आज के समय में हर घर के लिए बिजली की बचत करने वाले रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता होती है। खासतौर पर ऐसी जगहों पर जहां वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है, वहां एक ऐसा फ्रिज चुनना बेहद जरूरी हो जाता है, जो स्टेबलाइजर के बिना भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां आपको स्टेबलाइजर के बिना काम करने वाले 5 बढ़िया डबल डोर रेफ्रिजरेटर की सूची दी गई है। आज के समय में स्टेबलाइजर के बिना काम करने वाले डबल डोर फ्रिज की डिमांड लगातार बढ़ रही है क्योंकि ये 220V से लेकर 240V तक की वोल्टेज रेंज में काम कर सकते हैं, जिससे अलग से स्टेबलाइजर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। इससे न केवल बिजली की बचत होती है बल्कि रखरखाव की समस्या भी खत्म हो जाती है।
रेफ्रिजरेटर के अलावा, वॉशिंग मशीन, वॉटर प्यूरीफायर और अन्य उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर क्लिक करें।
यहां आपको स्टेबलाइजर के बिना काम करने वाले 5 प्रमुख फ्रिज के विकल्प दिए गए हैं।