भारतीय खाने को तैयार करते वक्त ज्यादा तेल और मसालों का इस्तेमाल होता है, जिस कारण से रसोई के अंदर धुंआ हो जाता है और अब तो वैसे भी ज्यादातर घरों में ऑपन किचन देखने को मिलने लगी है, और इसके चलते पूरा घर धुंए और खाने की महक से भर जाता है। ऐसे में ज्यादा सक्शन पावर के साथ आने वाली Kitchen Chimney इस समस्या का एक बढ़िया समाधान बनकर सामने आई हैं। ये अपनी सक्शन खासियत के चलते खाना बनाते वक्त होने वाले स्मोक और गंध को निकाल देती हैं। वहीं धुएं को प्रभावी ढंग से खींचने के लिए चिमनी का साइज स्टोव के बराबर या उससे बड़ा होना चाहिए। 1000 m³/hr से ज्यादा सक्शन पावर के साथ आने वाली चिमनी आपकी रसोई को धुंआ-मुक्त कर सकती हैं। ऐसे में हम आपके लिए यहां पर Glen, Elica, फैबर, क्रॉम्पटन और INALSA कंपनी की शानदार चिमनियां लेकर आए हैं।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर जा सकते हैं।