एक रेफ्रिजरेटर न सिर्फ स्टोरेज के काम आता है, लेकिन बर्फ जमाना भी इसका एक जरूरी काम होता है। मार्केट में वैसे तो आपको कई तरह के रेरेफ्रिजरेटररेटर के विकल्प देखने को मिल जाएंगे, लेकिन कई ऐसे भी मॉडल्स हैं जिनकी तमाम खासियतों में से एक है जल्दी बर्फ जमाने की क्षमता। जी हां! तेज बर्फ जमाना Refrigerators की एक ऐसी सुविधा है जो आइसमेकर पर ठंडी हवा प्रवाहित करने के लिए पंखा चलाकर या फ्रीजर का तापमान कम करके अस्थायी रूप से बर्फ का उत्पादन बढ़ा देती है। इससे मेहमानों के आने या बर्फ के डिब्बे को भरने जैसी परिस्थितियों में जल्दी से बड़ी मात्रा में बर्फ बनाने में मदद मिलती है। इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ विकल्प जो इस सुविधा से लैस होंगे। आपको सिंगल, डबल और साइड-बाय-साइड वाले मॉडल्स में यह सुविधा देखने को मिल सकती है। अलग-अलग क्षमता वाले ये रेफ्रिजरेटर आपके लिए काफी अच्छी पसंद साबित हो सकते हैं।
घर के ऐसे ही कई अन्य उपकरणों की जानकारी मिलेगी हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर