अपने बेडरूम के हिसाब से सही टन के हाउस ऑफ एप्लाइंसेस एसी को नहीं चुनते हैं, तो पैसा बर्बाद हो सकता है। मान लीजिए आपका बेडरूम छोटा है और अपने 2 टन का एसी ले लिया, तो वह तेजी कूलिंग करके बंद हो जाएगा और आपको बार-बार एसी ऑन करना पड़ेगा। वहीं अगर आपका बेडरूम बड़ा है और आपने 1 टन का एसी ले लिया, तो वह आपके कमरे को तेज कूलिंग नहीं दे पाएगा। इसलिए एसी चुनते समय अपने बेडरूम के साइज अनुसार एसी चुनना बहुत जरूरी होता है। तो आइए विकल्पों के माध्यम से समझते है कि बेडरूम के लिए किस साइज का एसी सही रहता है?
कमरे में जरूरत से बड़ा एसी लगाने के नुकसान
क्या आपको भी यही लगता है कि बेडरूम में बड़ा एसी लगाने से कमरा ज्यादा ठंडा होगा? इसी चक्कर में काफी लोग छोटे बेडरूम के लिए भी बड़ा एसी खरीद लेते हैं, लेकिन क्या यह सही है? बिल्कुल भी नहीं, जरूरत से बड़ा एसी लगाने से आपको काफी नुकसान हो सकते हैं। जैसे - बिजली बहुत बर्बाद होती है, पैसा बर्बाद होता है और असुविधा भी होती है। देखिए अगर आप छोटे कमरे के लिए बड़ा टन वाला एसी चुनते हैं, तो यह एसी कमरे से नमी को हटाने में सक्षम नहीं होता है। इससे हर समय कमरे में चिपचिपाहट और घुटन लगती है, जिससे आपको ठीक तरह से नींद नहीं आएगी और आपको स्किन से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। वहीं अगर आप जरूरत से बड़ा एसी चुनते हैं, तो यह कमरे को जल्दी ठंडा करके बंद हो जाता है। इससे आपको बार-बार एसी को ऑन करने की जरूरत पड़ती है, जिससे कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। वहीं ज्यादा लोड पड़ने पर एसी की सर्विसिंग भी बार-बार और जल्दी करवानी पड़ सकती है, जिसमें आपका पैसा बर्बाद हो सकता है। इसके अलावा एसी खरीदने का पैसा और बढ़ता बिजली बिल भी एक टेंशन है। देखिए ज्यादा टन वाला एसी थोड़ा महंगा होता है, जो आपका कमरा छोटा है तो बड़े एसी पर पैसा बर्बाद करने से कोई फायदा नहीं है। वहीं ज्यादा टन का एसी कमरे को ठंडा करने में ज्यादा ऊर्जा खपत करता है। ऐसे में बिजली की खपत ज्यादा होती है और आपका बिजली बिल बढ़ सकता है।
क्या छोटे बेडरूम में 1 टन का एसी लगाना सही है?
हम जब भी एसी खरीदने जाते हैं, तो ज्यादातर दुकानदार छोटे कमरों के लिए 1 टन का एसी लेने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या वाकई 1 टन का एसी छोटे बेडरूम के लिए सही विकल्प है? तो इसका जवाब हां है, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आपके कमरे का साइज क्या है? मान लीजिए आपका बेडरूम 120 बाय 130 स्क्वायर फीट का है, तो इस साइज के बेडरूम के लिए 1 टन का एसी एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। लेकिन कुछ ऐसे फैक्टर भी हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है। देखिए आपका कमरा भले 120 बाय 130 स्क्वायर फीट का है जिसके लिए 1 टन का एसी उपयुक्त माना जाता है। लेकिन अगर आपके कमरे में सीधी धूप आती है, तो 1 टन का एसी आपके छोटे बेडरूम के लिए सही नहीं है, क्योंकि दिनभर धूप पड़ने के कारण बहुत गर्म हो जाता है, जिसे ठंडा करने के लिए 1 टन एसी पर ज्यादा लोड पड़ता है। वहीं अगर आपके कमरे में परदे लगे हैं और कमरे की दीवारें मोटी हैं तो 1 टन का एसी आपके छोटे कमरे के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसके अलावा उस छोटे कमरे में रहने वाले लोगों की संख्य ज्यादा है, तो 1 टन का एसी तेज ठंडक देने में सक्षम नहीं होता है। ऐसे में अगर आपका कमरा 120 बाय 130 स्क्वायर फीट का है, आपके कमरे की दीवारें मोटी है, परदे लगे हैं और कमरे में सीधी धूप नहीं पड़ती है तो 1 टन का एसी लगाना सही होगा। लेकिन अगर आपके बेडरूम में इसका बिल्कुल उल्टा है, तो आपको 1 टन से ज्यादा क्षमता वाला एसी लगाना चाहिए।
बेडरूम के लिए एसी साइज चुनते समय ध्यान देने योग्य बातें
एसी खरीदने से पहने हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम एक सही एसी का चुनाव कर सकें। जैसे सबसे पहले हमें अगर बेडरूम के लिए एसी लेना है, तो कमरे का आकार पता होना चाहिए। मान लीजिए आपका कमरा 100 से 130 स्क्वायर फीट का है, तो 1 टन का एसी लेना सही विकल्प हो सकता है। वहीं अगर 130 से 180 वर्ग फीट का कमरा है, तो 1.5 टन का एसी चुन सकते हैं और अगर 180 स्क्वायर फीट से ज्यादा बड़ा कमरा है, तो 2 टन का एसी लेना सही विकल्प हो सकता है। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके कमरे में सीधी धूप पड़ती है या नहीं। मान लीजिए आपके कमरे में सीधी धूप आती है जिससे कमरा बहुत गर्म रहता है, तो ऐसे में आपके लिए अधिक टन क्षमता वाला एसी बेहतर हो सकता है। लेकिन अगर कमरे की दीवार मोटी है और कमरे में सीधी धूप नहीं पड़ती है, तो आप केवल रूम के साइज अनुसार एसी का चयन कर सकते हैं। कभी-कभी कमरे में मौजूद उपकरण और ज्यादा लोगों के कारण भी गर्मी बढ़ सकती है। जैसे आपके कमरे के साइज 130 से 180 स्क्वायर फीट है, जिसके लिए 1.5 टन का एसी उपयुक्त माना जाता है, लेकिन अगर कमरे में टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, इन्वर्टर जैसी चीजें हैं या फिर कमरे से 3 से ज्यादा लोग हैं, तो ऐसे में 1.5 टन का एसी भी ठीक तरह से काम नहीं करता है। इसके अलावा एसी का चुनाव करते हैं समय आपको इन्वर्टर तकनीक और एनर्जी एफिशिएंसी जैसी चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए।
एसी साइज चुनते समय लोग आमतौर पर क्या गलतियां करते हैं?
कुछ लोग एसी खरीदते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे उन्हें बाद में काफी नुकसान होता है। जैसे कुछ लोग केवल एसी की टन क्षमता देखते हैं और उसी अनुसार एसी को खरीद लेते हैं, क्योंकि उनको ऐसा लगता है कि जरूरत से ज्यादा टन वाला एसी ज्यादा ठंडक देता है। इसके अलावा कुछ लोग कमरे के साइज नजरअंदाज करने के साथ-साथ कमरे में आने वाली धूप और वेंटिलेशन को भी इग्नोर करते हैं। कुछ लोगों को इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर में अंतर समझ नहीं आता है और सस्ता ऐसी खरीदने के चक्कर में वह नॉन-इन्वर्टर एसी चुन लेते हैं, जो बाद में उन्हें बिजली बिल के माध्यम से महंगा पड़ता है। वहीं कुछ लोग एसी पर मौजूद एनर्जी स्टार रेटिंग को भी नजरअंदाज कर देते हैं, जो हमें यह बताता है कि एसी बिजली की खपत कम करेगा या ज्यादा। कुछ तो इस प्रकार की गलतियां भी करते हैं कि वह बहुत गर्म इलाके में रहते हैं, लेकिन सस्ता एसी खरीदने के चक्कक में 1 टन एसी चुन लेते हैं और 1 टन एसी अधिक गर्म इलाके वाले क्षेत्र में प्रयाप्त कूलिंग नहीं दे पाता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।