क्या आप गर्मी के महीने में एक एयर कूलर लेने का सोच रहें है जो इस गर्मी के मौसम में ठंडी हवा प्रदान कर सके। ऐसे में हम लेकर आऐ है, एयर कूलर के बेहतरीन विकल्प। ये एयर कूलर बड़े वॉटर टैंक क्षमता के साथ आते हैं, जिनमे एक बार पानी भरने पर वो 3 से 4 दिन तक आराम से चल जाता हैं और गर्मी के मौसम में ठंडी हवा देने का काम करता है। ये एयर कूलर लम्बी दूरी तक हवा दे सकते हैं, जिससे कमरे में बैठा हर इंसान को एक सामान हवा मिलती रहती है। इनके हनीकॉम्ब पैड्स तीनों तरफ से आने वाली हवा को साफ़ करके अंदर ठंडी हवा बनाए रखते हैं और स्पीड को नियंत्रित करने के लिए इसमें नोब दिया होता है, जिसमे लो, मध्यम और हाई स्पीड को अपनी जरुरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। हाउस ऑफ एप्लायंस का अहम विकल्प बन चुके इन एयर कूलर पर चलिए नजर डाल लेते हैं।
किस प्रकार का एयर कूलर देता है ज्यादा ठंडक?
एयर कूलर को चुनने से पहले कुछ खास बातों पर ध्यान देना ज़रूरी होता है, जिससे आप एक ही बार में बेहतर प्रोडक्ट का चयन कर पाऐं।
- डेज़र्ट कूलर - ये एयर कूलर सबसे ज्यादा ठंडक देता है क्योंकि इसकी वाटर टैंक क्षमता ज्यादा होती है और यह बड़े कमरे या हॉल के लिए उपयुक्त होता है
- हनीकॉम्ब कूलिंग पैड - हनीकॉम्ब कूलिंग पैड वाले कूलर ज्यादा बेहतर ठंडक देते हैं क्योंकि इनकी मोटी जाली पानी को लंबे समय तक शोक कर रखती और नमी को बनाए रखते हैं।
- एयर थ्रो कैपेसिटी - लम्बा एयर थ्रो देने वाले कूलर तेज़ और दूर तक ठंडी हवा पहुंचाता है, जिससे कमरे के हर कोने में एक समान हवा जाती रहती है।
- आइस चैंबर - आइस चैंबर वाले कूलर में बर्फ डालने से हवा और ज्यादा ठंडी हो जाती है और इससे अधिक तापमान बढ़ने के समय भी आप आराम की नींद सो पाते हैं।
- बड़ा वाटर टैंक - बड़े वॉटर टैंक के साथ लंबे एक बार पानी भरने पर कई दिनों तक बार-बार पानी भरने की जरुरत नही पड़ती है।
मई की गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कूलर लेते वक्त कौन-सी बातों को ध्यान में रखना चाहिेए ?
एयर कूलर खरीदते समय कुछ बातों का जरुर से ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप एक बेहतर और किफायती कूलर का चयन कर पाऐं।
- कूलर का प्रकार – डेज़र्ट कूलर बड़े कमरे और अधिक गर्मी वाले इलाकों के लिए सही होता है, जबकि पर्सनल कूलर छोटे कमरों के लिए बेहतर रहते हैं।
- वाटर टैंक की क्षमता – बड़ी टैंक क्षमता वाले कूलर लंबे समय तक कूलिंग देता है, और उनमें बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं होती।
- कूलिंग पैड की गुणवत्ता – हनीकॉम्ब पैड वाले कूलर ज्यादा असरदार और टिकाऊ होते हैं, जबकि वुडवूल पैड सस्ते लेकिन कम टिकाऊ होते हैं।
- एयर थ्रो और फैन स्पीड – ज्यादा क्यूबिक फीट प्रति मिनट हवा देने वाले कूलर हवा को दूर तक पहुंचा सकता है और कमरे में एक समान हवा देते हैं।
- बिजली की खपत – ब्रांडेड कूलर कम बिजली खर्च में बेहतर ठंडक देते हैं और वह इन्वर्टर पर भी आराम से काम कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े :-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।